Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunजनता दर्शन बुजुर्ग बिंद्रा देवी को मिली न्याय की उम्मीद, जिलाधिकारी ने...

जनता दर्शन बुजुर्ग बिंद्रा देवी को मिली न्याय की उम्मीद, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

जनता दर्शन: बुजुर्ग बिंद्रा देवी को मिली न्याय की उम्मीद, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून, 23 जून 2025 (सू.वि.) – जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुनवाई का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 150 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन शिकायतों में भूमि विवाद, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, सामाजिक सहायता, नगर निगम और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।

बुजुर्ग महिला को न्याय की उम्मीद

ग्राम भटकोटी निवासी 75 वर्षीय बिंद्रा देवी ने शिकायत की कि उन्होंने देहरादून में आर.ए. कंस्ट्रक्शन से अपनी बेटियों के लिए जमीन खरीदी थी और 27 लाख रुपये भी दिए, लेकिन छह महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। डीलर टालमटोल कर रहे हैं और खसरा नंबर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामला वरिष्ठ नागरिक सेल में दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कुछ अन्य प्रमुख मामले:

  • ब्रिगेडियर सुशील कुमार नेगी की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा दीवार तोड़फोड़ करने के मामले में एसडीएम विकासनगर को एक सप्ताह में एक्शन टेकन रिपोर्ट देने के निर्देश।
  • वृद्ध फरियादी शाकुंबरी देवली, संतोष गुप्ता और महेश उनियाल को विधिक सहायता हेतु निःशुल्क वकील उपलब्ध कराने के निर्देश।
  • बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा खलंगा-नालापानी क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण और पेड़ कटान की शिकायत पर वन विभाग और ग्रामीण सिलिंग प्रभारी को कार्रवाई के आदेश।
  • किद्दूवाला में भू-माफियाओं द्वारा शॉल के पेड़ काटने, नाले पर अतिक्रमण की शिकायत पर भी वन विभाग को जांच के निर्देश।
  • कैलाश सिंह रावत की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने पर विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी को पत्रावली प्रस्तुत कर रिपोर्ट देने को कहा गया।
  • सत्यप्रकाश चौहान, वाणी विहार अधोईवाला निवासी, ने जल संस्थान की लीक सीवर और पेयजल लाइन की शिकायत की, जिस पर अधीक्षण अभियंता जल संस्थान को तलब कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

दिव्यांग व जरूरतमंदों को सहायता

  • दिव्यांग फरियादी इजाजुद्दीन की पुत्री के विवाह हेतु ₹25,000 की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई।
  • अतियी मन्नो, रीठामंडी निवासी, को रोजगार उपलब्ध कराया गया और उनकी बेटी की पढ़ाई को प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा के तहत पुनर्जीवित किया गया।

मौजूद रहे अधिकारी

इस जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम अपूर्वा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, नगर निगम उप नगर आयुक्त गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments