spot_img
Thursday, April 24, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyबुरा न मानो होली है : प्रेम नहीं देंगे इस्तीफा नाराज मुख्यमंत्री...

बुरा न मानो होली है : प्रेम नहीं देंगे इस्तीफा नाराज मुख्यमंत्री खटीमा रवाना अजय सिंह हटेंगे मंजूनाथ बनेगे एसएसपी दून

बुरा न मानो होली है : प्रेम नहीं देंगे इस्तीफा नाराज मुख्यमंत्री खटीमा रवाना अजय सिंह हटेंगे मंजूनाथ बनेगे एसएसपी दून
उत्तराखंड पहाड़ी प्रदेश है शाम होते है हर दिन होली के नाम से फेमस किये तकिया कलाम सूर्य अस्त पहाड़ मस्त जैसे स्लोगन पर विराम लगता देखा जा रहा है होली की शाम से लेकर होली दो दिनों की होने के चलते पहाड़ी प्रदेश में शराब गटक कर पीने वाले बेवड़े सरकार को राजस्व का फायदा दे रहे है शराब महकमें ने अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह बंद करवा कर सरकार को राजस्व में अच्छी उछाल की तरफ ले जाने की योजना पर काम करते हुए कुछ कारोबारी से अच्छी रकम ली है जिसका कुछ फायदा दरबारी से लेकर एक खास अफसर को हुआ है होली में शराब की सुगंध दूर तक नहीं फैले उसके लिए राजा को होली के दिन खटीमा ले जाया गया है होली के होलियारों को मिली जानकारी के अनुसार सचिव महोदय ने इस काम को अंजाम देने के लिए खास से आश्रीवाद लेकर मवासी घाम लगा दिया है

पहाड़ पर अब बाहरी प्रदेश के लोगो की जमीनों की खरीद बढ़ती देख उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खरीदी गई जमीनों पर अपनी नजरें टेड़ी की है देहरादून से लेकर विकासनगर सहित रिसोर्ट में पत्ती वाले नेताओं अफसरों सहित महिलाओं के नाम से जमीनों में दर्ज लिस्ट को देखना शुरू कर दिया है ऐसा पता चला है होली पर जमीनों की धूम वाली फ़िल्मी सीरीज राजनैतिक संकट पैदा कर सकती है दुबई वाले होटल पर कुछ नज़र लगी है राज्य के लोग बाहरी लोगो के घरो में नौकरी करते देखे जायेगे

होली का तोहफा उत्तराखंड को मिल गया है। प्लानिंग स्क्रिप्ट रइटर वाला कॉरिडोर प्रेम चंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री से जनता के भारी दबाव की रचना कर मंत्री पद से इस्तीफा देने का दवाब बना रहा है। लेकिन मंत्री महोदय अब कुछ बड़ा करेंगे उनको खास ने जानकारी देते हुए पूरा खेला उनके खिलाफ कहा से चला बता दिया है मामला बड़े दरबार से जाने के बाद बड़ा नुकसान होना तय है होली के होलियारों को मिली जानकारी के अनुसार प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि जनभावनाओं का ख्याल करते हुए वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा नहीं देने की बात के बाद होली प्रोग्राम में गढ़वाली गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए।

सैनिक खून की कसम वाले मंत्री गणेश जोशी आय से अधिक संपत्ति मामले में अपने खिलाफ हुई मोदी दरबार तक पहुंची जमीनों फ़ैक्टरी लिस्ट से परेशान है वो उसको खोज रहे है जिसने जानकारी देकर उनको परेशान किया है अब मंत्री जी खेती पर अधिक ध्यान देने की योजना बना रहे है जिसके लिए उनके पार्टनर कुमायु में जमीनों की खरीद कर चुके है प्राकृतिक और जैविक खेती पर गणेश जोशी अब खेती करेंगे उसकी फसल की बिक्री बाजार में होगी जिसका दाम इंडिया के बहार से तय होगा

मंत्री गणेश जोशी अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे है वो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया नारे को आगे बढ़ाएंगे ताकि मोटापा खत्म किया जाएं क्योकि उनकी विधानसभा मंसूरी काफी ऊंचाई पर है जिसके चलते कई जगह पर जाने में मोटापा आड़े आ रहा है लेकिन होलियारों को मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री ने तय किया है कि फिट उत्तराखंड अभियान को धार देंगे अपनी बेटी नेहा की राजनैतिक 2027 में विधायक दौड़ में इन दिनों वो जुटे हुए है।

होलियारों को मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अफसर मंजूनाथ टी सी को देहरादून का एसएसपी बनाया जा रहा है अजय सिंह एसएसपी को हटाए जाने के लिए खास अफसर लॉबिंग कर रहे है रोमियो मिजाज एक डिस्क पर इन दिनों शाम की महफ़िल में कई आईपीएस की पार्टी में ठुमके राजा के दरबार में पहुंचे है आजकल वो मुख्यमंत्री दरबार में खास तरह से नज़र आ रहे है उनकी महकमे के खास नए साहब पर नज़र है साहब की महफिले कहाँ सजती है आजकल वो अपना ज्ञान बड़े दरबारी को बाँट रहे है दूसरे ज़िले के आईपीएस की महफिले इन दिनों रेसलिंग रिंग पर दूसरे आईपीएस अफसरों को पसंद नहीं आ रही है

बुरा न मानो होली है। होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments