Friday, July 18, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunराजनीति से परे एक जननेता की छवि मुख्यमंत्री धामी खेत में हल...

राजनीति से परे एक जननेता की छवि मुख्यमंत्री धामी खेत में हल लगाते हुए वायरल

मुख्यमंत्री धामी खेत में हल लगाते हुए वायरल, बोले- “अन्नदाता हमारी संस्कृति के संवाहक हैं”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से आम जनता के बीच अपने सहज और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व के लिए चर्चा में हैं। इस बार वे खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत में किसान की भूमिका में नजर आए, जहां उन्होंने धान की रोपाई करते हुए हल भी चलाया। शनिवार को सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो वायरल हो गए, जिसमें वे पारंपरिक वेशभूषा में खेत में काम करते दिखाई दे रहे हैं।

cm hal 2

मुख्यमंत्री धामी ने इस अनुभव को साझा करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा:

“खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को अनुभव कर पुराने दिनों का स्मरण किया। अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के संवाहक भी हैं।”

इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, और छाया के देव मेघ की वंदना भी की।

राजनीति से परे एक जननेता की छवि

सीएम धामी का यह रूप न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, बल्कि राजनैतिक गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। आम लोगों से सीधा जुड़ाव और किसानों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए धामी ने यह संदेश दिया है कि वह आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments