Uttarakhand Budget Session:सत्ता की घेरबंदी को विपक्ष तैयार सिमित संख्या में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बजट सत्र
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का प्लान बनाया है भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा में हल्ला बोलेगी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र 13 मार्च से शुरू हो रहा है जो एक सप्ताह तक चलेगा ऐसे में विपक्ष सरकार के खिलाफ सियासत का हल्ला बोलते हुए जहा जनहित के मुद्दों पर सरकार से जवाब मागेगा तो वही सरकार भी पूरी तैयारी से सत्र में एक नयी परम्परा से नज़र आएगी भीड़ सत्र में अधिक नहीं हो इसके लिए मीडिया से लेकर विधायकों मंत्री को जनसम्पर्क अधिकारी नहीं मिलेंगे सिमित संख्या के चलते मीडिया कर्मियों को भी सिमित किया गया है।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के लिए शनिवार आज से विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रवाना होंगे। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में 13 से 18 मार्च तक विधानसभा सत्र चलेगा। बजट सत्र के लिए सचिवालय और विधानसभा सचिवालय के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
शनिवार से कर्मचारी गैरसैंण के लिए रवाना हो गए है । भराड़ीसैंण में अनावश्यक भीड़ न बढ़े इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है। इस बार विधानसभा सत्र के लिए अधिकारियों की भी रोटेशन में ड्यूटी लगाई है, जिससे भीड़ बढ़ने से व्यवस्था प्रभावित न हो।