उत्तराखंड में शनिवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, हालांकि मौसम के अचानक करवट बदलने से पहाड़ी इलाकों में ठंड का अहसास हुआ। इस दौरान औली, बदरीनाथ और यमुनोत्री जैसी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस मौसम के बदलाव ने लोगों को फिर से ठंड का अनुभव कराया, खासकर पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड ने होली के उत्साह को थोड़ा फीका किया।
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, जबकि देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में तेज हवाओं के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया था। इसके साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि 17 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
यमुनोत्री धाम और उसके आसपास क्षेत्र में मध्य रात्रि से बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड लौट आई है, लेकिन इसके बावजूद यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारू रूप से जारी है।
कुमायु मंडल के पांच जिलों में होली का उत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है, लेकिन मौसम की इस करवट ने पर्व की रौनक को थोड़ी हद तक प्रभावित किया है।