spot_img
Sunday, January 19, 2025
HomeExclusive Storyमुख्य सेवक धामी का वंदन चेहरों में झलकी मुस्कान

मुख्य सेवक धामी का वंदन चेहरों में झलकी मुस्कान

चम्पावत राजा अगर जनता के बीच जाकर सरकार का फीडबैक ले रहा है तो समझ जायो सरकार के काम पर बराबर नज़र है जनता क्या सोच रही है इसका आकलन अगर राजा अपनी विधानसभा में करता हुए देखा जाएं तो समझ लीजिये वो हर काम पर अपनी नज़र बना कर रखे हुए है अपनी विधानसभा चम्पवात में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार नज़र बनाये हुए है नतीजा जनता के चेहरों पर मुस्कान और हाथ जोड़ कर वंदन करते मुख्य सेवक अस्पताल से लेकर हर जगह पर फीडबैक लेते नज़र आए

जनता से लेकर पार्टी वर्कर के बीच धामी को पसदं करने वाले उनके काम की तारीफ कर रहे है आदर्श चम्पवात पर वर्क आउट करती धामी की टीम बेहतर काम कर रही है तस्वीरों से अंदाज लगाया जा सकता है धामी के काम पर जनता की मुस्कान बेहतर फील गुड का इशारा है अस्पताल से लेकर छोटे बड़े हर वयक्ति से धामी मिलते रहते है

जनपद में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने के उद्देश्य से जिला अस्पताल चंपावत में मुख्यमंत्री ने सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण कर दिया है जनता के लिए हेल्थ सिस्टम बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल रहता है धामी सरकार अपने विजन के अनुरूप आगे बढ़ रही है जिले के मरीजों को अब सिटी स्कैन के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेंगी

ये खबर भी पढ़े: चंपावत में टिफिन संवाद सरकार का फीडबैक फीलगुड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जिला अस्पताल चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 5 करोड़ 18 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि से स्थापित सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना एवं जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही मरीजों को बेहतर से बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श जनपद बनने की ओर जिला चंपावत तेजी से बढ़ रहा है। जनपद में विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जनपद में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा से जहां एक ओर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी वही आदर्श जनपद चंपावत की परिकल्पना भी एक कदम और अग्रसित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल लगातार आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल बन रहा है। सीटी स्कैन मशीन संचालित होने के बाद जनपद के मरीजों को बाहरी जनपदों के अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा अपने ही जिले में प्राप्त होगी। उन्होंने कहा की जिला अस्पताल में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है तथा जिन चिकित्सकों/विशेषज्ञों की तैनाती नहीं हुई है, उनकी भी शीघ्र तैनाती की जाएगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के लिए कहीं अन्यंत्र नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा जनपद में क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निर्माण कराया जा रहा है जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार होने से क्षेत्र में पलायन रुकेगा एवं सीमांत क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments