Friday, July 18, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमखेत गांव में महिला पर हमलावर गुलदार को वन विभाग ने मार...

मखेत गांव में महिला पर हमलावर गुलदार को वन विभाग ने मार गिराया

मखेत गांव में महिला पर हमलावर गुलदार को वन विभाग ने मार गिराया

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक स्थित मखेत गांव में एक महिला पर जानलेवा हमला करने वाले गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने ढेर कर दिया। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात एक बजे के बाद की गई, जिसकी सूचना बुधवार सुबह ग्रामीणों को मिली।

घटना मंगलवार शाम की है, जब गांव की रामेश्वरी देवी अपने घर के पास बगीचे में निराई-गुड़ाई कर रही थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पातीं, गुलदार ने उनकी गर्दन पर गंभीर वार कर उन्हें झाड़ियों की ओर घसीट लिया।

शाम करीब साढ़े सात बजे रामेश्वरी देवी का बेटा चंद्रशेखर दुकान से घर लौटा और मां को न पाकर बुजुर्ग पिता से पूछा। पिता ने बताया कि वह खेत गई हैं। खेत पर पहुंचने पर चंद्रशेखर की नजर खून के धब्बों पर पड़ी। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे और खोजबीन शुरू की गई। कुछ देर बाद महिला का शव खेत से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला।

इस घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि गुलदार का आतंक पिछले कई दिनों से बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 30 मई को डांडा गांव में 59 वर्षीय रूपा देवी को भी गुलदार ने खेत में काम करते समय मार डाला था, जबकि 25 फरवरी को देवल गांव में एक बुजुर्ग महिला की भी इसी तरह जान गई थी। इसके बावजूद वन विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी।

ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने बीते दिनों मखेत गांव में शिकारी तैनात किया था, जिसके द्वारा मंगलवार रात को गुलदार को ढेर कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments