भाजपा ने जिलाध्यक्षों के नाम का पैनल केंद्र को भेजा
पीएम के आने से शीतकालीन यात्रा को मिलेगी विश्वव्यापी पहचान : महेंद्र भट्ट
देहरादून, 4 मार्च 2025 भा.ज.पा. संगठन ने जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के माध्यम से केंद्र को भेज दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि शीघ्र ही केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद प्रदेश चुनाव अधिकारी द्वारा नामों की घोषणा की जाएगी।
भट्ट ने बताया कि संगठन के तहत जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के साथ उन्होंने सभी 19 सांगठनिक जिलों में भेजे पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की। इस चर्चा के बाद, मुख्यमंत्री से विमर्श करके, जिलों के लिए 5-5 नामों का पैनल तैयार किया गया और इसे पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, सांसद और किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर को सौंपा गया।
इस दौरान, महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे को शीतकालीन यात्रा को नई ऊँचाई देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरकाशी आना देवभूमि के लिए उत्साहवर्धक साबित होगा, और चारधाम यात्रा जो राज्य की आर्थिकी का अहम हिस्सा रही है, अब शीतकालीन अवधि में भी संचालित की जाएगी। भट्ट ने यह भी कहा कि कई दशकों से इस यात्रा को बारह महीने चलाने की मांग की जा रही थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा किया है। इस सफलता के साथ पीएम मोदी का आना शीतकालीन यात्रा को विश्वव्यापी पहचान दिलाएगा।