Tuesday, January 27, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 95

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर भागे लोग

0

थराली: रविवार दोपहर 2:42 बजे उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। थराली और बागेश्वर जिले से सटे क्षेत्रों में अचानक आई इस हलचल से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है…लेकिन लोग दहशत में आ गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई और इसका केंद्र बिंदु बागेश्वर में 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा। ग्वालदम क्षेत्र में झटके अधिक महसूस किए गए। नंदकिशोर जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, चमोली ने कहा कि भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में था। हालांकि किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

भूविज्ञान विशेषज्ञ नरेश कुमार के अनुसार, उत्तराखंड हिमालयी क्षेत्र में आने के कारण भूकंप के झटके आम हैं। इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच लगातार घर्षण और दबाव के कारण जमीन में एनर्जी उत्पन्न होती है। जब यह दबाव चट्टानों द्वारा झेला नहीं जा पाता, तो अचानक एनर्जी बाहर निकलती है और भूकंप के झटके महसूस होते हैं। यह भूकंप ऐसे समय आया है जब थराली पहले भी आपदा का सामना कर चुका है…जिससे लोगों में डर है।

नैनी सैनी एयरपोर्ट अधिग्रहण को लेकर MoU साइन, हवाई सेवा को लगेंगे पंख

0

पिथौरागढ़ नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और उत्तराखंड सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन के रजत जयंती पर देहरादून में पीएम मोदी की मौजूदगी में उत्तराखंड को हवाई अड्डे विस्तार को लेकर बड़ी सौगात मिली. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और उत्तराखंड सरकार के बीच पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. सरकार की मानें तो यह ऐतिहासिक समझौता उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में सुगम, सुरक्षित और टिकाऊ हवाई संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

दरअसल, नैनी सैनी हवाई अड्डे का कुल क्षेत्रफल लगभग 70 एकड़ है. यहां का टर्मिनल भवन व्यस्त समय में 40 यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम है. एक समय में दो विमानों (कोड-2B) को ही समायोजित करने की सुविधा से जुड़ा है. इस अधिग्रहण से हवाई अड्डे के मौजूदा बुनियादी ढांचे का विस्तार, परिचालन मानकों का सुव्यवस्थित प्रबंधन, और उत्तराखंड की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा.

सरकार के मुताबिक, नैनी सैनी हवाई अड्डे का विकास प्रदेश की स्थानीय कला, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन क्षेत्र को नया प्रोत्साहन देगा. इससे व्यापार, तीर्थ पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अतिथि सत्कार के क्षेत्र में नए अवसर और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम खुलने के मौके बढ़ेंगे. सरकार ने कहा कि यह समझौता उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.

उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर सरकार विशेष जोर दे रही है. जिसकी मुख्य वजह यही है कि किसी भी आपदा के दौरान राहत बचाव कार्यों में न सिर्फ आसानी हो, बल्कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रदेश के सभी क्षेत्रों में हेली कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा सके. इसी क्रम में पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से किया जाएगा. इसके अलावा पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जाएगा, जिसमें करोड़ों रुपए खर्च होंगे.

गौर है कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष रजत जयंती पर उत्तराखंड को करोड़ों योजनाओं की सौगात दी. इसमें कई योजनाओं परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. वहीं पीएम मोदी ने 28 हजार से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सीधे उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की.

उत्तराखंड के सहसपुर में पेड़ से टकराई कार, इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की दर्दनाक मौत

0

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इस बार सहसपुर क्षेत्र में कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

विकासनगर: पछवादून क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के बड़ा रामपुर के पास हुआ है. जहां एक कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

सीधे पेड़ से टकराई कार: दरअसल, सहसपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सहसपुर के रामपुर में बड़ी मस्जिद के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है. कार में तीन युवक सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. जहां एक कार संख्या UK 07 HE 9736 सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त मिली. कार में तीन युवक घायल अवस्था में मिले.

हादसे में युवक की गई जान: वहीं, सहसपुर पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की जरिए उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर भेजा. जहां पर डॉक्टरों ने सत्यम उर्फ हर्षराज नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि, घायल विनीत और सौरभ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया. जबकि, सहसपुर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

कार हादसे में मौत-

  1. सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज पुत्र पंकज कुमार दुबे (उम्र 22 उम्र), निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार

कार हादसे में घायल-

  1. विनीत पुत्र संजय कुमार गुप्ता (उम्र 21 वर्ष), निवासी- बिहार
  2. सौरभ सिंह पुत्र राकेश सिंह, निवासी- प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

पुलिस को डायल 112 से कार हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से सत्यम कुमार नाम के युवक की मौत हुई है. जिसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. तीनों युवक सहसपुर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे. हादसे के बारे में बारीकी से जांच की जा रही है.“- विकास रावत, एसएसआई, सहसपुर कोतवाली

सेलाकुई में बाइक हादसे में जा चुकी महिला की जान: बता दें कि इससे पहले भी 29 अक्टूबर को सेलाकुई क्षेत्र में सड़क हादसा हो चुका है. जहां भाव वाला चौक के पास एक बस से एक बाइक टकरा गई थी. जिसमें बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने महिला सत्तो देवी पत्नी श्याम सिंह (उम्र 56 वर्ष) निवासी राजावाला को मृत घोषित कर दिया था.

रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को दी 8260.72 करोड़ की सौगात

0

सौंग बांध और जमरानी बांध परियोजनाओं से होगी पेयजल आपूर्ति

100.67 करोड़ से होगा चौरासी कुटिया का पुनरोद्धार

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापन के रजत जयंती वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लगभग ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने लगभग ₹7329.06 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सिंचाई विभाग की ₹2491.96 करोड़ लागत की सौंग बांध पेयजल परियोजना और ₹2584.10 करोड़ की जमरानी बांध पेयजल परियोजना प्रमुख हैं।

देहरादून व टिहरी जनपद में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल परियोजना से देहरादून जनपद में 150 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति होगी। परियोजना में 130 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा। इससे देहरादून शहर की जलापूर्ति में सुधार होगा।

वहीं नैनीताल जनपद में प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है। परियोजना से 57065 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई होने के साथ 14 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा।

प्रधानमंत्री जी ने ₹100.53 करोड़ की Toe Protuction and Landslide Stablization work along left bank of Alaknanda River at Jyotirmath in Distt. Chamoli, ₹140.22 करोड़ की जनपद पिथौरागढ के धारचूला में काली नदी के दाएं पार्श्व में स्थित विभिन्न स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा योजना,

₹340.29 करोड़ की जनपद चमोली के पीपलकोटी में 400 के.वी. पीपलकोटी स्वीचिंग उपसंस्थान एवं सम्बन्धित पारेषण लाइन,
₹277.23 करोड़ लागत का जनपद टिहरी के घनसाली में 220 के.वी. उपसंस्थान, ₹129.37 करोड़ लागत से समस्त जनपदों में शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना, ₹223.71 करोड़ की लागत से चम्पावत के बनबसा में 220 के.वी. उपसंस्थान (100 एमवीए) एवं संबंधित पारेषण लाइन (0.3 सर्किट किमी), ₹256.96 करोड़ लागत का चम्पावत के लोहाघाट में “महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु महिला स्पोर्टस कॉलेज, ₹127.43 करोड़ लागत से केन्द्रीय सडक अवस्थापना निधि के अन्तर्गत 08 विभिन्न योजनाओं तथा राज्य योजना के अन्तर्गत 02 विभिन्न योजनाओं का निर्माण कार्य, ₹100.89 करोड़ लागत का जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गौहरी रेंज के अन्तर्गत चौरासी कुटिया का पुनरोद्धार कार्य, ₹100.67 करोड़ के राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट, सल्ट, दन्या, गरूड़, द्वाराहाट व पोखरी में भवन निर्माण कार्य, ₹58.21 करोड़ लागत के जनपद टिहरी व देहरादून के पर्यटन विकास कार्य ₹55.00 करोड़ लागत के देहरादून एवं हल्द्वानी में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के ठहरने हेतु रैन बसेरा ₹39.42 करोड़ लागत का उप जिला चिकित्सालय खानपुर का भवन निर्माण, ₹79.83 करोड़ लागत के कपकोट व कर्णप्रयाग में पम्पिंग पेयजल योजना एवं नानकमत्ता में पेयजल योजना पुनर्गठन कार्य, ₹80.77 करोड़ लागत के जनपद नैनीताल के लालकुआं में दुग्ध संघ में 1.50 लाख ली०/दिन की अत्याधुनिक दुग्धशाला की स्थापना, ₹15.16 करोड़ लागत की जनपद पौड़ी में गढ़वाल में पेयजल योजना और ₹11.48 करोड़ लागत के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार पौड़ी गढ़वाल में चैनलिंक फेन्सिग कार्य का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने ₹931.65 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इनमें ₹161.98 करोड़ की जिला पिथौरागढ के धारचूला में 220/33 के.वी. (50 एम.वी.ए.) बरम, उपसंस्थान एवं सम्बन्धित (25.12 सर्किट किमी) पारेषण लाइन, ₹38.71 करोड़ की जनपद देहरादून के मसूरी, कैन्ट एवं राजपुर रोड में 132 के.वी. बिंदाल-पुरकुल पारेषण लाइन, ₹32.61 करोड़ लागत से राज्य के समस्त जनपदों में शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना,

₹128.56 करोड़ की जनपद देहरादून के धर्मपुर, रायपुर, मसूरी एवं कैन्ट में अमृत 1.0 कार्यक्रम अन्तर्गत देहरादून जलापूर्ति की 23 जोन आच्छादन की योजना, ₹126.27 करोड़ लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक चम्पावत, टनकपुर, ताकुला, बाडेछीना, चिन्यालीसौण व कुल्सारी में भवनों का निर्माण कार्य, ₹ 110.03 करोड़ लागत की राज्य योजना के अन्तर्गत 03 विभिन्न योजनाओं और केन्द्रीय अवस्थापना निधि के अन्तर्गत 07 विभिन्न योजनाओं का निर्माण कार्य, ₹80.81 करोड़ लागत की जनपद पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट, जनपद बागेश्वर में बागेश्वर नगर तथा जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं श्रीनगर में पम्पिंग पेयजल योजना, ₹57.50 करोड़ लागत की जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में बेलपट्टी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना,

₹84.09 करोड़ के जिला पिथौरागढ़ में धारचूला के ग्वालगांव भूस्खलन के उपचारात्मक कार्य,₹66.57 करोड़ लागत से जनपद पिथौरागढ़ एवं देहरादून में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, ₹26.91 करोड़ की लागत से निर्मित Precision Manufacturing की कार्यशाला और ₹18.61 करोड़ के जिला नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम के निर्माण कार्य में हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोट्रफ) के लोकार्पण शामिल हैं।

कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का ,6 घंटे में किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

0

देहरादून।  कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 6 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से चोरी की गई नगदी और देशी शराब बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष रावत और राजू के रूप में हुई है, जो नशे के आदी हैं। आरोपी राजू पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मामलों के आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने नशे की लत के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। देसी शराब की दुकान में भी आरोपियों ने अपने नशे की लत के चलते चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15000 रुपये नगद और 84 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन डंगवाल, अ0उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह नेगी, हे0का0 देवेन्द्र नेगी, कानि0 रविन्द्र टम्टा, कानि0 धर्मेन्द्र नेगी और कानि0 आशीष शर्मा शामिल थे।

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस, पीएम मोदी देंगे ₹8260 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

0

पीएम नरेंद्र मोदी 9 नवंबर यानि आज उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.

देहरादून: रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर यानि आज उत्तराखंड वासियों को कई बड़ी सौगात देंगे. यह सौगात न केवल स्थानीय लोगों के लिए होगी बल्कि यहां आने वाले भक्तों के लिए भी होगी. नौ दिनों से चल रहे उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम की रौनक प्रदेशभर में देखने के लिए मिल रही है. आज सबसे बड़ा कार्यक्रम राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के मैदान में आयोजित होगा. जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11:00 बजे पहुंचेंगे. रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8260 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें सबसे बड़ी दो योजना जिसमें केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना है. दोनों ही योजनाएं गढ़वाल और कुमाऊं की तस्वीर बदलकर रख देंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊर्जा विभाग से संबंधित पर्यटन विभाग और पीडब्ल्यूडी से संबंधित कई योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस स्थल पर यह कार्यक्रम होगा, वहां टेंट लगाने का कार्य बीते 9 दिनों से चल रहा है. राज्य सरकार को यह उम्मीद है कि आज होने वाले कार्यक्रम में 70,000 से अधिक लोग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां पर कुछ लाभार्थियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. राज्य में चल रही योजनाओं का सीधा असर लाभार्थियों को कैसे मिल रहा है, इसकी जानकारी भी पीएम मोदी लेंगे. कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

जिसमें उत्तराखंड की 25 सालों की यात्रा उत्तराखंड में चल रहे तमाम प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 2 घंटे से अधिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी देहरादून में रहेंगे. कार्यक्रम में सभी पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, बुद्धिजीवी वर्ग और अन्य फील्ड से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. सीएम धामी ने कहा है कि राज्य पीएम मोदी को सुनने के लिए बेहद उत्साहित रहता है. लोगों में 9 नवंबर यानि आज होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर भी बेहद उत्साह है.आज राज्य के लिए महत्वपूर्ण दिन है, जब पीएम कई सौगात राज्य को सौंपेंगे, हमने सभी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है.

