Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 207

जनसेवक पुष्कर सिंह धामी सेल्फी लेते नज़र आए तीर्थ यात्री

0
जनसेवक पुष्कर सिंह धामी सेल्फी लेते नज़र आए तीर्थ यात्री

देहरादून जनसेवक पुष्कर सिंह धामी सेल्फी लेते नज़र आए तीर्थ यात्री उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा ग्राउंड जीरो पर जाकर चैक करते है क्या सही है क्या गलत ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में चार धाम यात्रा में पहुंचे तीर्थ यात्री पंजीकरण काउंटर पर देश दुनिया से मौजूद थे धामी ने यात्रा पंजीकरण पर तीर्थ यात्रियों से मिला फीडबैक लिया फिर अफसरों को तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश मोके पर दिए गए

गर्मी में पंखो का आभाव मोके पर धामी को नज़र आया तो तुरंत जिला पंचायत से पंखो की वयवस्था करने के निर्देश मोके पर मौजूद अफसरों को दिए गए उत्तराखंड के जनसेवक धामी तीर्थ यात्रियों का अभिनन्दन करने हरिद्वार पहुंचे थे लेकिन अपने बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देख कर तीर्थ यात्री धामी के साथ सेल्फी लेते नज़र आए ऐसा प्यार अपने प्रति पाकर धामी भी अभिभूत देखे गए

जय श्री राम बद्रीविशाल के जयकारो से धामी का अभिनन्दन करते हुए तीर्थ यात्री नज़र आए उत्तराखंड के जननायक धामी लोगो के बीच काफी सक्रिय रहते है जिसकी वजह से वो जनता के बीच काफी लोकप्रिय नज़र आए है चार धाम यात्रा में लगातार तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे है अधिक दवाब यात्रा मार्गो पर पहले ही नज़र आ रहा है यात्रा मार्गो पर काफी अधिक संख्या में तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा पर पहुंच रहे है इस बार कई सालो का रिकॉर्ड चार धाम यात्रा में टूटना तय माना जा रहा है यात्रा मार्गो पर लोगो का दवाब देखते हुए उत्तराखंड सरकार पहले ही संख्या सिमित करते हुए तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण आने की सलाह दे चुकी है

मुख्यमंत्री ने किया हरिद्वार स्थित यात्रा कार्यालय का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया है इस दौरान धामी ने कहा चार धाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है मुख्यमंत्री ने कहा चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में मिली तिथि के अनुसार ही दर्शन के लिए श्रद्धालु यात्रा मार्गो पर आए ताकि असुविधा से बचा जा सके यात्रा को सुगम और सरल बनाने में सभी मिलकर सहयोगी बने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में संचालित हो रहे चार धाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पंजीकरण हेतु पहुंचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं के प्रति उनके विचार जाने। मुख्यमंत्री को अचानक से अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं के हित में यदि पंजीकरण काउण्टर बढ़ाये जाने की आवश्यकता हो तो जरूरत के हिसाब से काउण्टर बढ़ाये जाये, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय के साथ कूलर आदि की व्यवस्था की जाए, सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाये। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि किसी भी श्रद्धालु के साथ फ्रॉड न हो, यदि किसी भी श्रद्धालु के साथ फ्रॉड होता है तो फ्रॉड करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा हरिद्वार से प्रारंभ होती है। विगत दिनों चार धाम यात्रा के दौरान अधिक संख्या के कारण ऑफ लाइन पंजीकरण प्रक्रिया को कुछ समय के लिए बन्द किया गया था, जिसे अब खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा वाले जनपदों में श्रद्धालुओं की बढती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के लिये प्रभावी कदम उठाये जा रहे है।

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य एवं व्यवस्थाएं सामान्य रहने पर ऑफलाइन पंजीकरण संख्या को बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है की सभी श्रद्धालु धामों के दर्शन कर सकें और श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी बनी रहे। उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित एवं सुगमता से पूरी हो, तथा कोई परेशानी श्रद्धालुओं को न हो, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मानसून के दृष्टिगत जो भी व्यवस्थाएं की जानी होंगी, वह भी सुनिश्चित की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपेक्षा की है कि उन्हें चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के अनुसार जो तिथि मिली है, उसके अनुसार ही दर्शन के लिए आयें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम का पूर्वानुमान देखने के बाद ही चारधाम यात्रा पर आने के लिए भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा सुरक्षित हो और सभी श्रद्धालु भी स्वस्थ और सुरक्षित हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की लाईफ लाईन है। यह यात्रा राज्य की आर्थिकी से भी जुड़ी है। जिस तेजी से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, हम सबका दायित्व है कि यात्रा को सुगम और सरल बनाने में सभी मिलकर सहयोगी बनें। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने मुख्यमंत्री से चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चौधरी, एसएसपी प्रमेन्द डोबाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पर्यटन से जुड़े कारोबारी आदि उपस्थित थे।

Loksabha Exit Poll 2024

0
Loksabha Exit Poll 2024

Loksabha Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम दौर का मतदान एक जून को चल रहा है ऐसे में देश का मूड़ किस तरफ जायेगा इस पर सबकी निगाहे लगी हुई है मीडिया हाउस शाम पांच बजे से पोल के माध्यम से खुलासा करेंगे किसका राजनैतिक बनवास हो रहा है और किसका खत्म इसको लेकर शेयर बाजार पर भी नज़रे बनी हुई है। मतदान खत्म होते ही सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी रहेंगी।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पाँचो सीट पर भगवा लहरा कर जीत दर्ज की थी ऐसे में क्या इस बार भी मोदी हैट्रिक होने जा रही है इसको लेकर राजनैतिक गलियारों में अगले तीन दिनों तक यही चर्चा चलेगी हर मीडिया हॉउस लोकसभा चुनाव की खबरों पर अपडेट देता रहेगा 2019 में एग्जिट पोल के नतीजे उत्तराखंड में बीजेपी के पक्ष में रहे है ऐसे में कांग्रेस का एग्जिट पोल में शामिल नहीं होना बताने के लिए काफी है तस्वीर चार जून को क्या सन्देश देने जा रही है देश का मिजाज भी बीजेपी के लिए अच्छा रहा है

लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग शनिवार को हो रही है गर्मी में पारा काफी अधिक है वोटिंग फिगर भी काफी डाउन रहने का अनुमान है। चार जून को मंगलवार मतगणना होगी। इस बार किसका मंगल शुभ रहेगा ये भी देखने वाली खास वजह बन जाएगी

लोकसभा चुनाव 2019 में मतगणना से पहले मीडिया के एग्जिट पोल में उत्तराखंड की पांच सीटों पर कमल खिला था जिसके परिणाम कुछ ऐसे थे

लोकसभा क्षेत्र-नैनीताल 2019

अजय भट्ट भाजपा 772195
हरीश रावत कांग्रेस 433099
नवनीत अग्रवाल बसपा 28455

लोकसभा क्षेत्र-हरिद्वार
रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा 665674
अंबरीश कुमार कांग्रेस 406945
अंतरिक्ष सैनी बसपा 173528

लोकसभा क्षेत्र-अल्मोड़ा
अजय टम्टा भाजपा 444651
प्रदीप टम्टा कांग्रेस 211665

लोकसभा क्षेत्र-पौड़ी
तीरथ सिंह रावत भाजपा 506980
मनीष खंडूरी कांग्रेस 204311

लोकसभा क्षेत्र-टिहरी
माला राज्य लक्ष्मी शाह (भाजपा) भाजपा 565333

प्रीतम सिंह कांग्रेस 264747

देवभूमि का लाल भगवा हैट्रिक से होगा कमाल

0
देहरादून देवभूमि का लाल भगवा हैट्रिक से होगा कमाल


देहरादून देवभूमि का लाल भगवा हैट्रिक से होगा कमाल उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा डिमांड वाले मुख्यमंत्रियों में शुमार हो गए देवभूमि का लाल बीजेपी के लिए देश भर में मोदी हैट्रिक के लिया अपना पसीना बहाकर मेहनत करता देखा गया प्रचार के लिए धामी देश भर में बीजेपी को जीत दिलाने वाले पहले ऐसे सीएम बनकर उभर चुके है उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर धामी की उत्तराखंड में ग्राउंड जीरो पर देखीं फुर्ती का नतीजा रहा बीजेपी ने धामी को देश में स्टार प्रचारक बनाकर सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाया।

मुख्यमंत्री ने 14 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत पीलीभीत लोकसभा सीट से की और इसके बाद प्रचार का सिलसिला लगातार जारी रहा। उत्तराखंड के साथ साथ वो राज्य में हर खबर से लेकर सरकारी अफसरों के साथ चार धाम यात्रा जंगलो में आग बिजली पानी जैसे मुद्दों पर भी अपनी सरकार का फीडबैक लेते नज़र आये थे बखूबी धामी टीम का मैनेजमेंट काफी अच्छा प्रयास वाला देखा गया है

चार जून को चुनावी परिणाम के बाद उत्तराखंड में धामी अफसरों से लेकर कई जगह पर बड़ा परिवर्तन करते देखे जाएंगे धामी कुछ लोगो के काम काज से ख़ुश है तो वही ऐसे भी जिनको चलता करने की तैयारी में वो नज़र आते है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार जून के बाद सरकार एक नए कलेवर या कहे नया स्वरूप में चलती नज़र आएगी

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में योगी के साथ धामी की भी सबसे ज्यादा मांग रही है। मुख्यमंत्री ने 14 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत पीलीभीत लोकसभा सीट से की और इसके बाद प्रचार का सिलसिला लगातार जारी रहा। अप्रैल में उन्होंने यूपी के पीलीभीत, गाजियाबाद, लखनऊ, बरेली, तेलंगाना के निजामाबाद, वारंगल में और पश्चिमी बंगाल की हुगली में कुल 10 चुनावी कार्यक्रम किए।

मई महीने में उन्होंने यूपी, झारखंड, दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल राज्य की विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया और उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की। सीएम ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की और पड़ोसी राज्य हिमाचल की शिमला संसदीय सीट पर जनसंपर्क के जरिये अपने चुनाव प्रचार का समापन किया।

धामी मुख्यमंत्री की डिमांड

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के प्रचार में उत्तराखंड सरीखे छोटे राज्य के मुख्यमंत्रियों को अभी तक पड़ोसी राज्यों में ही स्टार प्रचारक बनाने की परंपरा रही है। पुष्कर सिंह धामी संभवत: अकेले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें यूपी, हिमाचल और दिल्ली के अलावा पश्चिमी बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा राज्य में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए भेजा गया। इसकी एक प्रमुख वजह धामी सरकार में लिए गए वे फैसले हैं, जिनकी पूरे देश में चर्चा है। इसमें सबसे प्रमुख समान नागरिक संहिता कानून है, जिसे बनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है।

भाजपा ने घोषणा पत्र में यूसीसी को देश में लागू करने का वादा किया है। धामी ने सभी राज्यों में यूसीसी कानून के बहाने भाजपा के पक्ष में प्रचार किया। साथ ही उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के फायदे भी गिनाएं। देश में उत्तराखंड के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून और जबरन धर्मांतरण रोकने के कानून की भी चर्चा रही है। धामी ने दोनों कानूनों के जरिये लोगों को भाजपा से जोड़ने की कोशिश की।

कैंची धाम बाबा नीम करोली की तीन बातें

0
कैंची धाम बाबा नीम करोली की तीन बातें

कैंची धाम बाबा नीम करोली की तीन बातें बाबा नीम करोली महाराज दर्शन को लेकर पहली बार सुरक्षा की नज़र से कैंची धाम श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु बंद रखा गया आस्था के मंदिर में दर्शन के लिए दूर दराज से लोगो का हुजूम बाबा धाम में आता है हर साल 15 जून को यहाँ देश दुनिया के लोगो का मंदिर आना होता है मेले के रूप में बाबा नीम करौरी महाराज का जन्म दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है। कहा जाता है वो सिद्ध पुरुष थे कुछ लोग उनको कई मान्यताओं के अनुसार नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार बताया गया है।

कैंची धाम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का चन्दन लगाकर स्वागत किया गया उत्तराखंड गवर्नर गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

उपराष्ट्रपति कैंची धाम में एक घंटे तक पूजा अर्चना करेंगे। मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से उपराष्ट्रपति को बाबा की मूर्ति देकर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति के मंदिर में पूजा अर्चना के कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रखा गया।

हर व्यक्ति अमीर नहीं हो सकता। धनवान केवल वही बन सकता है, जिसे धन का सही प्रयोग करना आता हो और उसकी उपयोगिता मालूम हो। व्यक्ति को पता होना चाहिए कि धन को कहां और कैसे खर्च करना है। बाबा नीम करौली का यह भी मानना है कि यदि आपका धन किसी जरूरतमंद के काम नहीं आता, तो आपके धनवान होने का कोई अर्थ नहीं है।

नीम करोली बाबा ने अमीर व्यक्ति की एक खास पहचान बताई है। उसका मानना है कि जिस व्यक्ति का चरित्र और आचरण अच्छा होता है और जो ईश्वर में विश्वास रखता है, असल में वही दुनिया का सबसे बड़ा धनी व्यक्ति है। इसलिए अमीर बनने के लिए व्यक्ति में यह तीन गुण जरूर होने चाहिए। इन गुणों वाले व्यक्ति को गरीब नहीं कहा जा सकता।

20वीं सदी के महान संतों में शामिल, नीम करोली बाबा अपने दिव्य शक्तियों के कारण लोकप्रिय हैं। नीम करोली बाबा में कई लोगों की आस्था है। इनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। उनके द्वारा दिए गए विचारों पर लोग आज भी अमल करते हैं।

जेल का याराना और घर के भेदी की साजिश ऐसे पुलिस ने किया खुलासा

0

देहरादून पुलिस इन दिनों हाई प्रोफाइल सुसाइड मामले को लेकर गुप्ता बंधु अरेस्टिंग के बाद से लगातार सुर्खियों में है चार धाम यात्रा में ऋषिकेश इन दिनों ट्रैफिक को लेकर भारी दवाब में है होना भी जरूरी है यात्रा में भीड़ जरूरत से अधिक चार धाम जाने को उत्तराखंड पहुंची है अपराध से लेकर यात्रा को दोहरा दवाब झेल रही देहरादून में आईपीएस अजय सिंह एक बार फिर सिंघम बनकर अपराध मुक्त देहरादून बनाए जाने को जुटे है देहरादून पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा करते हुए लूट की वारदात का खुलासा किया है

याराना जेल का और घर के भेदी की साजिश।

दून पुलिस ने अपराधियों के फुलप्रूफ प्लान तथा पूर्ण तैयारी के साथ की गयी लूट की घटना का किया पर्दाफाश।

घटना में शामिल दिल्ली के कुख्यात गैंग के मास्टर मांइड सहित 04 शातिर कुख्यात अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

घटना में केवल अभियुक्तगण 1100 रू0 व 02 फोन ही ले जा पाये।

अभियुक्तगणों द्वारा तिहाड जेल दिल्ली में बनाई थी डकैती की योजना,

पीडित परिवार की कन्स्ट्रक्शन साइट पर कार्य करने वाला पूर्व कर्मचारी ही था घटना का सूत्रधार।

हिसाब किताब में हेरा-फेरी करने पर पीडित परिवार को सबक सिखाने की मंशा से करोड़ों की डकैती करने के उद्देश्य से दिया था घटना को अंजाम।

गिरोह का मुख्य सरगना व मास्टर माइंड है शातिर अभियुक्त राजेश बंसल उर्फ मदन, जिस पर हत्या के 02 अभियोगों सहित करोडों रूपये की डकैती व अन्य गंभीर अपराधो में दर्ज हैं कई अभियोग।

गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा भी दिल्ली तथा आस-पास के क्षेत्रों में 10 किलो से अधिक सोेने की डकैती सहित कई अन्य गंभीर अभियोग हैं पंजीकृत ।

तिहाड जेल में बदं रहने के दौरान मास्टर माइंड राजेश बसंल उर्फ मदन ने गिरोह के अन्य शातिर सदस्यों के साथ मिलकर बनाई थी डकैती की योजना।

दिनांक 24.05.2024 को थाना डालनवाला पर शिकायतकर्ता श्री प्रणव सोईन पुत्र स्व0 श्री संजय सोईन नि0- ।-9, चन्द्रलोक कालोनी, डालनवाला ने थाना डालनवाला पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी अनुपस्थिति में तीन अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा उनके घर में घुसकर उनकी माताजी श्रीमती सुमिति सोईन व घऱ के नौकरानी मीता के हाथ बाँधकर घऱ के लॉकर में रखी नकदी व दो मोबाइल फोन को लूट कर ले गये। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 113/2024 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामगदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी, साथ ही आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया। इसके साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये तथा जेल से छूटे अपराधियों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज के बारीकी से अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को घटनास्थल व घटनास्थल के आस-पास 04 संदिग्ध अभियुक्त फुटेज में दिखायी दिये। संदिग्धता के आधार पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्तियों के हुलिये को सोशल मीडिया, नेशनल पुलिस ग्रुप व अन्य राज्यों की पुलिस से साझा किया तो पुलिस को इस तरह के गैंग के दिल्ली में सक्रिय होने के सम्बन्ध में पुख्ता जानकारी मिली साथ ही फुटेज में दिखने वाले उक्त व्यक्तियांे दिल्ली प्रशान्त विहार क्षेत्र के आस-पास रहने की सूचना मिली।

प्राप्त सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम को सक्रिय करते हुए उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर व एसओजी देहरादून के संयुक्त नेतृत्व में एक टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से 02 अभियुक्तों राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन पुत्र धनी राम निवासी-आई-192, गली नं0 04, शुक्र बाजार, विजय विहार फेस-1 रोहिणी नई दिल्ली व अभियुक्त रिंकू कुमार उर्फ हरीश पुत्र स्व0 ईश्वरी प्रसाद निवासी- । 417 गली नं0 7/2 सोनिया विहार खजूरी नई दिल्ली को लूटे गये मोबाइल फोन व डकैती में लूटी गयी नकदी व घटना में प्रयुक्त वाहन एक्सेंट कार सं0-डीएल-08-सीएस-7462 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण: पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन ने बताया कि तिहाड जेल बन्द होने के दौरान मैने रिंकू, प्रेम व मोहित के साथ दिसम्बर 2023 में देहरादून में डकैती की योजना बनाई गई। जहां से जमानत पर छुटने के बाद हमारी मुलाकात सरधना मेरठ निवासी सागर सोम से हुई जिसने हमें बताया कि वो चन्द्रलोक कालोनी देहरादून निवासी एक महिला सुमित सोईन जो काफी पैसे वाली है की कन्स्ट्रक्शन साइट पर काम करता है, जिसके पति का कुछ समय पूर्व देहांत हो चुका है तथा महिला अपने बेटे के साथ घर पर अकेली रहती है। सागर पूर्व में उक्त महिला की कन्स्ट्रक्शन साइट पर काम करता था, जिसमें काम पूरा होने के उपरान्त उक्त महिला द्वारा सागर के साथ हिसाब किताब के दौरान 02 लाख रूपयों की हेराफेरी की गई जिस कारण वो उसे सबक सिखाना चाहता है। इस योजना में अभियुक्तगण द्वारा सुमित सोईन के नौकर संजीव को भी लालच देकर अपने साथ मिला लिया गया। योजना के अनुसार हमारे द्वारा जनवरी 2024 में देहरादून आकर चन्द्रलोक कालोनी स्थित उक्त महिला के आवास की रैकी की गई तथा अप्रैल 2024 में हमने उक्त घर में डकैती की योजना बनाई परन्तु उस समय हम योजना में असफल हो गये। इसके उपरान्त 24-05-24 को हमारे द्वारा पुन गांधी पार्क देहरादून में योजना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए तथा घर के नौकर संजीव का फोन आने के उपरान्त मदन अपने अन्य साथियों प्रेम, रिंकू तथा एक अन्य साथी के साथ साईलोक कालोनी स्थित उक्त चिन्हित आवास में घुसे। प्रेम घर के बाहर खडे होकर निगरानी करने लगा। शेष तीनों अभियुक्तगण द्वारा घर पर अकेली महिला और नौकरानी को हथियारों का भय दिखाकर बंधक बना लिया और घर में रखी नकदी व मोबाइल लूट लिये। आसपास लोग इकट्टा होने के कारण आनन-फानन में चारों बदमाश ऑटो ई-रिक्शा से मौके से फरार हो गये थे। उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण रिंकू व राजेश की गिरफ्तारी के पश्चात मुकदमे में कुल सात लोगों की संलिप्तता पाये जाने पर मुकदमा उपरोक्त को धारा 395 भादवि में तरमीम किया गया तथा अभियुक्तों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले तीसरे अभियुक्त मोहित गंगवार को सैलाकुई स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अभियुक्त रिंकू और राजेश के तमंचे बरामद किये गये जिस पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। डकैती की घटना में संलिप्त होने के कारण घर के नौकर संजीव को भी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1- राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन पुत्र धनी राम निवासी- आई -192, गली नं0 04, शुक्र बाजार, विजय विहार फेस-1रोहिणी नई दिल्ली उम्र 40 वर्ष
2- अभियुक्त रिंकू कुमार उर्फ हरीश पुत्र स्व0 ईश्वरी प्रसाद निवासी- । 417 गली नं0 7/2 सोनिया विहार खजूरी नई दिल्ली उम्र 40 वर्ष
3- मोहित कुमार गंगवार पुत्र बेचे लाल नि0 राजारोड़ थाना सेलाकुई जिला देहरादून स्थायी पता ग्राम रम्पुरा नत्थू थाना बरखेड़ा जिला पिलीभीत उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष,
4- संजीव कुमार पुत्र मुसद्दी सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना कोतवाली बिजनौर उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष(पीड़ित का नौकर)

नाम पता वांछित अभियुक्तगण
1- सागर सोम पुत्र वीरेन्द्र निवासी- सरधना, मेरठ, उ0प्र0
2- प्रेम थापा,
3- प्रेम थापा का दोस्त नाम व पता अज्ञात

अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण
1- नकदी कुल 1100/- रुपये,
2- दो लूटे मोबाइल फोन,
3- दो देशी तमंचे मय जिन्दा कारतूस,
4- तीन मोबाइल फोन अभियुक्त गण
5- घटना में प्रयुक्त वाहन एक्सेंट कार सं0-डीएल-08-सी-7462

