Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 249

जीरो टॉलरेंस नीति: दूबे पकड़े अब मिश्रा, रडार में बड़ी मछलियाँ

0
जीरो टॉलरेंस नीति दूबे पकड़े अब मिश्रा रडार में बड़ी मछलियाँ


देहरादून उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते बड़े अफसरों पर घूस खोरी मामलो में बड़ी कारवाही जारी है पिछले दो सालो में धामी सरकार बड़े अफसरों से लेकर दागी अफसरों को जेल की हवा खिला चुकी है लेकिन अफसरों को धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का खौफ नज़र नहीं आता देखा जा रहा है अब ऐसे अफसरों पर धामी सरकार बड़ी कारवाही करती देखी जा रही है धामी सरकार में दूसरे बड़े अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में कई बड़े अफसरों पर धामी सरकार का डंडा चलता हुआ देखा जा रह है जबकि अभी कई अफसरों पर विजिलेंस की ट्रैपिंग रडार देखने को मिल सकती है।

पहले देहरादून में अस्टिस्टेंट कमिश्नर दुबे को 70000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया तो अब उधम सिंह नगर में आबकारी जिला अधिकारी मिश्रा जी इतनी ही रकम के साथ विजिलेंस ने पकड़े है जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा रुद्रपुर में शराब कारोबारी से रकम मांग रहे थे जो विजिलेंस की ट्रैपिंग में पकड़े है दूसरे मामले के समाने आने के बाद प्रदेश में अफसरों का ऐसा गैंग में हड़कंप मचा हुआ है जो राज्य में धामी सरकार की छवि को धूमिल करने का सपना सजाये बैठे थे लेकिन अब धामी सरकार राज्य में घूस खोर अफसरों पर कारवाही होती देखी जा रही है।

क्या था पूरा मामला और आबकारी अफसर कैसे आया ट्रैप में ये भी बड़ी रोचक कहानी है शराब कारोबारी खटीमा में अपना कारोबार करता है मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल के पर्यवेक्षण में टीम रुद्रपुर पहुंची। यहां टीम ने जिला आबकारी अधिकारी जी-8 प्रकाश सिटी काशीपुर निवासी अशोक कुमार मिश्रा को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सीओ मनराल ने बताया कि खटीमा के देसी मदिरा की दुकान स्वामी ने साल 2023-24 में आवंटित दुकान का इस साल नवीनीकरण कराया। वर्ष 2023-24 में दुकान स्वामी की ओर से पूरा अधिभार जमा करा दिया गया था। पिछले वर्ष में जमा अधिभार का 10,21,417 रुपये का माल वह नहीं ले पाया था। आरोप है कि इस माल को लेने के लिए उसने जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा से मांग की। इस पर मिश्रा ने अधिभार के 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांगी। इस पर उसने विजिलेंस में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

सतर्कता निदेशक डॉ. मुरूगेशन ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चल रहा है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगने पर विजिलेंस के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कावड़ यात्रा 2024 शिवभक्त नहीं ला पाएंगे सात फिट से ऊंची कावड़

0
कावड़ यात्रा 2024 शिवभक्त नहीं ला पाएंगे सात फिट से ऊंची कावड़


कावड़ यात्रा 2024 को लेकर सावन महीने में लाखो शिव भक्त हरिद्वार में आने की कसौटी पर उत्तराखंड पुलिस अपना होम वर्क शुरू कर चुकी है यात्रा में शिव भक्तो के लिए एक बार फिर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा तो वही दूसरे राज्यों की पुलिस भी कावड़ यात्रा में नज़र बनाकर रखेगी कावड़ यात्रा को लेकर शिवभक्त सात फिट ऊंची कावड़ नहीं ला पाएंगे कांवड़ यात्रा 22 जुलाई 2024 को शुरू होगी और इसका समापन 2 अगस्त 2024 को होगा।

कांवड़ मेले में इस बार भी कांवड़ की ऊंचाई तय की गई है। कोई भी कांवड़िया सात फीट से अधिक ऊंची कांवड़ नहीं लाएगा। डीजे पर इस बार भी नियंत्रण रखने को कहा गया है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए सोशल मीडिया की निगरानी पर जोर दिया गया।

कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंतरराज्यीय व अंतरइकाई समन्वय बैठक में आठ राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने चर्चा कर दिशा निर्देश जारी किए। सोशल मीडिया को अधिक संवेदनशील माना और कहा कि निगरानी पहले से अधिक कड़ी की जाएगी। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने और यातायात सुगम बनाने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार करने को भी कहा गया। पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और सीआरपीएफ, रेलवे सुरक्षा बल, इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड ही प्रभावित होता था, लेकिन अब उत्तर भारत के तमाम राज्यों पर असर पड़ने लगा है। ऐसे में जरूरी है कि सभी राज्य सुरक्षा और यातायात को लेकर तैयार रहें। सभी राज्य सोशल मीडिया की निगरानी के लिए अतिरिक्त प्रबंध करेंगे। ध्यान रखा जाए कि कोई ऐसा पोस्ट प्रसारित न हो, जिससे यात्रा प्रभावित हो। कांवड़ यात्रा में कोई उपद्रव होने पर इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आईजी इंटेलीजेंस कृष्ण कुमार वीके ने सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी दी। हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने पुलिस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और पड़ोसी राज्यों से सहयोग की अपील की।

मुख्य सेवक रिंग में नकारा अफसरों की परेड पुष्कर का अगला मिशन

0

उत्तराखंड के विकास को चिंतित राज्य के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह से लेकर राजनाथ सिंह नितिन गडकरी सहित दर्जन भर से अधिक केंद्रीय मंत्रियों की चोखट पर राज्य के लिए केंद्र सरकार से योजनाओं पर धन वर्षा को लेकर डेरा जमाए जमे है

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी राजनैतिक चाणक्य बनकर सियासत में ऐसी बैटिंग कर रहे है जिसकी गूंज दिल्ली दरबार से लेकर दूसरे राज्यों में भी भाजपा नेताओं के सर चढ़कर बोल रही है हर तरफ धामी की गूंज से राजनैतिक पारा लोकसभा चुनाव में अपना लोहा मनवा चुका है ऐसे में अब धामी देश की सियासत में अपना वजूद कायम करते देखे जा रहे है

पुष्कर सिंह धामी जब भी दिल्ली की पगडंडी पर सियासत की चौखट मोदी संग राज्य की आर्थिकी विकास पर भविष्य का विजन चर्चा करते है तो उनके राजनैतिक विरोधी रात की नींद हराम कर चुके होते है मीडिया खबरों में धामी की मोदी अमित शाह से लेकर दूसरे बड़े नेताओं से मुलाकात बहुत कुछ सियासत की तस्वीर का कोहरा साफ करती नजर आती है धामी विरोधी कैंप हमेशा कुमाऊ के नेताओ को भाता नहीं है ऐसे में नए राजनैतिक विरोधी हवा देने का काम भी राज्य की सियासत में करते नजर आते है

उत्तराखंड में भाजपा के कई विधायकों ने पिछले कुछ समय से मीडिया ट्रायल के माध्यम से सरकार को परेशान किया है कई मुद्दों को मीडिया के माध्यम से हवा देने का काम कुछ खबर नवीश भी करते देखे जा चुके है ये वही ग्रुप है जो धामी के बढ़ते राजनैतिक वजूद से रातों की नींद हराम कर चुका है लेकिन धामी अपने राजनैतिक विरोधियों को बिना बोले जवाब देते नजर आए है

उत्तराखंड के राजनैतिक सियासत में बड़े बड़े नेताओं का बिस्तर बंद करने वाले धामी का धाकड़ धामी का रूप ही नजर आया था लेकिन लोकसभा चुनाव में पांच सीटो पर विजय रथ पर सवार होने वाले पुष्कर सिंह धामी अब नए फॉम में नजर आएंगे

धामी ने सबसे पहले सीएम हेल्प लाइन से आने वाली शिकायतों पर अपनी नजरे दिल्ली से मीटिंग लेकर टेड़ी की तो पता चला कुछ अफसरों से लेकर कर्मी एक महीने तक कोई रिस्पॉन्स देते नजर नहीं आए ज़िलों से आई शिकायत बता रही थी राज्य में चल क्या रहा है अब ऐसे अफसरों कर्मियों पर धामी की नजरे टेड़ी हो चुकी है जिसका परिणाम बड़े रूप में देखा जा सकता है कुर्सियों से विदाई और पनिशमेंट धामी बूक का अगला कदम होने जा रहा है

उत्तराखंड में अफसरों की एक फोज ऐसी भी है जो पब्लिक के आने वाले फोन का कोई जवाब नहीं देती उनकी लिस्ट भी धामी टीम जल्द घोषित करेगी धामी खटीमा से चुनाव में मात के बाद से पूरी तरह बदल चुके है अपने काम करने का अनुभव अभी तक कुछ खास लोगो तक रहता था अब ये अक्सस भी सिर्फ धामी रिमोट से चलेगा मतलब साफ है जो काम करेगा वो रहेगा बाकी की छुट्टी तय है उपचुनाव के बाद धामी सरकार का नया स्वरूप जनता के लिए खास समय जनता दरबार से लेकर बहुत कुछ होता देखा जाएगा अभी तक पुष्कर सिंह धामी राज्य के लिए अपना पसीना बहाते नजर आए थे लेकिन अब खास टीम अपना वर्क आउट करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री धामी मिले कैबिनेट विस्तार पर विराम

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री धामी मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री धामी मिले कैबिनेट विस्तार पर विराम देहरादून उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव के बीच लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्रीं मंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में अंतिम मोहर के बाद धामी सरकार में कैबिनेट मंत्रियो को शामिल किया जायेगा एक बार फिर उत्तराखंड के विकास को लेकर दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है धामी मोदी से लगातर राज्य के विषयो को लेकर मिलते रहते है आधिकारिक रूप से धामी ने मोदी से राज्य में हो रहे कुछ नए फैसलों को लेकर भी चर्चा की है।

ऐसे में उत्तराखंड में उपचुनाव के बीच धामी कैबिनेट विस्तार फिलहाल नहीं होने जा रहा है राजनैतिक नजरिये से देखा जाये तो धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी योजनाओं से लेकर राज्य के लिए कई नए फैसलों को लेकर भी चर्चा की है जो काफी अहम् मानी जा रही है राज्य में धामी आने वाले दिनों में कड़े फैसलों से लेकर जनता से जुड़े कई मामलो पर सरकार का नजरिया पेश करते देखे जा सकते है
चुनावी और सांगठनिक रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में आज भाजपा की बैठक है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि बैठक में कैबिनेट विस्तार व दायित्वधारियों पर विचार संभव है।

उत्तराखंड के राजनैतिक नए समीकरण को देखते हुए दिल्ली में सरगर्मी नज़र आ रही है उत्तराखंड में राजनैतिक समीकरण को साधने के लिए दिल्ली में हो रही मीटिंग भी राज्य के नेताओं में चर्चा का केंद्र बनी हुई है उपचुनाव और आसन्न निकाय चुनाव तथा भावी सांगठनिक कार्यक्रमों की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के नई दिल्ली स्थित आवास पर प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक होगी।

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा उत्तराखंड से पार्टी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद हिस्सा लेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक सवाल जवाब में कहा, बैठक में कैबिनेट विस्तार और दायित्वधारी बनाए जाने के विषय पर भी विचार संभव है।

आदि कैलाश से योग की गंगा बहाते भगीरथ

0
International Yoga Day


देहरादून उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने International Yoga Day पहली बार आदि कैलाश योग की गंगा,को पार्वती सरोवर से सूर्य नमस्कार करते हुए योग भगीरथ बनकर अलग सन्देश देने का काम किया है राज्य के पहले मुख्यमंत्री धामी बन गए है जिसने इतनी ऊंचाई पर योग किया है ऐसे में उनको आदि कैलाश से योग की गंगा बहाते भगीरथ की संज्ञा दी जा रही है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदि कैलाश के पास पार्वती सरोवर से योग करते हुए सूर्य नमस्कार कर उन्होंने एक अलग सन्देश देने का काम किया है

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने सीएम धामी बृहस्पतिवार को गुजी पहुंच गए थे। उन्होंने आईटीबीपी अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की थी। इस दौरान जवानों ने उन्हें सलामी दी। पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश अब पर्यटन के रूप में उभर रहा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश की यात्रा की थी। इसके बाद देश-दुनिया में आदि कैलाश की यात्रा के लिए पर्यटन और श्रद्वालुओं का रुझान बढ़ा। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आदि कैलाश में मनाने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। जारी संदेश में कहा, योग हमारी प्राचीन विरासत का बहुमूल्य उपहार है, जो मनुष्य की मानसिक और शारीरिक शक्ति में वृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने में सहायता करता है।

कहा, नियमित योग अभ्यास तनाव कम करने, जीवन को संतुलित बनाए रखने तथा असंभव लक्ष्य को पाने में विशेष भूमिका निभाता है। कहा, शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना देशवासियों के लिए गर्व की बात है। उनके सार्थक प्रयासों से आज योग जन जन तक पहुंचा है। कहा, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में इस वर्ष 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2024 को स्वयं एवं समाज के लिए योग सूत्र के साथ किया जा रहा है।

योग दिवस पर मोदी जम्मू तो धामी आदि कैलाश में करेंगे योग

0
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी जम्मू तो धामी आदि कैलाश में करेंगे योग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार आज शाम कश्मीर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार (21 जून ) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से योग दिवस पर पीएम देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे।

योग दिवस पर पीएम देश और दुनिया को अपना संदेश दे रहे होंगे तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि कैलाश में सूर्य नमस्कार के माध्यम से योग दिवस पर शामिल होंगे उत्तराखंड में पहला अवसर होगा जब धामी इतनी ऊंचाई पर योग करते देखे जाएंगे।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वीरवार को बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा में उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में प्रतिभाग करके यहाँ दोनों सीट पर बीजेपी का परचम लहरा कर किला फतह करने का मोटिवेशन कार्यकर्ताओं को करते देखे जाएंगे धामी अपने राजनैतिक विजन से पहली बार राज्य गठन के बाद से बीजेपी को मंगलोर सीट पर कमल खिलाये जाने को प्लानिंग में जुटे है पहली बार मंगलोर सीट पर बीजेपी का कमल खिलाये जाने को बीजेपी भी प्लानिंग में लगी हुई है दोनों सीट पर विपक्ष भी अपनी कोशिश करता देखा जा रहा है।

चाय वाले धामी सुर्खियों बटोरते नेता गुर्गो को रास नहीं आते

0

चाय वाले धामी सुर्खियों बटोरते नेता गुर्गो को रास नहीं आते देहरादून चाय वाले मोदी के बाद अब एक बार चाय वाले धामी को लेकर पुष्कर सिंह धामी सुर्खिया बटोर रहे है वैसे धामी की टीम ऐसे कारनामे करती रहती है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बने रहते है लोकसभा चुनाव में धामी देश भर में अपने फैसलों को लेकर विपक्ष के निशाने पर बने रहे धामी प्रचार से लेकर हर मोर्चे पर लोगो की पसंद में शुमार रहे नतीजा रहा धामी दिलो पर राज करने वाले ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन गए जिसकी बदौलत उनको उनके खास प्रधानमंत्री के लिए आने वाले समय में होने की चर्चा करते देखे गए।

उत्तराखंड में धामी का अभी तक कोई राजनैतिक तोड़ नहीं बन पाया है लेकिन बीजेपी का एक कैंप उनको पसंद नहीं करता यही वजह है धामी अपने कुछ खास की वजह से ऐसे फैसले नहीं ले पा रहे जिनकी जरुरत है धामी को अपने कद के हिसाब से वर्क आउट पर टारगेट करना होगा आने वाले समय में पब्लिक कॉन्टेक्ट अधिक किया जाएं ऐसी वयवस्था बनानी होगी चुनावी तिकड़म से आजाद होने के बाद लम्बे समय से जनता दरबार नहीं लगे है उनको भी लगाकर राज्य की तस्वीर पहचान किये जाने की जरुरत है ताकि ज़िले में अफसरों की हकीकत का पता चल सके।

राज्य में धामी के मुकाबले कई नेता अपना नंबर नहीं आने से परेशान है ऐसी खबरे समय समय पर चर्चा का विषय बनी रहती है एक भविष्य का सपना देखने वाले नेता गैंग के कुछ खबरनवीस उत्तराखंड में नेता का प्रचार करते देखे जा सकते है पत्रकारों की बिरदारी मीडिया हाउस में ऐसी चर्चा करती सुनी जा सकती है चुनावी सीजन में ऐसे पत्रकारों की टोली एक झुण्ड के रूप में नेता का पीआर करती देखी गयी थी जिसकी धमक दिल्ली में उनके मीडिया हाउस तक भी पहुंची थी लेकिन आका का आश्रीवाद होने के चलते उनकी नौकरी पर कोई फर्क नहीं पढ़ा लेकिन भविष्य में बड़े संकेत देखे जा सकते है।

पीएम-किसान योजना उत्तराखंड के लाखो किसानो की उम्मीद

0

देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए पूरे भारत के 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दिया पीएम-किसान योजना उत्तराखंड के लाखो किसानो की उम्मीद।

इसी क्रम में मंगलवार को नैनीताल क्लब सभागार से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम किसान कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान सम्मेलन और 17 वीं किस्त के हस्तांतरण अवसर पर वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया। 17वीं किस्त में राज्य के 771567 किसानों को 830414 किस्तों में रुपए 166.08 करोड़ की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

जिसमें जिले अल्मोड़ा के 94122, बागेश्वर के 38132, चमोली के 45566, चंपावत के 34915, देहरादून के 40250, हरिद्वार के 96088, नैनीताल के 49059, पौड़ी गढ़वाल के 59221, पिथौरागढ़ के 55575, रुद्रप्रयाग के 36891, टिहरी गढ़वाल के 102076, यूएस नगर के 72089 और उत्तरकाशी के 47583 के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य में वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक कुल 2579.16 की धनराशि वितरीत की जा चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में योजना के अंतर्गत किसानों की संख्या 9.13 लाख है, जिसमें राज्य के 771567 किसानों को रुपए 166.08 करोड़ की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी का पहला निर्णय किसान के हितों के लिए किया गया। पीएम-किसान योजना से किसानों की आय दोगुनी, बेहतर सिंचाई योजना, नई तकनीक से छोटे-छोटे किसानों को लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मोटे अनाज का उत्पादन और खेती को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। और क़ृषि में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से किसानों को बेहतर लाभ मिल रहा है। जिससे कृषि के साथ लोगों को रोजगार आदि भी मिल रहा है। जिससे अब पर्वतीय इलाकों के लोगों को रोजगार के लिए शहरों में भटकना नहीं पड़ रहा है। और पलायन भी कम हो रहा है।

बता दें केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपए प्रदान करती है, यह राशि साल में तीन किस्तों में 2,000 रुपए में प्रदान की जाती है। साथ ही किसानों को मिलने वाली ये धनराशि सीधे किसानों के बैंक खाते आती है। योजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों की आर्थिक स्थिति का सुधार, आत्मनिर्भर और कृषि को बढ़ावा देना है।

इस दौरान क़ृषि एवं कृषक कल्याण विभाग ने माया नेगी पुत्री मोती सिंह नेगी गॉव गिनती विकास खंड कोटाबाग को 2023-24 में राष्ट्रीय क़ृषि विकास योजना के तहत ड्रोन क़ृषि कार्य हेतु प्रदान किया गया। जिसका कुल मूल्य 10 लाख एवं अनुदान 7.50 लाख डी. बी. टी. के माध्यम से कृषक भुगतान किया गया। पूनम दुर्गापाल गांव हिम्मतपुर विकासखंड हल्द्वानी को 2023-24 में इफको योजना के तहत ड्रोन दीदी योजना के तहत प्रदान किया गया। इसका कुल मूल्य दस लाख एवं अनुदान मूल्य 10 लाख डी. बी. टी. के माध्यम से कृषक को भुगतान किया गया।

अर्जुन सिंह रावत पुत्र सुदर्शन सिंह रावत गांव नंदपुर न्याय पंचायत चिल्किया विकासखंड रामनगर की 2023-24 में योजना युवा स्वरोजगार (इफको) के तहत स्वरोजगार के अंतर्गत प्रदान किया गया। जिसका कुल मूल्य 10 लाख एवं अनुदान मूल्य 10 लाख डी. बी. टी. के माध्यम से भुगतान किया गया। इस दौरान कृषकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विभागों द्वारा कृषि उत्पादों से संबंधित लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर उत्पादों की भी जानकारी ली।

सनातन भगवा कार्पेट पर पुष्कर सिंह धामी सरकार

0
सनातन भगवा कार्पेट पर पुष्कर सिंह धामी सरकार

सनातन भगवा कार्पेट पर पुष्कर सिंह धामी सरकार देहरादून उत्तराखंड में सनातन की नयी कड़ी तैयार हो रही है राज्य की धामी सरकार ने केंद्र को भेजे गए दो तहसीलों के नाम पर केंद्र की मोहर से एक बार फिर धामी अपना राजनैतिक विजन जनता के सामने रखने में कायमाब रहे है धामी के फैसले से जनता के दिलो में एक बार फिर धामी सरकार के पक्ष में सनातन का करंट दौड़ा है लोगो के बीच दोपहर बाद से लगातार पुष्कर सरकार के पक्ष में सनातन भगवा कार्पेट पर पुष्कर सिंह धामी सरकार को कहा जा रहा है।

देश में बाबा नीम करोली के करोड़ो भक्त है ऐसे में 15 जून को उत्तराखंड के कैंची धाम में आयोजित होने वाले बाबा नीम करोली जन्मोस्तव से पहले पुष्कर सरकार ने केंद्र की मदद से वो कर दिखाया है जिसकी गूंज राजनैतिक गलियारों से लेकर जनता में भी चर्चा का केंद्र बन गयी है हर साल बाबा नीम करोली कैंची धाम में जन्मोत्सव मनाया जाता है मानसखंड के रूप में अभी धामी सरकार कुमायु मंडल के विशेष मंदिरो को जोड़ कर नया धार्मिक कॉरिडोर बना रही है।

उत्तराखंड की दो तहसीलों के नाम बदल गए हैं। केंद्र सरकार ने कोश्याकुटोली का नाम श्री कैंचीधाम तहसील और जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ तहसील करने पर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

नैनीताल की कोश्याकुटोली को अब परगना श्री कैंचीधाम तहसील के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्य की ओर से भेजे गए तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। क्षेत्रीय जनता और बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया। सीएम धामी ने बीते वर्ष कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस (15 जून) के मौके पर कोश्याकुटोली तहसील को श्री कैंचीधाम के नाम पर करने की घोषणा की थी। इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्र ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर परगना श्री कैंचीधाम तहसील करने की मंजूरी दे दी। कैंची धाम को मानसखंड मंदिर माला मिशन में भी शामिल किया गया है।

विधानसभा उपचुनाव हवा का रुख किधर हाथी तय करेगा

0
विधानसभा उपचुनाव हवा का रुख किधर हाथी तय करेगा

विधानसभा उपचुनाव हवा का रुख किधर हाथी तय करेगा देहरादून उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ मंगलोर पर उपचुनाव राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार का लोकसभा चुनाव में मोदी हैट्रिक के बाद पहला ट्रायल होगा जो सरकार के काम काज से लेकर बीजेपी को आगामी निकाय पंचायत चुनाव के लिए ऑक्सीजन देगा

विपक्ष मोके को भुनाए जाने के लिए ग्राउंड पर उतर चूका है मंगलौर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं राजपुर विधायक खजान दास को और बदरीनाथ सीट के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

ऐसे में बीजेपी अभी दोनों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतरे जाने को लेकर राजनैतिक फीडबैक लेकर चार नेताओं के बूते प्रत्याशी की हवा का पता कर रही है राजनैतिक नजरिये से देखा जाएं तो हरिद्वार ज़िले की एक सीट बीजेपी के लिए मुश्किल डगर हो सकती है जबकि बद्रीनाथ सीट पर धार्मिक आस्था की सनातन छाया को देखा जा सकता है

टिकट के दावेदार दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पिछले साल अक्तूबर में मंगलौर के बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद से यह सीट खाली है हाथी उत्तर प्रदेश में अंडा देने के बाद उत्तराखंड नहीं आएगा यहाँ पर अगर बीजेपी को जीत दर्ज करनी है तो उसको हाथी को रोकना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस यहाँ भी मैदान मार सकती है।