गदरपुर: पत्नी की हत्या के आरोप में पति शादाब गिरफ्तार, चाकू बरामद
गदरपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है।उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक मणि कांत मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी शादाब ने पूर्व में भी अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया था। यह मामला लगभग एक वर्ष पुराना है।
घटना की सूचना मिलते ही गदरपुर थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा और सीओ विभव सैनी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।