Friday, September 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyउद्यान विभाग में जल्द होगी 415 मालियों की भर्ती: कृषि मंत्री गणेश...

उद्यान विभाग में जल्द होगी 415 मालियों की भर्ती: कृषि मंत्री गणेश जोशी

उद्यान विभाग में जल्द होगी 415 मालियों की भर्ती: कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 04 मार्च 2025। उत्तराखंड में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित राजकीय उद्यानों और पौधशालाओं में 415 माली के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगी।

मंगलवार को देहरादून के हाथीबड़कला स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित कृषि एवं उद्यान विभाग की बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है, और अब तक तीन वर्षों में 20,000 से अधिक रोजगार अवसर प्रदान किए जा चुके हैं।

माली की नियुक्ति से राज्य के उद्यानों और पौधशालाओं में रखरखाव और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बागवानी, फल-फूल उत्पादन और वृक्षारोपण कार्यों में भी तेजी आएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि यह निर्णय उत्तराखंड के बागवानी क्षेत्र को मजबूत करेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

इस बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले उत्तराखंड की प्रगतिशील महिला किसानों के सम्मान कार्यक्रम की तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार, निदेशक कैप डॉ. नृपेन्द्र सिंह, डॉ. रतन कुमार, और रेशम निदेशक प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments