रुड़की: जेल से रिहा होते ही आतिशबाजी और हूटर, कानून की धज्जियां उड़ाने पर अनीस समेत 100 समर्थकों पर केस दर्ज
हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में ज़मीन धोखाधड़ी के आरोप में 13 महीने से जेल में बंद विधायक के कथित प्रतिनिधि अनीस ने रिहाई के बाद कानून व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ाईं।
21 जून की रात जमानत पर रिहा हुए अनीस का जेल के बाहर फूल-मालाओं और जिंदाबाद के नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आतिशबाजी की गई, गाड़ियों में हूटर बजाए गए और दर्जनों समर्थक भीड़ के रूप में जेल के बाहर जमा थे। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो बाद में पुलिस के संज्ञान में आया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद गंगनहर कोतवाली के एसएसआई अजय शाह की ओर से अनीस समेत 80 से 100 समर्थकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल अनीस फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि अनीस को करीब 13 महीने पहले कान्हापुर गांव में जमीन धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से जेल में बंद था।