केदारनाथ में भारतीय सैनिकों के नाम हुआ रुद्राभिषेक, बीकेटीसी अध्यक्ष ने की विशेष पूजा
केदारनाथ (उत्तराखंड):
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पहली बार केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के नाम से बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया और देश की रक्षा में लगे वीर सैनिकों के लिए आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैनिकों ने अद्वितीय साहस और रण कौशल का परिचय दिया है। बाबा केदार का आशीर्वाद भारतीय सेना और पूरे भारतवर्ष पर बना रहे।”
पारंपरिक स्वागत और तीर्थयात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
केदारनाथ पहुंचने पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण का पारंपरिक वाद्य यंत्रों और स्थानीय संस्कृति के अनुसार भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर विशेष पूजा की।
धाम में उन्होंने यात्रा और दर्शन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्होंने व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया और कहा कि हर एक यात्री को सरल, व्यवस्थित और सुगम दर्शन का अनुभव मिलना चाहिए।
केदारपुरी के विकास कार्यों की सराहना
द्विवेदी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में केदारपुरी का पुनर्निर्माण एक भव्य और दिव्य तीर्थस्थल के रूप में हो रहा है, और समिति इस कार्य को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रही है।
ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
बीकेटीसी के अनुसार, कपाट खुलने के बाद से अब तक केदारनाथ धाम में ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जो इस वर्ष तीर्थ यात्रा की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
इससे पहले, अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पूजा-अर्चना की और केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग से आशीर्वाद प्राप्त किया।