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 44/2004 धारा- 302/201 भादवि थाना समयपुर बादली दिल्ली
(अभियुक्त द्वारा शीशपाल नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई।)
2- मु0अ0सं0- 12/2010 धारा- 365/302/201/120बी भादवि चालानी थाना प्रशांत विहार, दिल्ली
(अभियुक्त नेे अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या की।)
3- मु0अ0सं0- 415/2011 धारा- 392/397/120बी/34 भादवि चालानी थाना जनकपुरी, दिल्ली
(अपने साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। )
4- 293/2018 धारा- 394/397/511/120बी भादवि थाना पटेलनगर दिल्ली
(कैश वैन लूटने का प्रयास)
5- मु0अ0सं0- 525/2019 धारा- 365/392/394/397/411/120बी भादवि चालानी थाना द्वारिका दिल्ली
(अपने साथियों के साथ मिलकर कैश वैन से डेढ करोड की लूट)

अभियुक्त मोहित गंगवार का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 60/2022 धारा- 420/120बी भादवि थाना नेब सराय
( अभियुक्त साइबर कैफे चलाता था, जहां से उसने धोखाधडी की घटना कारित की।)

अभियुक्त रिंकू कुमार का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 40/2009 धारा- 395/397/412 भादवि थाना शालीमार बाग,
(अपने साथियों के साथ मिलकर मन्नापुरम गोल्ड से 09 किलो सोने की लूट की घटना को अजांम दिया।)

पुलिस टीम कोतवाली डालनवाला

1- निरीक्षक राकेश गुसांई, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली डालनवाला, जनपद देहरादून,
2- व0उ0नि0 प्रदीप नेगी, कोतवाली डालनवाला, जनपद देहरादून,
3- उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर,
4- उ0नि0 रवि प्रसाद कवि,
5- उ0नि0 नवीन जोशी,
6- उ0नि0 राकेश पुण्डीर,
7- उ0नि0 ओमप्रकाश,
8- हे0का0 417 भगवान सिंह कठैत,
9- का0 917 विजय सिंह,
10- का0 1403 गजेन्द्र सिंह,

एसओजी टीम व अन्य टीम
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एसओजी, देहरादून
2- उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा, एसओजी देहरादून
3- का0 पंकज, एसओजी देहरादून
4- का0 ललित, एसओजी देहरादून
5- का0 नरेन्द्र, एसओजी देहरादून
6- कां0 आशीष, एसओजी देहरादून
7- का0 रविन्द्र टम्टा, थाना डोईवाला

आईपीएल फाइनल मैच ड्रीम टीम प्लेइंग-11

0
आईपीएल फाइनल मैच ड्रीम टीम प्लेइंग-11

आईपीएल फाइनल मैच ड्रीम टीम प्लेइंग-11 आईपीएल क्रिकेट मैच का फाइनल KKR VS SRH रविवार को खेला जायेगा मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी अपनी अपनी टीम के लिए हूटिंग करते देखे जा रहे है SRH सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल फाइनल मैच में चौथी बार अपना मुकाबला जीत में बदलने के लिए खेलेगी टीम में बॉलिंग को लेकर बैटिंग पर खासा फोकस किया गया है आईपीएल फाइनल में अपनी जीत के लिए इस बार पिछले हार का बदला लेने का मौका सनराइजर्स हैदराबाद के पास है।

आईपीएल फाइनल मैच 2024 को देखने के लिए रविवार को भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंच कर उत्साह बना रहे है ऐसे में पहली बार मौसम को लेकर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है शाम तक एक नयी पारी का इंतज़ार किया जा रहा है दोनों टीम पहुंच चुकी है आत्मविश्वाश से भरपूर दोनों टीमों के लिये क्रिकेट मैच में जीत के लिए हर कोशिश करने जैसा पसीना क्रिकेट ग्राउंड में दिखाना पड़ेगा

चलिए जान लेते है कितने बजे मैच का फाइनल शुरू होगा चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। कोलकाता KKR की टीम का यह चौथा फाइनल है, जबकि सनराइजर्स का यह तीसरा फाइनल है। केकेआर दो बार (2012, 2014) खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, एसआरएच 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी।

कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन के क्वालिफायर-1 से पहले 2017 के एलिमिनेटर में हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने कोलकाता को 2016 के एलिमिनेटर के अलावा 2018 के क्वालिफायर-2 में हराया था। इस साल के क्वालिफायर-1 को छोड़ दें तो बाकी तीनों मैच नॉकआउट वाले रहे हैं। अब प्लेऑफ में पांचवीं बार दोनों टीमें भिड़ेंगी।

