Thursday, December 18, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 19

कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली: उत्तराखंड से 22 हजार कार्यकर्ता दिल्ली रवाना

0

1200 675 25487172 thumbnail 16x9 1 1

दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक तापमान चढ़ गया है। रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पार्टी न सिर्फ जिला-महानगर स्तर पर बैठकों का दौर चला रही है, बल्कि संगठन को मजबूती से मैदान में उतारने के लिए बड़े नेताओं को पहले ही जिम्मेदारियां भी सौंप चुकी है।

प्रतिमा सिंह बोलीं- उत्तराखंड से पहुंचेंगे 20-22 हजार कार्यकर्ता

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने बताया कि दिल्ली में होने वाली यह रैली बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वोट एक मौलिक अधिकार है और भाजपा ने पिछले चुनावों में सिर्फ वोट चोरी का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस इस रैली को लेकर बेहद उत्साहित है और प्रदेश स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।

प्रतिमा सिंह ने दावा किया कि प्रदेश से लगभग 20 से 22 हजार कार्यकर्ताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है। सभी जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है और बैठकों का दौर लगातार जारी है। जल्द ही पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह रैली उत्तराखंड के लिए बेहद अहम है।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में एक प्रदेश स्तरीय संचालन समिति गठित की गई है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य करन माहरा, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत और राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं।

समिति का काम रैली के लिए समन्वय, तैयारियों की निगरानी और अंतिम रिपोर्टिंग सुनिश्चित करना है।

भीड़ जुटाने के लिए जिले में पहले ही बनाए गए पर्यवेक्षक

रैली में ज्यादातर भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेशभर में वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उत्तरकाशी के पुरोला से बिहारी लाल, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, टिहरी से विधायक विक्रम सिंह नेगी, चमोली से पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, कोटद्वार से रघुवीर सिंह बिष्ट, महानगर कोटद्वार से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, देवप्रयाग से पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और हरिद्वार जिले से विधायक रवि बहादुर और अनुपमा रावत को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

कांग्रेस का पूरा फोकस रैली में भारी भीड़ दिखाकर केंद्र सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाने पर है। बसों की व्यवस्था, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से संपर्क, जिलों में लगातार समीक्षा बैठकों और बड़े नेताओं के फील्ड दौरे इन सभी के जरिए पार्टी दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी है।

14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली को कांग्रेस आगामी चुनावी रणनीति का बड़ा लॉन्च प्वाइंट मान रही है। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के लिए भी यह मौका अपनी ताकत दिखाने का है और संगठन अब पूरी क्षमता के साथ दिल्ली की ओर रुख करने की तैयारी कर रहा है।

सीएम धामी पहुंचे हल्द्वानी CRPF कैप:पूर्व अर्ध सैनिक बल सम्मेलन में लिया भाग, विरांगनाओं को किया सम्मानित

0

haldwani cm

सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित पूर्व अर्द्धसैनिक सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के पूर्व जवान, वर्तमान जवान एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम धामी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साहस और बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सेना के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। कठिन परिस्थितियों में तैनात जवान सीमाओं पर देश की सुरक्षा में दिन-रात जुटे रहते हैं।

कुमाऊं मंडल से आए जवान

सम्मेलन में कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों से आए पूर्व अर्द्धसैनिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, हल्द्वानी मेयर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और अर्द्धसैनिक बलों के कल्याण के प्रति गंभीर है और उनके परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की वीरभूमि ने हमेशा से देश को बड़ी संख्या में सैनिक और जांबाज योद्धा दिए हैं, जिन पर पूरे देश को गर्व है।

देहरादून में बुलेट बनी बवाल की वजह, दो समुदाय आपस में भिड़े, पथराव में कई घायल

0

1200 675 25521942 thumbnail 16x9 hhgggf

दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.

देहरादून: राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में मंगलवार देर रात को मोटर साइकिल के साइलेंसर से निकली पटाखे की आवाज से इलाके में बवाल हो गया. इस वजह से इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी. बताया जा रहा है कि एक पक्ष की तरफ से पथराव भी किया गया. इस वजह से कई लोग घायल भी हो गए थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. मौके पर कई थानों से पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा था.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में देर रात एक पक्ष की तरफ से तहरीर आई है, जिसके बाद पुलिस ने 6 युवकों समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आकाश निवासी नई बस्ती चंदन नगर रोड ने पुलिस को तहरीर दी थी.

आकाश ने पुलिस को बताया कि वो और उसका दोस्त करण बाइक पर घर से लक्ष्मी रोड की ओर जा रहे थे. तभी बुलेट की आवाज सुनकर मुस्लिम कॉलोनी निवासी अकबर और डैनी ने आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई.

कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मारपीट हो गई. आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी की बाइक भी तोड़ दी थी. मामले की जानकारी मिलते ही जब बाइक सवार युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके ऊपर भी पथराव किया गया. शोर सुनकर दोनों पक्षों के लोग घरों से बाहर निकल आए और भीड़ जमा हो गई. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की तरफ से पत्थर चलने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई थी.

इस झगड़े में चार लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका उपचार फिलहाल कोरोनेशन अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने में पहुंचे और दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग करने लगे. हालात पर काबू पाने के लिए शहर कोतवाली, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाना क्षेत्रों की भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई. समय रहते पुलिस ने स्थिति संभाल लिया और बड़ा तनाव पैदा होने से पहले मामले को नियंत्रण में कर लिया. फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस हालात पर नज़र बनाए हुए है.

आज नैनीताल जनपद के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री धामी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

0

FB IMG 1763529509638

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिवसीय जनपद नैनीताल भ्रमण पर आ रहे हैं।
डीएम ललित मोहन रयाल के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 11:15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट, उधमसिंह नगर से प्रस्थान कर 11:25 बजे स्टेडियम हेलीपैड गौलापार पहुंचेंगे।

इसके बाद वे 11:45 बजे ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ काठगोदाम में आयोजित पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री एमबीपीजी कॉलेज से एफटीआई हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।

रुद्रपुर: बच्चों को छोड़कर लौट रही सुपरटेक इंडस्ट्री की एमडी अनीता चौरसिया की सड़क हादसे में मौत

0

IMG 20251201 WA0029

रुद्रपुर । बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रही सुपरटेक इंडस्ट्री की एमडी अनीता चौरसिया (35) की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। दक्ष चौराहे के पास उनकी स्कूटी को पीछे से आ रही एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बस और स्कूटी को कब्जे में ले लिया और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अनीता चौरसिया अपने पति रामशरण चौरसिया और बच्चों के साथ बालाजीपुरम, तीनपानी डैम क्षेत्र में रहती थीं।

Dehradun: 24 दिसंबर से मसूरी में शुरू होगी सर्दियों की रंगीन धूम

0

5054737 57fc7f1bb1681f848cb274d7a6a6ee62

देहरादून: मसूरी में 24 दिसंबर से विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ होगा। कार्निवाल के लिए मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। उत्सव काे लेकर तैयारियां तेज हो गई और इस बार रजत जयंती के अवसर पर कार्निवाल का प्रत्येक दिवस महान विभूतियों के नाम समर्पित रहेगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विंटरलाइन कॉर्निवाल के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में मसूरी महोत्सव समिति के सदस्यों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर इस वर्ष मसूरी विंटर कार्निवाल का भव्य आयोजन किया जाएगा। समिति के सुझाव पर इस बार यह कार्निवाल 26 दिसंबर की सामान्य तारीख से पहले उत्तराखंड राज्य आंदोलन के नायक इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती पर 24 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक उत्सव चलेगा।

मंत्री ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर महोत्सव होगा। वहीं शहीदों,पद्मश्री विजेताओं, रस्किन बॉड और राज्य अन्य महानायकों के नाम से भी कार्निवाल दिवस समर्पित रहेंगे। इस बार कार्निवाल एक स्थान के बजाय गांधी चौक,शहीद स्थल, पिक्चर पैलेस, लण्ढोर चौक,टाउन हॉल सहित अनेक स्थानों पर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। मंत्री ने समिति को मसूरी महोत्सव का ब्राउज़र शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि मसूरी महोत्सव समिति में खेल और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ को भी शामिल किया जाए। मसूरी कार्निवाल में स्थानीय कलाकार एवं लोगों को वरीयता दी जाए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परंपरा से रूबरू होने का मौका मिल सके।

मंत्री ने निर्देश दिए कि विंटर कार्निवाल के लिए मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया जाए। चौक चौराहों पर सौंदर्यीकरण, लाइटिंग और वॉल पेंटिंग की जाए। कार्निवाल में स्थानीय लोगों की सहभागिता के लिए पालिका के सभी वार्डाे के मध्य खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रखी जाए। कार्निवाल में स्टार गेजिंग, ट्रैकिंग, विंटर लाइन व्यूविंग, रॉक क्लामिंग आईटीबीपी बैंड, फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों को भी सम्मलित करें। आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, एक्सप्रेस वे सहित सभी प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग स्थापित कर मसूरी महोत्सव-2025 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को मसूरी सड़क एवं रैलिंग सुधारीकरण कार्याे को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मसूरी के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था हो सके, इसके लिए दूसरी तरफ की सड़क ठीक कराने पर भी जोर दिया। कार्निवाल के दौरान सभी लाइन डिमाटमेंट एक्टिव रहे। बिजली, पानी, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, सटल सेवा, सुरक्षा, सफाई सहित ठंड के चलते अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में मसूरी महोत्सव समिति के सदस्यों ने विंटर कार्निवाल के भव्य आयोजन को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी,व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल,प्रदेश संयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ राजेन्द्र रावत, पूर्व जिला मंत्री सतीश ढ़ौडियाल आदि सहित जिलाधिकारी सविन बंसल,मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह,अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा,एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया,संयुक्त मजिस्ट्रेट मसूरी राहुल कुमार,एसडीमए प्रत्यूष सिंह एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Uttarakhand: 15 दिसंबर से शराब की कीमत प्रति बोतल इतने रुपये बढ़ जाएगी

0

Untitled 2025 12 03T103141.858

Uttarakhand उत्तराखंड: उत्तराखंड में शराब पीने वालों को 15 दिसंबर से एक और झटका लगने वाला है। राज्य सरकार ने 2025-26 के लिए अपनी एक्साइज पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसमें एक्साइज ड्यूटी पर 12% वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) फिर से लगा दिया गया है। इस फैसले से राज्य में शराब की कीमतें ₹40 से ₹100 प्रति बोतल तक बढ़ जाएंगी।

एक्साइज कमिश्नर अनुराधा पाल ने बताया कि सरकारी आदेश मिलने के बाद बदले हुए रेट को ट्रांसपेरेंट तरीके से लागू करने के लिए एक टाइमलाइन तय की गई है। डिपार्टमेंट को एक हफ्ते का समय मिला था, और नए रेट लागू करने का प्रोसेस पूरा करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

गौरतलब है कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए अपनी पॉलिसी बनाते समय एक्साइज ड्यूटी से VAT हटा दिया था। डिपार्टमेंट ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश एक्साइज ड्यूटी पर VAT नहीं लगाता है। यह कदम उत्तराखंड की पॉलिसी को दूसरे राज्यों के मुकाबले का बनाने और गैर-कानूनी शराब की तस्करी को रोकने के लिए उठाया गया था। राज्य के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है। फाइनेंस डिपार्टमेंट की आपत्ति के कारण, VAT को एक्साइज ड्यूटी में फिर से जोड़ा जाएगा।

इसके बाद, देसी शराब के एक पाउच की कीमत ₹10 और विदेशी शराब की एक बोतल की कीमत ₹100 तक बढ़ जाएगी। ध्यान दें कि उत्तराखंड में शराब की कीमतें पहले से ही हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से ज़्यादा हैं।

यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे 3 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली सहित फंसे, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

0

rescue in river 1764698991256

तीन लोग कटापत्थर इलाके में अवैध खनन करने यमुना नदी में गए थे, तभी डैम से छोड़े गए पानी की धारा में फंस गए

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर स्थित कटापत्थर के पास यमुना नदी में कुछ लोग फंस गए थे. फंसे व्यक्तियों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि यह लोग यमुना नदी में खनन करने गए हुए थे.

यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे तीन लोग फंसे: यमुना नदी में अवैध रूप से खनन करने गए ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन लोगों को आभास भी नहीं हुआ कि समय समय पर जुड्डो डैम का पानी छोड़ा जाता है. जबकि डैम से पानी रिलीज करने के दौरान साइरन भी बजता है. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से ट्रैक्टर ट्रॉली बीच नदी में फंस गई.

डैम से छूटे पानी में फंसे खनन करने गए लोग: ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों की जान पर बन आई. CCR (Central Control Room) देहरादून के माध्यम से एसडीआरएफ डाकपत्थर को सूचना मिली कि कटापत्थर के पास नदी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन लोग तेज धारा में फंसे हुए हैं. सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर को अवगत कराते हुए एसडीआरएफ टीम को तत्काल रवाना होने के निर्देश दिए गए. अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने देखा कि नदी की तेज धारा के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली में 3 लोग फंसे हुए हैं. टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद यमुना नदी में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया.

एसडीआरएफ ने यमुना नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया: एसडीआरएफ डाकपत्थर पोस्ट के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि-

सेंट्रल कंट्रोल रूम देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कटापत्थर के पास नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन लोग तेज धारा मे फंसे हुए हैं. तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. तीनों लोगों के नाम केदार उम्र 35 निवासी कोथी भोन्दी, मनीष उम्र 23 निवासी बौसान, अनिल उम्र 18 निवासी बौसान हैं.
-सुरेश तोमर, अपर उप निरीक्षक, एसडीआरएफ पोस्ट, डाकपत्थर-

नैनीताल में मकान में घुसा गुलदार:गले पर चोट के निशान, ग्रामीणों में दहशत

0

06 09 2023 guldar attack 23522883

नैनीताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान में गुलदार दिखाई दिया। गुलदार मंगलवार को कालाढूंगी नगर के वार्ड नंबर 1 में दिखा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि गुलदार घायल अवस्था में है।

ग्रामीणों के शोरगुल के बीच वह जंगल की ओर भाग गया, जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजड़ा लगाकर कैमरा ट्रैप के माध्यम से उसकी लगातार मॉनिटरिंग शुरू कर दी। मंगलवार सुबह दोबारा गुलदार आबादी क्षेत्र में लौट आया। इस पर वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक उसे ट्रेंकुलाइजर कर काबू में किया।

रेंजर मुकेश जोशी ने बताया कि गुलदार नर है और उम्र लगभग सात साल आंकी गई है। उसके गले पर तार से कटने के गहरे घाव मिले, जिसकी वजह से वह काफी कमजोर और परेशान था। टीम ने गुलदार को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया है। वन विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी रखे हुए है ताकि गुलदारों की बढ़ती आवाजाही से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

लालकुआं : हल्दूचौड़ में दंपत्ति की संदिग्ध मृत्यु से क्षेत्र स्तब्ध, आर्थिक दबाव को माना जा रहा कारण

0

images

हल्दूचौड़: हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बेहद दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। स्थानीय व्यवसायी दुम्का ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुम्का (65) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (50) अपने घर के प्रथम तल पर मृत पाए गए।

सुबह परिजनों की नजर पड़ने पर दोनों अलग-अलग कमरों में पंखों से लटके मिले। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और कर्ज को लेकर मानसिक दबाव में थे, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। दंपत्ति अपने शांत स्वभाव और सरल व्यवहार के लिए समुदाय में सम्मानित माने जाते थे। पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।