Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद केसरी चंद को दी श्रद्धांजलि, मेला...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद केसरी चंद को दी श्रद्धांजलि, मेला संचालन हेतु 5 लाख की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद केसरी चंद को दी श्रद्धांजलि, मेला संचालन हेतु 5 लाख की घोषणा

चकराता (देहरादून): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चकराता स्थित रामताल गार्डन में आयोजित शहीद वीर केसरी चंद बलिदान दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के सिपाही शहीद केसरी चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले वीर शहीद केसरी चंद मेले के संचालन के लिए ₹5 लाख के अनुदान की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद केसरी चंद जैसे वीरों के बलिदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शौर्य स्थलों का निर्माण कर और प्रतिष्ठानों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर कर उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि चकराता के गवासा पुल स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का नाम वीर शहीद केसरी चंद के नाम पर रखा जाएगा।

विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया:

  • संस्कृति और कला के क्षेत्र में: कलम सिंह चौहान (संयुक्त निदेशक, सूचना विभाग)
  • सामाजिक सेवा के लिए: राजेंद्र सिंह तोमर
  • चिकित्सा सेवा के लिए: डॉ. प्रदीप उनियाल
  • कृषि एवं बागवानी के लिए: विजय सिंह
  • खेल क्षेत्र में: अंकित शर्मा
  • महिला उत्थान के लिए: शिल्पा चौहान

कार्यक्रम में विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शहीद केसरी चंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि मात्र 24 वर्ष की आयु में उन्होंने देश के लिए प्राणों की आहुति दी और आज जौनसार क्षेत्र के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा मिल रही है।

इस अवसर पर गीताराम गौड़, रामशरण नौटियाल, प्रताप सिंह रावत, मूरत राम शर्मा, नीरज कुमार शर्मा (ओएनजीसी), संजीव चौहान (अध्यक्ष, केसरी चंद समिति) और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments