Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 248

मंगलौर बद्रीनाथ उपचुनाव मतदाता दिखा रहे जोश अभी तक इतना पड़ा वोट

0

उत्तराखंड में दो सीटो पर उपचुनाव को लेकर बद्रीनाथ सीट पर नौ बजे तक मतदाता वोटिंग करने कम आए है जबकि मंगलौर में करीब नौ प्रतिशत मतदान हो गया है चुनाव में यहां त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है बीजेपी पहली बार जीत दर्ज करने के लिए करतार सिंह भड़ाना पर दाव लगाया है कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन और बीएसपी प्रत्याशी आमने सामने समीकरण में देखे जा रहे है

मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेडी के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में लाठी डंडे चल गए हैं। जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ा। फिलहाल यहां मतदान चल रहा है

बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव को लेकर पहाड़ों पर लोगो की भीड़ मतदाता केंद्रों पर अधिक लगती दिख रही है कुछ मतदान केंद्रों पर आठ बजे से लोगो ने मतदान किया है पहाड़ी सीट पर उपचुनाव अभी तक रूलिंग पार्टी के पक्ष में रहा है इस बार समीकरण बदलेगा या फिर वही परिपाटी जनता कायम रखेगी इसका फैसला चुनाव परिणाम 13 जुलाई को पता चलेगा

शिक्षा विभाग में 11000 पदो को भरने में जुटे धन सिंह रावत

0


देहरादून सूबे में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विभिन्न संवर्ग के 11 हजार पदों को भरा जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। जिसमें प्राथमिक शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों, समग्र शिक्षा, प्रधानाचार्यों एवं चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं।

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा में लम्बे समय से विभिन्न सवंर्गों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

उन्होंने ने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों में लगभग 11 हजार पद रिक्त पडे हैं, जिनको वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भरा जायेगा। जिसमें प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों के 3900, माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापकों के 1500, प्रवक्ता 700, प्रधानाचार्य 650, उप खण्ड शिक्षा 100, डायट के 624, समग्र शिक्षा के अंतर्गत सीआरपी-बीआरपी सहित विभिन्न संवर्ग के 1500 पद तथा चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2500 पद भरे जायेंगे।

डा. रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में शीघ्र डायट की नियमावली तैयार करने, विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने, पीएम-श्री व कलस्टर विद्यालयों की अद्यतन स्थिति, आवंटित बजट के सापेक्ष बजट व्यय की अद्यतन स्थिति, प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं यथा, भवन एवं कक्षा-कक्ष, फर्नीचर, पेयजल व्यवस्था, विद्युतीकरण, भोजनालय, शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट, अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ. मुकुल सती, संयुक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा रघुनाथ आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति 15 जुलाई सीएम से लेकर ये दिग्गज होगे शामिल

0

देहरादून । लोकसभा चुनाव के उपरांत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की पहली विस्तृत बैठक आयोजित होने जा रही है । भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में प्रदेश से लेकर मंडल स्तर के तकरीबन 1350 पदाधिकारी भी शामिल होंगे । जिसमे अन्य विषयों के साथ जुलाई माह अंत से आरंभ होने वाली सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

पार्टी मुख्यालय में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस विस्तृत कार्यसमिति की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 15 जुलाई को होने वाली यह बैठक राजधानी के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित की गई है। जिसमे सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी, एवं मंडल अध्यक्ष महामंत्री समेत लगभग 1300 पदाधिकारी शामिल होंगे।

इस एक दिवसीय बैठक के दौरान केंद्रीय ऊर्जा आवास एवं शहरी मामलों के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

चुनाव के अनुभवों की समीक्षा के साथ अच्छे परिणाम वाले बूथों को किया जाएगा सम्मान : आदित्य कोठारी

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बैठक के विषयों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें लोकसभा चुनावों में हासिल शानदार जीत को लेकर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार करने के अतिरिक्त उनके चुनाव के अनुभवों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी जिसके तहत ऐसे तमाम बूथ जहां पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहां के कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही चर्चा के दौरान, चुनाव, संगठानिक प्रक्रिया और जनकल्याण को लेकर जो भी सुझाव कार्यसमिति में सामने आएंगे, उनका भविष्य की रणनीति बनाने में समाहित किया जाएगा।

वहीं बैठक में आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर पार्टी नेतृत्व द्वारा तय रूपरेखा को सभी प्रतिभागी पदाधिकारियों से साझा किया जाएगा जिसके तहत कार्यक्रमों के क्रियानवहन को लेकर विस्तृत जानकारी देने के साथ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने पर भी चर्चा की जाएगी।

जुलाई अंत से शुरू होने वाली सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पर होगी चर्चा, नवंबर तक प्रदेश अध्यक्ष और दिसंबर में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चयन : आदित्य कोठारी

बैठक के अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कार्यसमिति में निकाय एवं पंचायत चुनावों की तैयारी के साथ सांगठनिक चुनावों प्रक्रिया शुरू करने की चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया जुलाई माह के अंत से संगठन के अंदरूनी चुनाव की प्रक्रिया सदस्यता अभियान के साथ प्रारंभ हो जाएगी । जिसके उपरांत सर्वप्रथम बूथ समितियों का गठन किया जाएगा, फिर मंडल अध्यक्ष एवम जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जायेगा ।

नवंबर माह तक प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दिसंबर में भाजपा को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। इस पूरी विस्तृत लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर विस्तार से सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी जाएगी, जिन्हे नीचे तक पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति पर भी विचार विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा ।

स्पा में एक्स्ट्र सर्विस पर छापा दून पुलिस का बड़ा खुलासा

0

स्पा सेंटर की आड में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया है देहरादून के बसंत विहार में चल रहे स्पा सेंटर में ऑनलाइन मध्यम से बुलाकर यहां कई लोगो को पकड़ा है जो अपने यहां एक्स्ट्रा सर्विस के माध्यम से गलत काम को अंजाम दे रहे थे एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस की बडी कार्यवाही

देह व्यापार में लिप्त 01 महिला व 03 पुरूषो को किया गिरफ्तार

मौके से 05 पीडिताओं को किया रेस्क्यू, पैसो का लालच देकर स्पा संचालक द्वारा मसाज की आड में कराया जा रहा था देह व्यापार का धंधा

स्पा संचालक व महिला मैनेजर द्वारा फोन व व्हाट्सएप चैट के माध्यम से किया जाता था ग्राहको से सम्पर्क

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 अन्तर्गत अभियोग किया गया पंजीकृत

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से बसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेन्टर की आड में अवैध देह व्यापार संचालित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना बसंत विहार पुलिस की सयुंक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा दिनांक 08-07-2024 को जी0एम0एस0 रोड़ पर स्थित रिलैक्स जोन स्पा एण्ड सैलून पर आकस्मिक चैकिंग की गई, तो स्पा सेन्टर के दो अलग-अलग कमरो में 02 महिला तथा 02 पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई तथा स्पा सेन्टर के अलग कमरे में स्पा सेन्टर में कार्य कर रही 03 अन्य महिलाये मौजूद मिली।

मौके पर उक्त स्पा सेन्टर के संचालक उस्मान तथा मैनेजर का कार्य कर रही महिला अनू से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर में ग्राहको को मसाज के अलावा एक्सट्रा सर्विस देने के लिये उनके द्वारा फोन तथा व्हॉटसएप चैट के माध्यम से ग्राहको से सम्पर्क किया जाता है तथा स्पा सेन्टर में कार्य करने वाली युवतियों को ज्यादा पैसो का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाया जाता है।

मौके से पुलिस टीम द्वारा पांच पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू करते हुए स्पा सेटंर के संचालक, मैनेजर का कार्य कर रही महिला व आपत्तिजनक स्थिति में मिले दोनो पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना बसन्त विहार पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। रेस्क्यू की गई सभी पीडित महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- उस्मान पुत्र मो0 अली, निवासी ग्राम- हरजोली झोझा, पो0/थाना- झबरेड़ा, जिला हरिद्वार
2- अनु पुत्री सुरेश सिंह, निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार
3- शादाब पुत्र शमशाद खान, निवासी परवल निकट जामा मस्जिद, पो0 उमेदपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून
4- इम्माराजी श्रीणिवासुलु पुत्र इम्माराजू, निवासी ग्राम थिंमापुरम, थासली गिधालोर, जिला प्रकाशाम, आन्ध्र प्रदेश, हाल पता क्लेमनटाउन, देहरादून

पुलिस टीम :-

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून

(1)- निरी0 प्रदीप पंत, प्रभारी ए0एच0टी0यू0
(2)- म0उ0नि0 कल्पना पान्डे
(3)- हे0का0 नरेन्द्र
(4)- का0 सहदेव त्यागी
(5)- म0का0 रेना रावत

थाना बसन्त विहार

(1)- व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
(2)- म0उ0नि0 शशि पुरोहित
(3)- हे0का0 डंबर सिंह

बद्रीनाथ मंगलौर कल लिखेगा इतिहास या बदलेगा मिजाज

0

उत्तराखंड में दो विधानसभा में उपचुनाव को लेकर दस जुलाई बुधवार को मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक रहे राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे के चलते हो रहा है वो कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में ज्वाइन कर गए थे जबकि मंगलौर विधानसभा विधायक बीएसपी सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है

उपचुनाव को लेकर दोनों सीटो पर बीजेपी कांग्रेस अपने अपने जीत के दावे कर रही है बद्रीनाथ सीट पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी के चुनावी प्रचार ने विपक्ष को पूरी तरह घेरने में कामयाबी हासिल की है ऐसे में बीजेपी बद्रीनाथ सीट पर अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंस है

मंगलौर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना पहली बार हरियाणा से उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर उपचुनाव लड़ रहे है कांग्रेस और बीएसपी प्रत्याशी उनके ऊपर बाहरी होने का आरोप लगाता चुनावी मैदान में देखा गया है

इस सीट पर भी सीएम धामी ने चुनावी जनसभा करते हुए बीजेपी प्रत्याशी की जीत को लेकर एक दिन प्रचार किया है धामी ने मंगलौर में हाजी काजी की परिपाटी को बदलते हुए हिंदू कार्ड खेलते हुए स्पीच दी थी जिसका असर मतदान के बाद 13 जुलाई को परिणाम के बाद देखा जा सकता है

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुदीन इस सीट पर अपना राजनैतिक वजूद रखते है ऐसे में सीट पर उपचुनाव को देखते हुए लोकल उम्मीदवार की हवा साफ तरह से देखी गई थी बीएसपी का यहां केडर मतदाता यहां अच्छी पकड़ भी रखता है वही सहानुभूति फैक्टर शरबत करीम अंसारी के परिवार की तरफ कितना रहा ये भी काफी अहम हो जाता है मंगलौर में मुकबला त्रिकोणीय बना हुआ है बीजेपी इस सीट पर राज्य बन जाने के बाद से पहली बार बीजेपी का कमल खिलाए जाने का इतिहास बनाने का सपना देख रही है

बारिश का कहर अलर्ट मोड पर सीएम धामी अफसरों से लिया फीडबैक

0

बरसात से उत्तराखंड में राहत कार्यों में परेशानी हो रही है तो वही राज्य में कई मार्ग बंद है नदियों में पानी अधिक होने से इसके पास रहने वालो को सुरक्षित जगह पर जाने को कहा गया है उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बरसात से हुई जलभराव की समस्या और नदी किनारे आ रही लोगो की परेशानी को लेकर अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी लेते हुए तुरंत राहत प्रभावित एरिया में देने के निर्देश दिए है

चंपावत में बेलखेत का झूला पुल क्वारला नदी के उफान में बह गया है। पुल बहने से करीब क्षेत्र की पांच हजार आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय और राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है। 

बारिश हर साल काफी नुकसान देकर जाती है बरसात के चलते कई जगह उत्तराखंड में सड़के बंद है तो कोई जगह नदिया उफान पर चल रही हैं ऐसे में जिलाप्रशासननदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर मदद करता नजर आ रहा है बारिश के चलते बद्रीनाथ चुनाव दौरे पर होने के बाद भी उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्य में नजर बनाए हुए है

विजय तिलक से आश्रीवाद बद्रीनाथ में मुख्य सेवक का इस्तकबाल

0

सीएम पुष्कर सिंह धामी का दूसरे दिन भी बद्रीनाथ उपचुनाव में ताबड़तोड़ जनसभा करेगे पहले दिन विपक्ष को चारो खाने चित करने के बाद धामी दूसरे छोर पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के लिए जनसभा से मतदाता तक सटीक पहुंच बना पाने में सेतू का काम करेगे धामी की राजनैतिक धमक से विकास का सेतू बद्रीनाथ में आने वाले समय में मजबूत पकड़ कायम करेगा

मॉर्निंग वॉक से लेकर जनता से मिलकर सरकार का फीडबैक लेने का दौरा जारी रहा मॉर्निंग वॉक के समय धामी को मतदाता विजय तिलक लगाकर आशीर्वाद देते नजर आए स्कूली बच्चों से लेकर महिला वर्ग बुजुर्ग मतदाता सीएम धामी को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे धामी ने सभी का दिल जीता और लगे हाथ सरकार का फीडबैक भी ले लिया

जनता का मुख्यसेवक जनता के दरवाजे पर नजर आया तो हर कोई पहली बार बद्रीनाथ के जोशीमठ एरिया में सीएम को मॉर्निंग वॉक पर देखकर उनसे सेल्फी और सवाल करता देखा गया सीएम पुष्कर सिंह धामी अक्सर जब भी देहरादून से बाहर जाते है तब वो मॉर्निंग वॉक पर देखे जाते है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पीपलकोटी, चमोली में बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने बद्री विशाल की पुण्यभूमि को नमन करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने क्षेत्र की जनता और विकास के लिए हमेशा काम किया है। श्री भंडारी क्षेत्र वासियों के लिए समर्पित भाव से काम करते हैं। क्षेत्र का विकास आगे भी जारी रहे इसके लिए भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी जी को जीताना जरूरी है। राजेन्द्र भण्डारी जी ने भाजपा की सदस्यता लेकर विकास के रास्ते को चुना है

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से कार्य हो रहे हैं। कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई है। CAA कानून लागू किया गया। देश से तीन तलाक को खत्म कर दिया गया है। मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना पूरा हुआ है। मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत की नई पहचान स्थापित हुई है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने चमोली यात्रा के दौरान चमोली के माणा गांव को देश का पहला गांव बताया। आज हर सीमांत क्षेत्र में बसा गांव भारत का पहला गांव कहलाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चार धाम यात्रा हेतु ऑल वेदर रोड का निर्माण हुआ है। बद्रीनाथ मास्टर प्लान का कार्य पूर्ण होने पर विश्व के मानचित्र पर भव्य और दिव्य बद्रीनाथ के रूप में आएगा। हेमकुंड साहिब यात्रा और केदारनाथ के लिए रोप वे कार्य का शिलान्यास हो गया है।

जोशीमठ रिकवरी और रिकंस्ट्रक्शन हेतु 1658 करोड़ की लागत से कार्य चल रहा है। बद्रीनाथ धाम को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। बद्रीश झील का नए रूप में सौंदर्यकरण एवं अस्पताल के विस्तारीकरण का कार्य जारी है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। विंदघाट से घांघरिया तक रोप-वे, औली से गौरसों तक रोप-वे को स्वीकृति हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देवभूमि के साथ धोखे और पाप किए हैं। इनके हर पाप की सजा जनता को वोट से देना होगा। लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीतने के बाद कांग्रेस हिंदुओं को नीचा दिखाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा हिंदू न कभी हिंसक था, न है और न कभी होगा। हमारी संस्कृति पूरी दुनिया को एक परिवार मानती है। कांग्रेस ने उत्तराखंड को हमेशा लूटा है। उन्होंने प्रदेश के विकास और देवभूमि के स्वाभिमान को बनाए रखने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट डालन की अपील की।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भण्डारी, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, विधायक भोपाल राम टम्टा, चंडी प्रसाद भट्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो वायरल बारिश से अलर्ट मोड पर अफसर

0

उत्तराखंड में बरसाती सीजन से जनजीवन प्रभावित है ऐसे में राज्य के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वायरल वीडियो पुराने है जिनको कई ऐसे लोग भी वायरल करते देखे जा रहे है जिनका राज्य से कोई लेना देना नही लेकिन पुराने वीडियो को वायरल किए जाने से राज्य में नदी किनारे रहने वाले लोगो और जनता में भय पैदा हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को एडिट करके भी कई ग्रुप में शेयर किया जा रहा है ऐसे लोगो पर करवाही को लेकर अब पुलिस और आपदा विभाग हरकत में देखा जा रहा है

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा रविवार को उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (कंट्रोल रूम) से जनपदों की स्थिति की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को एलर्ट पर रहने तथा हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। रविवार को सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों से वर्तमान स्थिति तथा जिलों में हो रही बारिश को लेकर जानकारी ली।

उन्होंने नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे के साथ ही ग्रामीण सड़कों को लेकर निर्देश दिए कि जो भी मार्ग बंद हैं, उन्हें जल्द से जल्द खुलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास ने स्टेट तथा नेशनल हाईवे में यातायात संचालन की भी जानकारी ली।

सचिव आपदा प्रबंधन ने की जनपदों की स्थिति की समीक्षा

उन्होंने कहा कि यदि मार्ग बंद हैं तो साइनेज लगाए जाएं तथा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए। साथ ही मार्ग खुलने की भी जानकारी आम जनमानस तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ग्रामीण सड़कों को भी जल्द से जल्द खोलने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नदियों के जलस्तर को लेकर भी डीडीएमओ से जानकारी ली और किसी भी आपात स्थिति को लेकर तुरंत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सूचना भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नदियों का जलस्तर बढ़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को लेकर जागरूक करने को कहा। इस दौरान यूएसडीएमए के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी, ड्यूटी ऑफिसर आलोक कुमार सिंह, एसईओसी के दिवस प्रभारी रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने कहा कि सोशल मीडिया पर विभिन्न आपदाओं को लेकर भ्रामक तथा फर्जी पोस्ट डाले जाने की सूचना मिली है। पुराने वीडियो तथा फोटो को वर्तमान का बताकर गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने सभी डीडीएमओ से कहा कि आम जनता में भय और डर का माहौल न रहे, इसलिए ऐसे भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट का तुरंत खंडन किया जाए।

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने प्रदेशभर में सूखी नदियों पर खास तौर पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते सूखी नदियों में भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने लोगों से भी सूखी नदियों में न जाने तथा वाहन इत्यादि न खड़े करने की अपील की है।

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित करने में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने 15 जून से लेकर अब तक कितनी राहत राशि बंट चुकी है तथा कितने मामले लंबित हैं, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अभी तक राहत राशि नहीं बांटी गई है, उन तक हर हाल में जल्द से जल्द राहत राशि पहुंचाई जाए।

जिलों के कंट्रोल रूम में इंटरनेट की सुविधा तथा कनेक्टिविटी सुचारु तथा निर्बाध रूप से बनी रहे, इसे लेकर सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिर्फ एक नेटवर्क के भरोसे न रहें और अन्य कंपनियों के नेटवर्क की भी सेवाएं लें ताकि यदि किसी एक की कनेक्टिविटी बाधित हो तो दूसरे नेटवर्क का प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए यह जरूरी है कि सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर हो।

बद्रीनाथ उपचुनाव धामी चक्रव्यूह में विपक्ष

0

बद्रीनाथ उपचुनाव सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने राजनैतिक कौशल से विरोधियों पर भारी पढ़ते देखें जाते है हारी बाजी को जीत में बदलने का हुनर धामी बखूबी जनाते है कुछ ऐसा ही मंजर रविवार को यहां की उपचुनाव सीट पर देखने को मिला है सियासत के युद्ध में अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निशाना साधते PSD उत्तराखंड नजर आए।

बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में माहौल बनाकर धामी ने बद्रीनाथ उपचुनाव में बीजेपी को एक तरफा लाकर खड़ा कर दिया है PSD उत्तराखंड बद्रीनाथ में धामी का चक्रव्यूह ऐसे नजर आया जिसमे विपक्ष के कई नेता अभिमन्यु बनते देखे गए है धामी के राजनैतिक युद्ध कौशल से हुए हमले विपक्ष को पूरी तरह घेरने के साथ साथ राजनैतिक रूप से फिजा को सनातनी सीट में बदलते रहे मौसम के बदले मिजाज पर धामी का सियासत वाला युद्ध कौशल हर कोई देखता नजर आया।

सियासत के बेताज बादशाह जानते है कैसे हारी बाजी को जीत में बदला जाता है खटीमा से लेकर चंपावत फिर बागेश्वर और अब बद्रीनाथ सीट पर धामी का जादू चलता देखा गया धामी जहां भी गए हूटिंग करते यूथ उनकी नजर पाने को बेताब देखे गए धामी ने किसी को निराश नहीं किया सेल्फी से लेकर महिला वर्ग और उम्र दराज हर मतदाता तक अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब धामी उपचुनाव में बड़ी जीत का माहौल बनाते देखे गए।

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ उपचुनाव में कई जगह पर बड़ी रैली जनसभा के माध्यम से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में माहौल बनाकर पूरी विधानसभा में भगवा माहौल बना दिया जिसने विपक्ष की उम्मीदों पर बरसात में पानी फेर देने वाला काम किया है।

बद्रीनाथ उपचुनाव में दस जुलाई को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके उपचुनाव में एक ऐसी परिपाटी को बदलने के लिए धामी के साथ कदम ताल करते देखे गए जो राजनैतिक नजीरिये से आज तक यहां नही देखा गया पहले सीएम धामी है जो जोशीमठ में जनसभा करने वाले नेता बने है मतदाता इसी बात के कायल होते नजर आए है पहले के चुनाव में चमोली और दूसरी जगह पर रैली और जनसभा हुआ करती थी लेकिन धामी ने बद्रीनाथ उपचुनाव में जोशीमठ तपोवन एरिया में जिस तरह से राजनैतिक पिच पर बैटिंग की है जिसका परिणाम ऑल राउंडर विजेता के रूप में सामने आता हुआ नजर आएगा।

राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि बद्रीनाथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से राजेंद्र भंडारी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है वह विपक्ष को पूरी तरह घेरने में कामयाब रहा है चुनाव परिणाम 13 जुलाई को आएंगे तो एक नया अध्याय जो धामी ने लिखा है उसको राजनैतिक सुरमायो के लिए सबक बनेगा।

Dhakad Dhami Dynamic Three Yeras As Cm

0
Dhakad Dhami " Dynamic Three Years as CM

Dehradun 5 July. Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami completed his three years tenure as CM on 4 th of July 2024. His three year service as “Mukhya Sevak “of Uttarakhand marks important legislation like UCC, anti religious conversion law, action against land jihad, paper leak mafias and rioters.

The most important aspect of his tenure has been zero tolerance towards corruption at high place. Uttarakhand is notorious for corruption due to nexus between politicians, liquor mafia and mining mafia and in the past the state has witnessed involvement of senior civil servant and politician in shady deals but the three year tenure of Pushkar Singh Dhami has been free from any such incident.

The present government commitment towards religious tourism is praiseworthy wherein the state has witnessed record footfall of pilgrims during Char Dham yatra. The development and promotion of Manas Khand has given a big boost to the tourism industry in the state.

The Pushkar Singh Dhami government has also done commendable job is agriculture sector where in special focus has been given on production and processing of millets. The government has set forth an ambitious target of doubling the production of millets by 2025 under Mission Millet scheme.

The current government has also given impetus to rapid industrialization of Uttarakhand with its pro industry policy. In the recently concluded investor meet MOU worth Rs 3.5 lakh crore was signed and the
state government made a comprehensive plan to implement these MOU on ground.

The performance of the sate government in the last three years has been satisfactory for common people of Uttarakhand and the sate will witness further growth in the coming years. Speaking to reporters on completion of his three years Chief Minister said that “Many historic decisions were taken during the period to empower women, youths and farmers. With the guidance of Prime Minister Narendra Modi, we were also able to overcome several challenges,” he added.