लोन ऐप फ्रॉड का मास्टरमाइंड सीए अभिषेक अग्रवाल गिरफ्तार, 750 करोड़ की ठगी का आरोपी था थाईलैंड भागने की फिराक में
देहरादून/दिल्ली:
देशभर में फर्जी लोन ऐप्स के जरिए 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अभिषेक अग्रवाल को उत्तराखंड एसटीएफ ने शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाईलैंड भागने की कोशिश में था, लेकिन STF ने उसे उड़ान से पहले ही पकड़ लिया।
STF के SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर कई शेल कंपनियां बनाई थीं और फर्जी लोन एप्स के जरिए आम लोगों को जाल में फंसाकर मोटी ठगी की। पीड़ितों को पहले लोन दिया जाता था, फिर मनमाने ब्याज और धमकी भरे कॉल के जरिये वसूली की जाती थी।
गुरुग्राम कनेक्शन और अंतरराष्ट्रीय ठगी का जाल
इस गिरोह को अभिषेक अग्रवाल और गुरुग्राम निवासी अंकुर ढींगरा मिलकर चला रहे थे। गिरोह की कई कंपनियों में चीन के नागरिक सह-निदेशक थे और ठगी से जुटाई गई रकम को हवाला के जरिये चीन ट्रांसफर किया जा रहा था।
- 2022 में इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।
- 2023 में अंकुर ढींगरा को गिरफ्तार किया गया था।
- अभिषेक फरार था, जिस पर लुक आउट सर्कुलर भी जारी था।
STF की सतर्कता से बड़ी ठगी रुकी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर साइबर फ्रॉड और आर्थिक अपराधों के खिलाफ चल रही STF की मुहिम को इस गिरफ्तारी से बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य विदेशी कनेक्शन, बैंक खातों, और डिजिटल ट्रांजैक्शनों की जांच की जा रही है।