Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyचंपावत में टिफिन संवाद सरकार का फीडबैक फीलगुड

चंपावत में टिफिन संवाद सरकार का फीडबैक फीलगुड

चंपावत में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर संवाद किया। Champwat Vidhansabha Cm Pushkar Singh Dhami feedback feelgood इस दौरान क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों व संगठनात्मक विषयों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और परिवार के साथ सहभोज सदैव ही विशेष क्षण होता है।

psd

धामी को अपने बीच पाकर हर चेहरा मुस्कान से भरा था अपनी विधानसभा में जनता से लेकर बीजेपी वर्कर के साथ धामी ने विकास कार्यो से लेकर संगठनात्मक विषयों पर लम्बी चर्चा करते हुए सरकार का फीडबैक भी लिया है आदर्श चम्पावत बनाये जाने को लेकर सरकार बेहतर काम कर रही है ऐसी जानकारी चम्पावत में मिले फीडबैक के रूप में नज़र आई है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा में जनता से मिले फीडबैक पर सरकार का विजन भी धामी ने पार्टी कार्यकर्ता के बीच रखते हुए सरकार के काम काज का क्या प्रभाव जनता के बीच नज़र आ रहा है इसको भी धामी ने पाने संवाद माध्यम से जाना है ऐसे में धामी संवाद के माध्यम से फील गुड सरकार के मिले अनुभव से खासे उत्साहित नज़र आये है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments