Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 211

केदारनाथ बद्रीनाथ कपाट खुलने से पहले बुकिंग तेज

0
देहरादून उत्तराखंड चार धाम यात्रा मई महीने में शुरू होने जा रही है यात्रा को लेकर बाबा केदारनाथ धाम बद्रीनाथ धाम गंगोत्री धाम यमनोत्री धाम में अगले महीने कपाट खोले जाने को लेकर यात्री ऑनलाइन बुकिंग शुरू

देहरादून उत्तराखंड चार धाम यात्रा मई महीने में शुरू होने जा रही है यात्रा को लेकर बाबा केदारनाथ धाम बद्रीनाथ धाम गंगोत्री धाम यमनोत्री धाम में अगले महीने कपाट खोले जाने को लेकर यात्री ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर चुके है उत्तराखंड सरकार का प्रयास है चार धाम यात्रा में श्रदालु आस्था के संगम में नए उत्साह के साथ उत्तराखंड आए चार धाम यात्रा को लेकर मंदिर समिति 25 अप्रैल को धार्मिक परंपराओं के अनुसार नरेंद्रनगर में महारानी माला राजलक्ष्मी शाह और सुहागिनों की ओर से तिल का तेल पिरोकर पवित्र गाडूघड़ा में डाला जाएगा। उसी दिन डिमरी पुजारी गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का शुभारंभ भी करेंगे।

चार धाम यात्रा कपाट कब खोले जायेगे भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के उपयोग में लाया जाने वाला तिल का तेल 25 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार में पिरोया जाएगा और यह तेल गाड़ू घड़ा में डाला जाएगा। इसी के साथ गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा नरेंद्रनगर राजदरबार से रवाना होगी और शाम को ऋषिकेश पहुंच जाएगी। इसके बाद 12 मई को सुबह छह बजे बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा में कपाट खोले जाने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाब केदारनाथ धाम आ सकते है चार धाम यात्रा में मोदी का विशेष लगाव उत्तराखंड से रहा है बाबा केदारनाथ धाम में अपने युवा जीवन के कई वर्षो की तपस्या वो कर चुके है बाबा केदारनाथ धाम अप्रेल महीने के अंत तक यात्रा की सभी तैयारी पूरी होनी है बर्फ अधिक होने के चलते केदारनाथ धाम में इन दिनों बर्फ को हटाकर रास्ता बनाया जा रहा है पिछले दिनों एक बड़ा हिस्सा टूटकर यात्रा मार्ग पर आ गया था।

मोदी हुड़का नाद से उद्घोष हैट्रिक की केमिस्ट्री में धामी

0
कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर, सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां पर भी लोग कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्री विशाल की चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।

लोकसभा चुनाव Loksabha election 2024 Modi Hudka Naad Rishikesh Bjp Loksabha Election उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में पहुंचे तो मोदी मोदी के नारों से पंडाल गूंज गया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को डमरू हुड़का प्रतीक के रूप में सौपा तो मंच पर मोदी ने डमरू हुड़का नाद बजाकर लोगो को आकर्षित किया मोदी की रैली में हर तरफ लोगो का हुजूम नज़र आया मंच से मोदी ने गढ़वाली भाषा में अपना वक्तवय शुरू किया कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर, सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां पर भी लोग कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्री विशाल की चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।

मंच से मोदी ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा जनता के बीच बोलकर उनको फिर से मतदान किये जाने का ऋषिकेश की नगरी से उद्घोष किया प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे और देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरण में हूं। डमरू हुड़का नाद बजाकर प्रधानमंत्री मोदी ने देवी देवताओं का आह्वान करते हुए कहा आज मेरा सौभग्य है जनता रूपी मतदाता को देवभूमि में आह्वाहन करने का मौका मिल रहा है।

पीएम मंच पर पहुंचे तो भाजपा के तीनों प्रत्याशियों ने पीएम को प्रतिक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने पीएम को चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच पर डमरू हुड़का नाद बजाया।

मोदी वार हैट्रिक को उत्तराखंड तैयार

0
मोदी वार हैट्रिक को उत्तराखंड तैयार


ऋषिकेश लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य के पांच कमल हैट्रिक के लिए दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टिहरी और पौड़ी गढ़वाल पर विजय संकल्प के लिए देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश आईडीपीएल खेल मैदान में चुनावी जनसभा के माध्यम से दोनों सीट पर फोकस करते देखे गए दोनों सीट पर बीजेपी को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पढ़ रही है ऐसे में अब मोदी सभा बीजेपी के लिए एक बड़ा फायदे वाला आधार बनती नज़र आ रही

उत्तराखंड में मोदी हैट्रिक लोकसभा चुनाव में बरक़रार रखे जाने को उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छोटी बड़ी करीब 80 जनसभा प्रदेश में कर चुके है रात दिन मेहनत कर रहे धामी हर लोकसभा में अधिक समय देकर हैट्रिक प्रयास में जुटे हुए है पांच लाख से अधिक जीत का लक्ष्य रखने के साथ साथ मोदी को हैट्रिक जीत से प्रधानमंत्री बनाये जाने को उनकी कोशिश जारी है जनता के बीच विकास योजनाए और कड़क कानून जिसमे नक़ल विरोधी,UCC जैसे बड़े कानून बनाकर उत्तराखंड सरकार जनता के दिलो पर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाती हुई नज़र आई है ऐसे में अब 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदाता वोट करेगा जिसका नतीजा चार जून को आएगा

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में पांच सीट पर जीत हैट्रिक के लिए मोदी की दूसरी रैली ऋषिकेश में अलग अंदाज में नज़र आई है मोदी करंट के साथ दोनों सीट पौड़ी टिहरी पर बीजेपी को मोदी वार हैट्रिक को उत्तराखंड तैयार के रूप में देखा जा रहा है अगर राजनैतिक नजरिये से देखा जाएं मोदी के नाम पर राज्य में नए मतदाता से लेकर युवा वर्ग अच्छा खासा प्रभवित नज़र आ रहा है

OPS: पुरानी पेंशन आंदोलन जारी रखेंगे 85 लाख कर्मचारी

0
old-pension-scheme-government-employees

लोकसभा चुनाव में ‘पुरानी पेंशन बहाली’ को लेकर एक बार फिर से कर्मचारी संगठन एक्टिव मोड में आ गए हैं। केंद्रीय कर्मचारी संगठनों का कहना है कि 85 लाख केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के कर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का कहना है, सरकार को एनपीएस खत्म करना ही होगा। कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में ‘पुरानी पेंशन बहाली’ के मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

पार्टी ने एनएमओपीएस को आश्वासन दिया था कि ओपीएस को घोषणा पत्र में जगह मिलेगी। अब इस संघर्ष को और ज्यादा तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। लंबे समय से गारंटीकृत पेंशन सिस्टम के लिए आंदोलन कर रहे नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल ने कहा, नाम कुछ भी रखो, कर्मियों को गारंटीकृत पेंशन सिस्टम चाहिए। एनपीएस को ओपीएस में बदला जा सकता है। केंद्र सरकार, एनपीएस को स्क्रैप करे तो ठीक, नहीं तो ओपीएस में बदल दे।

गत वर्ष दिल्ली के रामलीला मैदान में ओपीएस को लेकर बड़ी रैली करने वाले विजय कुमार बंधु कहते हैं, खुद अनेक कांग्रेसी नेताओं को यह भरोसा नहीं था कि पार्टी के घोषणा पत्र में ओपीएस को जगह नहीं मिलेगी। अधिकांश नेता यह मानकर चल रहे थे कि कांग्रेस पार्टी, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा घोषणा पत्र में शामिल करेगी। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक यह बात पहुंचाई गई है कि ओपीएस को घोषणा पत्र में शामिल न करना, इसका पार्टी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बंधु ने ओपीएस के लिए आंदोलन करने वाले सभी कर्मियों से कहा है कि वे निराश न हों। कई कर्मचारी सोच रहे हैं कि अब आंदोलन की दिशा क्या होगी। ऐसे सभी सवालों का एक ही जवाब है कि आंदोलन जारी रहेगा। इस राह में कितने अवरोध आएंगे, कर्मियों को विचलित नहीं होना है। ओपीएस बहाली, कर्मियों का संकल्प है।

केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर रिपोर्ट देने के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में जो कमेटी गठित कर रखी है, उसकी बैठक में हमने दो बार हिस्सा लिया है। कमेटी के समक्ष, प्रभावी तरीके से कर्मियों की मांग रखी गई है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी यही कहा गया है कि अभी कमेटी की रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए। बतौर डॉ. पटेल, कर्मियों को हर सूरत में गारंटीकृत पेंशन सिस्टम चाहिए। अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ (एआईडीईएफ) के महासचिव सी. श्रीकुमार ने कहा, ‘पुरानी पेंशन’ बहाल न करना, भाजपा के लिए सियासी जोखिम का सबब बन सकता है। लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन लागू नहीं होती है, तो भाजपा को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ओपीएस पर राष्ट्रीय हड़ताल वापस ली गई है, उसे रद्द नहीं किया गया है। सरकार ने रिपोर्ट आने तक इंतजार करने के लिए कहा है। कर्मियों के पक्ष में रिपोर्ट नहीं आती है, तो संघर्ष होगा।

एनकाउंटर में हत्यारा ढेर देवभूमि अपराध मुक्त मुहीम में जुटी पुलिस

0
एनकाउंटर में हत्यारा ढेर देवभूमि अपराध मुक्त मुहीम में जुटी पुलिस

देहरादून बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे को ठिकाने लगाने वाली टीम में उत्तराखंड पुलिस का एनकाउंटर करने वाला आर बी चमोला टीम के सर मुठभेड़ में हत्यारे को मार गिराने का मौका हाथ लगा है मंगलवार को आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल भगवानपुर क्षेत्र स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया था जिसके बाद दोपहर में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कैसे बाबा तरसेम सिंह के हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस ने हरिद्वार में एक आरोपी को मार गिराया।

नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के बाद मंगलवार को आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल भगवानपुर क्षेत्र स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उत्तराखंड में एक बार फिर अपराध का बड़ा फीडबैक पुलिस को उधम सिंह नगर से मिलता नज़र आ रहा है आतंकवाद के रूप में कभी तराई का गदरपुर बाजपुर सुर्खियों में रहा है सिख कई लोगो की भूमिका पुराने मामलो को हमेशा पुलिस रिकॉर्ड में आज भी दर्ज है नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह मर्डर केस में पुलिस अभी कई एंगल से जांच कर रही है बाजपुर से पकड़े गए हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी के तार भी खंगाले जा रहे है।

मुख्यमंत्री धामी का कड़क सन्देश बाबा तरसेम का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में ढेर

0

देहरादून मुख्यमंत्री धामी की सख्ती और अपराध मुक्त उत्तराखण्ड का संकल्प, हरिद्वार में मुठभेड़ में मारा गया बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा उत्तराखंड में धामी की कड़क कार्यशैली के चलते लम्बे समय बाद उत्तराखंड में रणवीर एनकाउंटर के बाद हरिद्वार में बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा प्रमुख के हत्यारे को मार गिराया है अपराध मुक्त उत्तराखंड को लेकर मामले में अभी तक मीडिया में सुर्खिया बना मामला चल रहा था

मामले पर मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू मारा गया, जबकि उसका साथी भाग गया। उन्होंने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी। उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने पर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी।

मुख्यमंत्री ने दिए थे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश, घटना के तुरंत बाद नानकमत्ता गए थे सीएम धामी, शुरू से ही सख्ती के अंदाज में थे सीएम पुलिस ने बाबा तरसेम की हत्या करने वाले एक बदमाश को एनकाउंटर में मारने के बाद यही संदेश दिया है। सीएम धामी बाबा तरसेम की हत्या के बाद से ही सख्त लहजे में थे ।

बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख थे, जिन्होने नानकमत्ता क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई काम किये थे। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता डेरे में पहुचे और बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर को देखकर भावुक हो गए और उनकी आंखे नम हो गयी थी। मीडिया से बात करते करते हुए उन्होंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने शूटरों की धरपकड़ को दिन रात एक कर दिया और एक बदमाश अमरजीत सिंह मुठभेड़ में मारा गया।

गौरतलब है कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था। मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खुद श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा गए थे।

हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को तलाशने में जुटी थी। कुछ दिन पूर्व ही इस घटना में शामिल साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, सोमवार देर रात हरिद्वार पुलिस व एसटीएफ ने पुख्ता सूचना के आधार पर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हरिद्वार क्षेत्र में हुए एक एनकाउंटर में मार गिराया।

एसटीएफ का कहना है कि अमरजीत सिंह नाम का ये बदमाश श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था।

15 साल के बाद उत्तराखंड पुलिस रिकॉर्ड में बड़ा बूस्टर हाथ लगा है उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से अपराध करने के लिए देवभूमि आने वाले अपराधी उत्तराखंड पुलिस के खौफ से अब आसानी से राज्य में अपराध करने में सोचेगें देवभूमि की मित्र पुलिस को अभी तक अपराधी हलके में लेते थे लेकिन हरिद्वार में पुलिस एनकाउंटर में ढेर किये गए हत्यारे के बाद उत्तराखंड पुलिस का सन्देश दूर तक नज़र आएगा

डीजीपी अभिनव कुमार के खाते में चुनौती को अपने हाथ में लिया था जिसका नतीजा बेहतर कोडिनेशन के रूप में समाने आया है उत्तराखंड में 15 साल बाद कोई पुलिस अफसर ऐसा कदम उठाये जाने की हिम्मत कर सका है फिलहाल मुख्यमंत्री धामी इस हत्या कांड को लेकर खासे दुखी नज़र आए थे पुलिस महकमे को मामले पर बड़ी कारवाही किये जाने का आदेश मिला था जिसको पूरा करने का साहस डीजीपी अभिनव कुमार ने कर दिखाया है

बीजेपी में पलायन मज़बूरी या सियासत

0
बीजेपी में पलायन
हल्द्वानी कुमायु मंडल में बीजेपी अपना कुनबा बड़ा कर रही है बीजेपी में पलायन मज़बूरी या सियासत कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में जा रहे नेता लोकसभा चुनाव में पाला बदले जाने की तेजी से राजनैतिक गलियारों में चर्चा भी हो रही हैं आखिर बीजेपी की तरफ पलायन होने का कारण क्या है पिछले एक महीने में बीजेपी में जिस तेजी से दूसरे दलों के नेता जोइनिंग कर रहे है उसको लेकर बीजेपी में पुराने नेता यही सोच रहे है बीजेपी का कुनबा इतनी तेजी से बढ़ाना भविष्य के लिए अच्छा है या नहीं यही सवाल देश की सियासत से लेकर उत्तराखंड की सियासत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

रुदपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति ओबीसी विंग के राष्ट्रीय सह समन्वयक सुरेश गंगवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है। पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के उनके क्षेत्र में रोड शो करने के बावजूद उनको ना सूचना दी गई और ना ही बुलाया गया। प्रत्याशी के नामांकन में भी उनको नहीं बुलाया गया। गंगवार परिवार का चार बार से जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रेनू और सुरेश गंगवार भाजपा से कांग्रेस में आए थे। सुरेश गंगवार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा भेज दिया गया है।

सोमवती अमावस्या हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

0
सोमवती अमावस्या हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

सोमवती अमावस्या पर हर की पैड़ी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा सभी घाट आस्था की डुबकी लगाने आए श्रद्धालु से भरे रहे माँ गंगा के प्रति आस्था के संगम में इस बार काफी भीड़ हरिद्वार में पहुंची है पुलिस को कई जगह पर ट्रैफिक को लेकर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहना पड़ा

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे है। इस बार सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत ही दुलर्भ संयोग के साथ पड़ा है।

इंद्र योग में इस दिन स्नान, दान करने से पितृ तो प्रसन्न होते ही हैं उनका आशीर्वाद बना रहता है। ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस दिन समस्त शिव परिवार और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना का विधान है। इसमें सभी को परिवार समेत गंगा स्नान और देव दर्शन करने चाहिए।

इस बार सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की महत्ता बताते हुए नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी ने कहा कि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि आठ अप्रैल की सुबह तीन बजकर 31 मिनट पर शुरू हो गया है और इस तिथि का समापन इसी दिन मध्य रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 पांच कमल की हैट्रिक मोदी के एकलव्य बने धामी

0
लोकसभा चुनाव 2024 पांच कमल की हैट्रिक मोदी के एकलव्य बने धामी


देहरादून लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के पांच कमल की हैट्रिक के साथ अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल की हैट्रिक सफर का रास्ता पहले चरण में उत्तराखंड से शुरू किये जाने का जीत मन्त्र कुमायु मंडल के बाद अब गढ़वाल मंडल में हरिद्वार से 11 अप्रैल को जनसभा से नरेंद्र मोदी देंगे मोदी की गारंटी पर देश भर में नए मतदाता अभी तक के सर्वे में बीजेपी के पक्ष में खड़े नज़र आ रहे है ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की हैट्रिक को फतह कर भगवा देवभूमि किये जाने का अवसर एक बार फिर देखने को मिलेगा ये फीडबैक बीजेपी के लिए अच्छा है लेकिन ऐसे बीजेपी नेता भविष्य में बीजेपी में आए दूसरे दलों का बीजेपी में पलायन को लेकर चिंतित भी देखे जा रहे है।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनाव में मोदी हैट्रिक में पांच कमल खिलाये जाने को लेकर लोकसभा की सभी सीट पर दिन रात प्रचार से लेकर रोड शो कर चुके है हर जगह धामी को मिला समर्थन बता रहा है लोकसभा चुनाव में हवा किस दिशा में जा रही है धामी अपने राजनैतिक कौशल से अभी तक उत्तराखंड में ऐसे जननेता बने है जो सबको साथ में लेकर विकास का डबल इंजन हर गांव तक पंहुचा पाने में कामयाब रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैट्रिक को लेकर धामी का राजनैतिक कौशल जनता को बीजेपी पक्ष में किये जाने में अहम् है।

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी अकेले ऐसे राजनेता साबित हुए है जो काम को पूरा करने की गारंटी जनता के दिलो में बना चुके है जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद नज़र आएगा उत्तराखंड में हर जगह लोकसभा चुनाव में धामी को देखने से लेकर सेल्फी लेने वाले जनता के लोग उनका इंतज़ार करते देखे जा सकते है उत्तराखंड में धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आशीर्वाद से एक बड़ी लकीर कायम कर पाने में कामयाब नेता साबित हुए है लोकसभा चुनाव में कुमायु मंडल से लेकर गढ़वाल मण्डल में धामी का जादू जनता के दिलो पर देखा जा सकता है।

उत्तराखंड में ताजा राजनैतिक समीकरण में अभी तक जो अपडेट मिल रहा है उनसके अनुसार बीजेपी के उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रचार से लेकर रोड शो किये जाने में अच्छा सन्देश देने में कामयाब रहे है अगर कहा जाए तो उत्तराखंड में पांच कमल की हैट्रिक के लिए नरेंद्र मोदी के एकलव्य बनकर पुष्कर सिंह धामी उभरे है उत्तराखंड देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ खड़ा नज़र आ रहा है मोदी के वचन को सही साबित करते धामी 21 सदी का दशक उत्तराखंड को बना रहे है।

पौड़ी लोकसभा चक्रव्यूह बलूनी गणेश में किलेबंदी

0
पौड़ी लोकसभा चक्रव्यूह बलूनी गणेश में किलेबंदी

देहरादून उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में सियासी बिसात सजने के साथ तैयार हो चूका है राजनैतिक पंडितो से लेकर हर किसी की नज़र उत्तराखंड की पांच सीटों पर केंद्रित है उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोदी को पांच कमल की हैट्रिक करने को बेताब नज़र आते है धामी उत्तराखंड में पाँचो सीटों पर प्रचार से लेकर रोड शो में अपनी राजनैतिक कुशलता से जीत का मन्त्र बीजेपी वर्कर्स में बूस्टअप कर रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमायु मंडल में आयोजित रैली के माध्यम से पाँचो सीट पर जीत की गारंटी को लेकर फ्री बिजली योजना पर जनता को आकर्षित कर चुके है ऐसे में कांग्रेस अपने प्रचार में अभी तक पीछे चल रही है गढ़वाल मंडल की पौड़ी सीट पर अनिल बलूनी बीजेपी से पहली बार राजनैतिक चुनाव जनता की चौखट पर लड़ रहे है वो राज्यसभा सांसद के रूप में कई योजनाओं से उत्तराखंड की राजनीती में भविष्य का सपना साकार करते देखे जा चुके है तो वही कांग्रेस से विधानसभा चुनाव श्रीनगर से हार चुके गणेश गोदियाल अपनी जीत के लिए जनता के दरवाजे पर खड़े है।

पौड़ी गढ़वाल सीट पर जनता के बीच कांग्रेस के गणेश गोदियाल हार की कसक को खत्म करने का सपना देख रहे है तो वही धन सिंह रावत अपनी विधानसभा में राजनैतिक जमीन को बचाये रखने में जनता के दरवाजे पर अनिल बलूनी संग खड़े नज़र आ रहे है एक अनुमान के अनुसार पौड़ी सीट पर कांग्रेस सपोर्ट के बिना गणेश गोदियाल अच्छी पोजीशन पर बने हुए है श्री नगर से लेकर कई विधानसभा से जनता का रिस्पांस गणेश के लिए संजीवनी सा नज़र आता है

उत्तराखंड में अगर बीजेपी में कुनबा बढ़ाये जाने का ग्राफ देखा जाएं तो बीजेपी सबसे आगे है लोस चुनाव से पूर्व भाजपा ने करीब 12,500 नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है कुछ बड़े नाम अभी भी ज्वाइन किये जाने की वेटिंग लिस्ट में है। गढ़वाल मण्डल में बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों से लेकर ऐसे नाम रहे जो विधानसभा चुनाव 22 में दूसरे या तीसरे नंबर पर वोट लेकर राजनैतिक वजन रखते है बीजेपी उनको अपने पाले में लाने में कामयाब रही है।

गढ़वाल मंडल तुलना में भाजपा का ज्वाइनिंग अभियान कुमाऊं मंडल में प्रभावी नहीं रहा। नैनीताल लोस क्षेत्र में कालाढुंगी विस से महेश चंद्र शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा। महेश चंद्र को 2022 के चुनाव में 43 हजार से अधिक वोट मिले थे। भीमताल विस सीट पर कांग्रेस से चुनाव लड़े दान सिंह भंडारी ने भी भाजपा में वापसी कर ली। भंडारी को 15 हजार से अधिक वोट मिले थे। किच्छा से प्रत्याशी रहे अजय तिवारी ने भी भाजपा की सदस्यता ली। उन्हें 6,000 से अधिक वोट मिले थे। इनके अलावा कुमाऊं मंडल से कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा भाजपा में शामिल नहीं हुआ।