कोलकाता की टीम का यह चौथा फाइनल है, जबकि सनराइजर्स का यह तीसरा फाइनल है। केकेआर दो बार (2012, 2014) खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, एसआरएच 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा)

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद)

बिल्डर ने कूदकर दी जान गुप्ता बंधु को लेकर छोड़ा पीएम सीएम के नाम पत्र

0

देहरादून में एक नामी बिल्डर के सुसाइड मामले पर बड़ा अपडेट मिल रहा है सोशल मीडिया पर वायरल खबर के अनुसार राजपुर रोड पर बिल्डर ने आठवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी इलाज के दौरान एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बिल्डर की मौत हो गई है

उत्तराखंड में जिस बिल्डर ने सुसाइड किया है पीएम और सीएम के नाम पत्र में गुप्ता बंधु पर सवाल उठाए है ये वही गुप्ता बंधु है तो त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम रहते अपने बेटों की शादी को लेकर विवादो में आए थे गुप्ता बंधु देहरादून में भी अपना घर है जहा उनका परिवार रहता है

देहरादून पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है परिजनों ने आरोप लगाया है पिछले काफी समय से गुप्ता बंधु पैसे को लेकर दवाब बना रहे थे जिसके चलते बिल्डर डिप्रेशन में चल रहा था फिलहाल मामले पर दूसरे पक्ष का कोई जवाब नही लिया जा सका है हालाकि आधिकारिक रूप से देहरादून पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट को लेकर कोई बात नही कही है

प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर देहरादून के नामी बिल्डर एसएस साहनी उर्फ बाबा साहनी द्वारा राजपुर रोड़ स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की आठवीं मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं एसएसपी देहरादून ने मैक्स हॉस्पिटल पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है हाई प्रोफाइल मामले को लेकर फिलहाल राजपुर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है बताया जा रहा है कई लोगो से पैसे का लेनदेन बिल्डर का था

लोकसभा चुनाव 2024 दक्षिण भारत बनाम उत्तर भारत

0
लोकसभा चुनाव 2024 दक्षिण भारत बनाम उत्तर भारत

लोकसभा चुनाव 2024 दक्षिण भारत बनाम उत्तर भारत लोकसभा चुनाव 2024 पांच चरण पुरे होने के बाद दो चरण की अंतिम वोटिंग को लेकर राजनैतिक दलों में अपनी अपनी जीत का दावा किया जा रहा है देश भर की 542 लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है 25 मई और एक जून को दो चरण का चुनाव पूरा होगा जिसके बाद 542 सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे, लेकिन 1 जून की शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी हैट्रिक के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारको को चुनाव मैदान में उतारा हुआ है कांग्रेस गठबंधन भी बीजेपी से हैट्रिक छीन लेने को चुनाव मैदान में डटा हुआ है ताजा राजनैतिक बयानों को लेकर कई नए समीकरण भी देखने को मिल रहे है लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अधिक मेहनत से चुनावी रण में अपने नेताओं को लाना पड़ा है ऐसे में राजनैतिक पंडितो का साफ कहना है अगर बीजेपी के पास मोदी पावर का बैकअप था तो बीजेपी नेताओं को उन जगह पर क्यों लगाना पड़ा ये सवाल भी बदले समीकरण वाला हो सकता है

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इंडि गठबंधन को कम से कम 300 सीटें मिलेंगी। यह हमारा आकलन है। इन चुनावों में हमने दक्षिण भारत में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। लोग कह रहे हैं कि भाजपा उत्तर भारत में परचम लहराने जा रही है। वह पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा। हमारी आंतरिक रिपोर्ट बहुत स्पष्ट है कि राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली इन सभी जगहों पर कांग्रेस और इंडि गठबंधन ही ज्यादा सीटें पाएगा। इंडि एलायंस की जीत की स्थिति बहुत स्पष्ट है।

लोकसभा चुनाव के 6 चरण के लिए 25 मई को मतदान किया जायेगा जिसके लिए प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में बीजेपी ने पूरी ताकत झोक दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चार राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे है। पीएम मोदी पंजाब और हरियाणा में भाजपा की जनसभाओं को संबोधित करते हुए अटैकिंग मूड में देखे गए।

गृह मंत्री शाह, उत्तर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते नज़र आये है इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओडिशा में पार्टी के प्रचार की कमान संभालें रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के भिवानी और पंजाब के पटियाला में चुनावी सभा को संबोधित करने के साथ आप को सरकार को निशाने पर लेकर जनता को अपने पक्ष में करने का चुनावी माहौल बनाया है वहीं, गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, अम्बेडकरनगर, और प्रतापगढ़ में चार अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं को साधते देखे गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ओडिशा के मयूरभंज, भद्रक, जगतसिंहपुर और जाजपुर में चार जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में मतदान किये जाने को अपील करते देखे गए।

मोदी टीम 2024 आल राउंडर बने पुष्कर सिंह धामी

0
लोकसभा चुनाव 2024 पांच कमल की हैट्रिक मोदी के एकलव्य बने धामी

देहरादून जीत का मन्त्र लेकर हर कोई चलता है लेकिन कुछ लोग अलग अंदाज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर सिद्ध करते है Modi Teem 2024 All Rounder Cm Pushkar singh dhami वो सफल विजेता है कुछ ऐसा ही लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हैट्रिक के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करते देखे जा रहे है

मोदी टीम 2024 आल राउंडर बने पुष्कर सिंह धामी उनके राजनैतिक दौरों पर विपक्ष की नज़र भी है जो समय समय पर धामी पर पोलटिकल अटैक करते हुए उत्तराखंड की याद उनको दिला रहे है लेकिन धामी उत्तराखंड से बहार भी जाते है तो उनकी नज़र राज्य में लगी रहती है हर छोटी से लेकर बड़ी खबर हो या सियासत की आहट पुष्कर सिंह धामी अलर्ट देखे जा सकते है

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के मुखिया अपनी और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच बखूबी बखान करते लोकसभा चुनाव में नज़र आ रहे है बीजेपी की सरकर जहा नहीं है वहाँ की सरकारों के खिलाफ धामी की आवाज बुलंद होकर निकली है पंजाब में नशे को खत्म करने की आप सरकार की गारंटी पर धामी कुछ नहीं किए जाने की बात कहते नज़र आए है मोदी टीम 2024 के आल राउंडर बनकर राजनैतिक पिच पर धामी बैटिंग करते रहे है

चार धाम यात्रा में उत्तराखंड सरकार की नाकामियों की खबरे पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर काफी वायरल की गई है उत्तराखंड पुलिस महकमें के हाकिम अभिनव कुमार यात्रा मार्गो पर पुलिस की मित्र छवि छाप को लेकर बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम सहित चार धाम यात्रा पर टीम वर्क के साथ काम करते देखे जा रहे है

यात्रा मार्गो पर उत्तराखंड की मित्र पुलिस यात्रियों को दर्शन के समय बुजुर्ग आने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान रख रही है सोशल मीडिया पर वायरल खबरों ने उत्तराखंड की छवि पर काफी प्रभाव डाला है पुष्कर सिंह धामी सरकार के मुखिया होने के नाते ग्राउंड जीरो पर वयवस्था का चेक अप कर चुके है कई जगह पर मिली खामियों को लेकर धामी की अफसरों को दो टूक का नतीजा यात्रा मार्गो पर बेहतर होती यात्रा के रूप में सामने आ रहा है

DC vs LSG Dreem11 prediction

0
DC vs LSG Dreem11 prediction

आईपीएल क्रिकेट मैच दिल्ली टीम के होम ग्राउंड पर खेला जायेगा दिल्ली टीम हर हार में मैच में जीत दर्ज करने के लिए ग्रांउण्ड पर नज़र आ सकती है DC vs LSG Dreem11 prediction दिल्ली और लखनऊ के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला 14 मई यानी मंगलवार को दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 07:00 बजे होगा।

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक मैच का निलंबन झेलने के बाद इस मैच से वापसी करेंगे। दिल्ली को भी प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी जिसकी नॉकआउट में जगह बनाने की मामूली उम्मीद बरकरार है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक मैच का निलंबन झेलने के बाद इस मैच से वापसी करेंगे। दिल्ली को भी प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

लखनऊ सुपरजाएंट्स टीम में केएल राहुल को फटकार के बाद टीम नर्वस है ऐसे में मंगलवार को दिल्ली में होने वाले मैच में राहुल अपने बल्ले से रन ठोक कर अपनी अभी तक हुई किरकिरी का बदला ले सकते है ऐसी भी चर्चा है राहुल टीम का साथ छोड़ सकते है दिल्ली के होम ग्राउंड में राहुल आज बड़ा गेम खेल सकते है

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान के रूप में केएल राहुल के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट की हार के बाद टीम के मालिक ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई थी। इस तरह की अटकलें हैं कि राहुल पद छोड़ सकते हैं या टीम का साथ छोड़ने से पहले अंतिम दो मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। दोनों ही स्थितियों में राहुल बल्ले से जवाब देकर सीजन का शानदार अंत करना चाहेंगे। राहुल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और भारत की टी-20 विश्वकप टीम में भी जगह नहीं बना पाए हैं।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…

दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदिन नईब, शाई होप, रासिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या।