कालाढूंगी: सड़क पर लावारिस पशु से टकराए युवक की मौत, परिवार में कोहराम

0

कालाढूंगी (हल्द्वानी)। सड़क पर लावारिस पशु से टकराकर घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे से परिवार में मातम छा गया है। आज मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, कालाढूंगी वार्ड नंबर-2 निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र सिंह गुर्रो बीते गुरुवार को बाइक से रामनगर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कमोला के पास अचानक सड़क पर आए जानवर से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए श्रीराम मूर्ति अस्पताल, बरेली रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

राजेंद्र सिंह छोई (रामनगर) स्थित एक होटल में कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी, आठ वर्षीय बेटा, सात माह की बेटी, माता-पिता और भाई शामिल हैं। राजेंद्र की असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

देहरादून :(बड़ी खबर) राज्य के विकास में छात्र भी साझीदार बन सकेंगे

0

रजत जयंती समारोह में सभी आम ओ खास की रहेगी शिरकत, पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में छात्र देख सकेंगे राज्य की तरक्की की उभरती हुई तस्वीर, राज्य के विकास में छात्र भी बन सकेंगे साझीदार।

देहरादून। रजत जयंती समारोह में सभी आम ओ खास शिरकत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्य के हजारों छात्र देख सकेंगे राज्य की तरक्की की उभरती हुई तस्वीर। राज्य के विकास में छात्र भी साझीदार बन सकेंगे।

रजत जयंती समारोह सरकारी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। राज्य निर्माण कितने संघर्ष और बलिदानों से हुआ, इससे नई पीढ़ी को रूबरू कराने को सरकार हर संभव कदम उठा रही है। सरकार इस आयोजन में समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसको जन जन का आयोजन बनाया गया है।

सरकारी विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के जरिए छात्रों को राज्य के विकास की जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी के जरिए राज्य की नीतियों और जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी छात्रों और युवा पीढ़ी को दिए जाने पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे विपक्ष के सवालों को उनका मानसिक दिवालियापन बताया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग : वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो लोगों की मौत, छह घायल

0

दुखद : मैक्स वाहन खाई में गिरा, आठ लोग थे सवार

उखीमठ। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 6 घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि लाया गया। जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

मक्कू में मेले से शनिवार देर शाम को लौट रहा मैक्स वाहन भीरी बाजार के समीप अनियंत्रित होकर करीब 10 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में आठ लोग सवार थे। वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े करीब 6 दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। थानाध्यक्ष ऊखीमठ मुकेश चौहान ने बतायाकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मृतकों की पहचान चालक विकास (28) व शिशुपाल (45) निवासी बिजनौर (यूपी) के रूप में हुई। जबकि टिल्लू (42), सुनील (32), जॉनी कुमार (28), सुनील कुमार (38), पवन, नत्थू सभी निवासी बिजनौर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग फेरी का काम करते थे और मेले से लौट रहे थे। दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

धामी सरकार ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की पेंशन बढाई

0

आंदोलनकारी पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालय पर उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून पुलिस लाईन में में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारियों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिवारजनों को सम्मानित किया। इस दौरान कचहरी परिसर शहीद स्थल और पुलिस लाइन देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण केवल राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि देवभूमि के लाखों लोगों के बलिदान, संघर्ष और तप का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान खटीमा, मसूरी और रामपुर तिराहा जैसी दर्दनाक घटनाएं हमारे इतिहास के अमर अध्याय हैं।

राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रही है और देती रहेगी। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के लिए संचालित पेंशन एवं अन्य सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल सहायता नहीं, बल्कि हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा

1-शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के नाम पर उनके क्षेत्र की मुख्य अवस्थापना सुविधाओं का नामकरण किया जायेगा।
2-उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुये आन्दोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 7 हजार रुपए प्रतिमाह की जाएगी।
3-उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान जेल गये या घायल श्रेणी से भिन्न अन्य राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह 4500 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रतिमाह की जाएगी।
4-उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के दौरान विकलांग होकर पूर्णतः शय्याग्रस्त हुए राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह 20,000 हजार रूपए से बढ़ाकर 30,000 हजार रुपए की जाएगी और उनकी देखभाल के लिए मेडिकल अटेंडेंड की व्यवस्था भी की जाएगी।
5 -उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुये राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन प्रतिमाह 3000 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए की जाएगी।
6- उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु वर्ष 2021 तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु छः माह का समय विस्तार प्रदान किया जायेगा।
7-समस्त शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।