केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना आ रही है। वहीं इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। दुर्घटना किस कारण से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है हालांकि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम पहुंच गई हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर मॉर्निंग केदारनाथ के लिए उड़ान भरकर गया था जो गरुड़ चट्टी के पास क्रश हो गया है
हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं आला अफसरों में हड़कंप मच गया सूचना मिल रही है कि हेलीकॉप्टर कोहरे की वजह से क्रैश हुआ है जिसमें पायलट सहित सभी लोगों की मरने की दुखद सूचना सामने आ रही है हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में कितने लोग मरे हैं हेलीकॉप्टर आरएम कंपनी का बताया जा रहा है।