Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 252

राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण भूमि पूजन देहरादून में करोड़ों की लागत से बनेगा मंदिर

0

राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण भूमि पूजन देहरादून में करोड़ों की लागत से बनेगा मंदिर देहरादून कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार हरे कृष्णा हिल्स दुधली मोथरोवाला देहरादून में स्कॉन द्वारा कराए जा रहे श्री राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कॉन के पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माणको लेकर देहरादून में भूमि पूजन किया गया हरे कृष्णा हिल्स दुधली मोथरोवाला देहरादून में स्कॉन ने नए मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया पिछले दिनों मंदिर समिति अपने नए मंदिर निर्माण का आयोजन कर चुकी है जिसमे करीब पचास करोड़ की लागत से नए मंदिर निर्माण की बात कही गई थी देश विदेशों के कई संत देहरादून में अपने प्रवचन से यहां आने वाले भक्त श्री राधा कृष्ण का भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगाते देखे जा सकते है

उन्होंने कहा स्कॉन द्वारा लगभग 150 देशों में राधा कृष्ण के मंदिरों की स्थापना की गई। उन्होंने कहां स्कॉन अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा हैं।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, अनिल गोयल, चेयरमैन, गोपाल कृष्ण महाराज, देवकी नंदन प्रभु, वासु भोष, लीला, पुरषोत्तम प्रभु सहित कई लोग उपस्थित रहे।

शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला मोदी का तंज

0
लोकसभा चुनाव इंडिया में हो रहे है लेकिन अगर राजनैतिक चश्मे से देखा जाएं तो कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी

लोकसभा चुनाव इंडिया में हो रहे है लेकिन अगर राजनैतिक चश्मे से देखा जाएं तो कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी देश भर में मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे है बीजेपी हर सवाल का जवाब सोशल मीडिया से लेकर मीडिया प्लेटफार्म में देती नज़र आ रही है सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग लोकसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टिया कर रही है सोशल मीडिया लोकसभा चुनाव में जनता के बीच पहुंच बना पाने में सबसे बड़ा हथियार बनकर उभरा है

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं। मोदी के आने से पहले इस देश में दो संविधान और दो झंडे थे। शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में चुनाव प्रचार किया। इस प्रचार के दौरान उन्होंने शास्त्री मैदान में एक रैली को भी संबोधित किया। रैली में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पूरा देश आज विश्वास के साथ कह रहा है, ‘फिर एक बार मोदी सरकार’। उन्होंने कांग्रेस के 60 वर्षों के कार्यकाल से भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल की तुलना की। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस के कार्यकाल को शासनकाल कहा। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को पाकिस्तान का मुरीद बताया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है।

आणंद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा, “देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है। अब देश ने 10 साल भाजपा का सेवाकाल भी देखा है। वो शासनकाल था, ये सेवाकाल है। कांग्रेस के 60 साल में करीब 60 फीसदी ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था। 10 साल में भाजपा सरकार ने शत-प्रतिशत टॉयलेट बना दिए। 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ तीन करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई, यानी कि 20 प्रतिशत से भी कम घरों में। 10 साल में ही नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या आज 14 करोड़ हो गई है, यानी 75 फीसदी घरों में नल से जल पहुंचा है।”

मोदी सियासत का हैट्रिक रथ चलाते पुष्कर सिंह धामी

0
मोदी सियासत का हैट्रिक रथ चलाते पुष्कर सिंह धामी

देहरादून क्यों पसंद किये जा रहे है देश भर में धामी क्या आप जानते है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने फैसलों से जनता के दिलो पर सियासत का हैट्रिक रथ चला रहे है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार जीत दिलाने जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश भर में बीजेपी के लिए प्रचार करते नज़र आ रहे है मोदी सियासत का हैट्रिक रथ चलाते पुष्कर सिंह धामी ऐसा किये जाने का फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नहीं है बल्कि बीजेपी देश भर में धामी सरकार के फैसलों को जनता के बीच बता रही है जिसकी कमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथो में ले रखी है।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान हो चूका है पहले चरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिन रात प्रदेश में कई बड़ी जनसभा से लेकर रोड शो करते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान किये जाने को जनता के बीच अपनी सरकार के लिए कड़क फैसलों को रखा था पहले चरण के बाद भी प्रचार की कामन थामे धामी देश भर में भगवा लहराने का मोदी हैट्रिक रथ को जनता के बीच चला रहे है।

प्रदेश का कोई नेता उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जैसा राजनैतिक विजन लेकर आज तक आगे नहीं बड़ा है लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से धामी को स्टार प्रचारक बनाकर लोकसभा चुनाव 2024 में उपयोग किया है ऐसा प्रयोग पहली बार किसी प्रदेश के नेता के रूप में धामी एक बड़ा चेहरा बनकर उभर चुके है फिलहाल लोकसभा चुनाव में देश भर में धामी बीजेपी के राजनैतिक रथ को मोदी हैट्रिक के लिए जनता के बीच चला रहे है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है देश के राजनैतिक अर्जुन का रथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सारथी के रूप में चला रहे है

सियासत पिच पर मोदी हैट्रिक बैटिंग करते धामी

0
उत्तराखंड के धाकड़ धामी बीजेपी

उत्तराखंड के धाकड़ धामी बीजेपी के pushkar singh dhami hatrik bating modi poltics प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैट्रिक बनाये जाने को लेकर उत्तराखंड के बाद देश भर के राज्यों में पसीना बहाकर प्रचार अभियान में जुटे हुए है एक दिन में चार चार जनसभा रोड शो में शामिल होकर धामी अपने राजनैतिक अनुभव से सियासत का रण जीत में बदल देने को लगे है लखनऊ में राजनाथ सिंह को फिर एक बार बीजेपी सरकार के रोड शो में धामी बीजेपी के भगवा रंग किये जाने को देश भर में मेहनत कर रहे है

उत्तराखंड के सीऍम सियासत पिच पर हैट्रिक बैटिंग करके मोदी सपने को पूरा करने की मुहीम में जुटे है धामी को हर जगह युवा जोश का उत्साह मिल रहा है उत्तराखंड की सियासत में अपना लोहा मनवा चुके धामी मोदी की गुड बुक में शामिल है दिन रात एक करके धामी उत्तराखंड के बाद लगातार देश भर में बीजेपी के लिए पसीना बहा रहे है धामी बीजेपी हैट्रिक के लिए दिन रात एक करके अपना फर्ज निभा रहे है ऐसे में विपक्ष अपना राजनैतिक कुनबा खत्म होने से परेशान है

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार सड़क हादसे में घायल

0

मुरादाबाद में हुए हादसे में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार रात वह शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार को पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसमें बीजेपी नेता समेत उनके चार लोग जख्मी हो गए।

पुलिस ने उन्हें टीएमयू में भर्ती कराया है। दिल्ली के विवेक विहार निवासी एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम इनोवा कार में सवार होकर शाहजहांपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह वापस दिल्ली जा रहे थे।

उन्हें नया मुरादाबाद में मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल के आवास पर भी रुकना था। भाजपा नेता की गाड़ी में उनके अलावा सुरक्षा कर्मी राहुल, पीए मुकेश सैनी भी सवार थे जबकि कार चालक शाहिब सरन चला रहा थे।

भाजपा नेता की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दुष्यंत गौतम की कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी साइड में पहुंचकर रुक गई। इस दौरान कार की खिड़की खुल गई और दुष्यंत गौतम सड़क पर गिर गए। जिससे उनकी पीठ में चोट आई।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि टीएमयू अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीएमयू के डॉक्टर अमित सर्राफ ने बताया कि भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का अल्ट्रासाउंड और एक्सरे कराया गया। फ्रेक्चर नहीं आया है। प्राथमिक उपचार के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

हरकी पैड़ी पर राम कथा कवि कुमार विश्वास

0
राम कथा

हरिद्वार कवि कुमार विश्वास ने वीरवार को पहले दिन हरकी पैड़ी स्थित मालवीय द्वीप पर आयोजित राम कथा में कहा कि कथा केवल आध्यात्म के लिए नहीं बल्कि, तमाम पीढ़ियों में राम को जानने के लिए है। मानस की पंक्ति ‘मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी’ और बाबा तुलसी की रचना रामचरितमानस के दोहों के साथ कथा का आरंभ हुआ तो हरकी पैड़ी की दो धाराओं के बीच से जय-जयकार उठने लगी। सियावर रामचंद्र की जय की ध्वनि और गूंजते स्वर के साथ पहले दिन की कथा का आरंभ हुआ।

कवि कुमार विश्वास ने न केवल श्रोताओं और दर्शकों का मन मोह लिया, बल्कि उन्होंने आध्यात्म और उसके सन्मार्ग पर भी विस्तार से चर्चा की। कथा आयोजन की मुख्य पृष्ठिभूमि तैयार करने वाली श्री गंगा सभा का उन्होंने आभार जताया और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
पहले दिन अपने-अपने राम की उत्प्रेरक भावना और उद्देश्य से संगीतमयी कथा में उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श और गंगा के महात्म्य का बखान किया। उन्होंने कहा कि धर्मशास्त्र कहता है कि पितृ परंपरा को संजोकर रखना ही वास्तविक धर्मार्थ है। उन्होंने कहा कि कृपा वितरित करने वाली माता सौ पुत्रों को तारती हैं तो आज जगत का कल्याण कर रही हैं। यह सौभाग्य है कि उन्हें कथा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कुमार ने कहा कि माता पार्वती को भी शिव ने यहीं से कथा सुनाई और कलियुग का मर्म बताया। भगवान शिव को प्रणाम करते हुए कहा कि सामान्य विद्यारथी, सामान्य कवि को आज गंगा तट से कथा करने का सौभाग्य मिला यह उनके पूर्वजों के आशीर्वाद है। रामकथा सुंदर कर तारी, संशय बिहग उड़ावनिहारी दोहे के साथ उन्होंने कथा का वृतांत शुरू किया। कथा के दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद, श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, उज्जवल पंडित आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ा करोड़पति चोर

0
उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ा करोड़पति चोर


उत्तराखंड पुलिस Uttarakhand Police ने करोड़पति को गिरफ्तार किया है ताजा मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है हल्द्वानी नगर में पुलिस ने एक ऐसे करोड़पति को पकड़ा है जो डॉक्टरों का लैपटॉप और अन्य सामान चोरी किया था Uttarakhand Police Arrest Karodpati Chor सुशीला तिवारी अस्पताल से डॉक्टरों का लैपटॉप और अन्य सामान करोड़पति व्यक्ति ने चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी की मदद से पकड़ लिया।

मेडिसिन विभाग के डॉक्टर राहुल सिंह ने 22 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि किसी ने इमरजेंसी और मेडिसिन विभाग के डॉक्टर रूम से लैपटॉप, मोबाइल सहित कई सामान चोरी कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध कराई थी।

कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच मेडिकल चौकी के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को सौंपी। पुलिस के सीसीटीवी एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल इसरार अहमद ने 30 सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बुधवार को बहुउद्देशीय भवन में चोरी का खुलासा किया। बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी अरुण पाठक (34) पुत्र गोप पाठक को पकड़ा। आरोपी और उसके भाई के पास करोड़ों की संपत्ति है। साथ ही परचून की दुकान और जिम भी है। अरुण पाठक नशे का आदी है। नशे की लत पूरा करने के लिए उसने चोरी की। उसके घर से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।

कवि कुमार विश्वास हरकी पैड़ी से करेंगे जय श्री राम

0
Dr Kumar Vishwas The Poet The Farmer The Writer The Motivator

हरकी पैड़ी पर राम कथा की रस धारा बहेगी Dr Kumar Vishwas कवि कुमार विश्वास बुधवार हरिद्वार पहुंचे चुके है। पहली बार हरिद्वार में गंगा सभा ऐसा आयोजन कर रही है लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में पहले चरण में मतदान किया जा चूका है दूसरे चरण में मतदान शुक्रवार को होगा कवि कुमार विश्वास पहली बार माँ गंगा के मालवीय घाट पर श्री राम कथा तीन दिनों तक करेंगे Dr Kumar Vishwas The Poet The Farmer The Writer The Motivator कवि कुमार विश्वास हमेशा राजनीती पर कटाक्ष करते देखे गए है ऐसे में माँ गंगा के धाम में रामकथा में पहली बार ऐसे आयोजन में शामिल हो रहे है।

Dr Kumar Vishwas The Poet The Farmer The Writer The Motivatorगंगा सभा की ओर से राम कथा आयोजन की तैयारियां पूरी होने के बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए आयोजन वाली जगह पर पुलिस जवान लगाए है। वीरवार से तीन दिन शनिवार तक गंगा आरती के बाद हजारों लोग राम कथा सुनेगे। राम कथा के पीछे की कहानी में बिलकुल अलग है एक साल पहले 2023 में कवि कुमार विश्वास अपने परिजनों के साथ चार धाम यात्रा में उत्तराखंड आए थे गंगा सभा में लिए गए संकल्प को एक साल बाद पूरा करने के लिए वो हरी की नगरी में राम कथा में शामिल हो रहे है

कवि कुमार विश्वास कहते है वो सौभाग्य शाली है माँ गंगा की लहरों के बीच उनको प्रभु श्री राम कथा का श्रवण करने का मौका मिला है देश की युवा शक्ति आज राम रस की धारा का आचमन कर रही है सनातन धर्म में आस्था का संगम माँ गंगा को समर्पित राम कथा को लेकर काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूँ

वनाग्नि की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जाएं : मुख्यमंत्री धामी

0
oplus_2

वनाग्नि की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जाएं : मुख्यमंत्री धामी

वनाग्नि घटना की सूचना मिलते ही, तुरंत कार्यवाई की जाये।
जिस क्षेत्र में भी वनाग्नि की घटनायें घटित होती हैं, उसके लिये सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय हो।

जानबूझ कर अगर कोई वनों में आग लगाने की घटना में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

प्रभागीय वनाधिकारियों के साथ वनाग्नि की रोकथाम के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक।

                                                               मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को  मुख्यमंत्री आवास में प्रभागीय वनाधिकारियों के साथ वनाग्नि की रोकथाम के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक की।       

                                                                                                                मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि गर्मियों के चार महीने वनाग्नि की दृष्टि से हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होते हैं l इन महीनों में अधिक से अधिक सतर्क रहते हुये पूरा प्रयास किया जाए कि वनाग्नि की घटनायें न के बराबर हों l उन्होंने कहा कि जैसे ही वनाग्नि घटना की सूचना मिलती है,उस पर तुरंत कार्यवाई होनी चाहिए तथा जिसका रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए।      

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वनाग्नि की रोकथाम के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि स्थानीय स्तर पर प्रभारी वनाधिकारी के स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाये, हेल्पलाइन नम्बर तथा टोल फ्री नंबर जारी करते हुए, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों में जागरूकता लाई जाये l मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिये कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए सभी सम्बंधित विभाग आपसी तालमेल स्थापित करना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में स्थानीय लोगों, जन-प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों आदि का भी सहयोग लिया जाये।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में भी वनाग्नि की घटनाये घटित होती हैं, उसके लिये सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए l उन्होंने निर्देश दिये कि जानबूझ कर अगर कोई वनों में आग लगाने की घटना में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये l बैठक में पिरुल का उपयोग किये जाने तथा आबादी क्षेत्रों में बंदरों के आवागमन को रोकने पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ l

 बैठक में  प्रमुख सचिव आर. के.सुधांशु ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को  राज्य का कुल कितना क्षेत्र वनों  से ढका है, कौन-कौन से वन क्षेत्र अति संवेदनशील व संवेदनशील हैं तथा आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिये क्या-क्या उपाय किये जा रहे हैं आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी        
                                                                      इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक डॉo अनूप मालिक,  प्रमुख वन संरक्षक (पंचायत) डॉo धनंजय मोहन,  विशेष सचिव डॉo मधुकर धकाते सहित वर्चुअल रूप से सभी वनाधिकारी तथा सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे                          
oplus_2

लोकसभा इलेक्शन 102 सीटो पर मतदान जारी

0

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव कि पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की102 सीटो मतदान किया जा रहा है पहले चरण के मतदान में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाकी 92 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं मतदान कोलेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है

लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में पांच सीटो पर मतदान चल रहा है राज्य में मतदान को लेकर पोलिंग बूथ पर लोगो की भीड़ में उत्साह नजर आया तो कुछ जगह पर पोलिंग बूथ काफी धीमी रफ्तार से वोटिंग करते देखे गए राज्य में पांच सीट पर 55 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है

उत्तराखंड में करीब 83 लाख मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे राज्य में कई जगह पर ईवीएम खराब होने से मतदान में देरी हुई है रुड़की आदर्श नगर ग्रीन वे स्कूल बूथ नंबर 109 में मशीन खराब होने से लोगो को देरी से मतदान करना पड़ा

करणप्रयाग राजकीय हाई स्कूल डिमर पोलिंग बूथ की मशीन में खराबी आने पर दूसरी मशीन लगाई गई जिसके चलते मतदान में देरी हुई गंगोत्री पोलिंग बूथ में खराबी होने के चलते साधु संत मतदान को लेकर इंतजार करते रहे उत्तराखंड में सभी प्रत्याशी मतदान करते नजर आए तो कुछ मतदान से पहले मंदिर में पूजा करने के बाद मतदान करते देखे गए