Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 247

BJP should stop experimenting in small state to avoid loss

0

The results of bypoll to Badrinath  came as shock for BJP central and state leadership. Congress Lakhpat Butola defeated three term MLA and former minister Rajinder Singh Bhandari by a margin of more than 5000 votes. The by poll was necessitated  as Bhandari the sitting Congress MLA  resigned before loksabha election and joined BJP at the behest of BJP Central leadership.

The loss of Bhandari has made one thing clear that lack of coordination between state and central leadership of BJP is turing out to be nightmare for BJP.  A central leader  ensured Bhandari entry into BJP without taking Sate President Mahendar Bhat and Chief Minister Dhami into confidence.  Both Dhami and Bhat came to know about Bhandari entry few days before his joining BJP.   

During ticket distribution also both CM and State President were not consulted and ticket for Bhandari was decided by Central leadership. All these development had a negative impact on morale of common BJP workers in Badrinath due to which Bhandari has to face a humiliating defeat.  

While speaking to Bhadas a leading political analyst said that BJP has faced similar defeat in UP and Himachal due to lack of coordination between Central and State leadership.  He further added that Dara Singh Chauhan lost Ghosi in UP because CM Yogi was not taken into confidence before Dara Singh induction into BJP, similarly in Uttarakhand a central leader inducted Bhandari to ensure victory in Pauri Loksabh and both CM Dhami and State President Bhat were unaware of his joining. 

If the BJP want to repeat its 2022 performance in Uttarakhand assembly election of 2027 then less intervention of Central leaders is required and common workers sentiments have to respected and party needs to maintain safe distance from turncoats. Uttarakhand being a small state BJP should follow set patterns and avoid experimenting as they do in big states 

बद्रीनाथ मंगलौर उपचुनाव परिणाम कौन कितने वोटो से आगे

0

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत पीजी कालेज गोपेश्वर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले 8.00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना हुई है। इसके लिए 7 टेबल लगाई गई हैं । ठीक 8.30 बजे से ईवीएम के पहले राउंड की गणना शुरू हो गई है। गणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। गणना 15 राउंड तक चलेगी।

2022 के मुकाबले उपचुनाव में मतदान कम हुआ था ऐसे में दोनो सीट पर चुनावी परिणाम बीजेपी के लिए आगामी राजनैतिक नजरिया से काफी अहम है बीजेपी दोनों सीट पर जीत दर्ज कर मंगलौर में इतिहास बनाए जाने की बात कह चुकी है

मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव दोनों सीट पर शनिवार का दिन सबसे अहम रहेगा बीजेपी कांग्रेस और मंगलोर में बीएसपी की नजर चुनावी परिणाम पर लगी है राजनैतिक नजरिया चुनावी परिणाम दोनों सीट पर उपचुनाव से आगामी बहुत कुछ बदलेगा

जीरो टॉलरेंस जैल जाते अफसर बेदाग छवि से चमक रही धामी सरकार

0

हरिद्वार में खानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेणु लोहानी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अयजुद्दीन सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक की शिकायत की जांच कर रहा था।

उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले तीन सालो से अच्छा काम कर रही है उत्तराखंड के कई जिलों में रिश्वत खोर अफसरों को धामी सरकार जेल भेज चुकी है बड़े अफसरों से लेकर कई विभागों में भ्रष्ट अफसरों से लेकर कर्मी धामी सरकार में पकड़े जा चुके है जो बताता है राज्य में धाकड़ धामी देवभूमि में जनता के दिलो में जगह बना रहे है

उत्तराखंड में सीएम धामी अपने राजनैतिक विजन से जनता तक पहुंच बना पाने में सफल रहे है अभी तक धामी सरकार पर कोई भी ऐसा आरोप नहीं लगा है जो पिछली सरकारों में लगता रहा है सीएम धामी अपनी साफ छवि के चलते पीएम नरेंद्र मोदी की गुड बुक में रहे है ऐसे में धामी सरकार उत्तराखंड में ऐसे अफसरों पर लगातार करवाही कर रही है जो अनुचित तरीके से धन लेते है राज्य में करीब 50 से अधिक अफसरों कर्मियों को अभी तक विजिलेंस अपनी करवाही से जेल में भेज चुकी है

कावड़ यात्रा तैयारी में पुष्कर सरकार हैली से होगी पुष्प वर्षा

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मेला नियंत्रण कक्ष हरिद्वार में कावड़ मेला 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। स्थानीय लोगों को आवागमन में अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हर वर्ष आयोजित होता है, इसके दृष्टिगत स्थायी प्रकृति के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। दीर्घकालीन विकास की कार्य योजनाओं को कार्य संस्कृति में लाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा की शिव भक्त कावड़ियों के स्वागत में हेली से पुष्प वर्षा की व्यवस्था की जाए। कावड़ यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयार रहे। कावड़ यात्रा में संपूर्ण मार्ग पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण कार्य भी कराया जाए एवं अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से भी नियमित निगरानी रखे जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। बाईपास और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी साइन बोर्ड के माध्यम से कावड़ियों को दी जाए। उन्होंने कांवड़ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निरन्तर पड़ोसी राज्यों से भी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा से पहले कावड़ पटरी के सौंदर्यीकरण एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई जाए। कावड़ यात्रा मार्ग पर शौचालयों, स्नान घरों, स्वच्छ पेयजल, यात्री शेड, लाईट, मेडिकल सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कावड़ियों की यात्रा और सुगम सरल हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यात्रा मार्ग एवं हरिद्वार क्षेत्र में स्थित होटलों ढाबों में भोजन की गुणवत्ता हेतु गुणवत्ता चेकिंग अभियान नियमित चलाया जाए, होटलों और ढाबों में रेट लिस्ट लगाये जाए। कावड़ यात्रा के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए, सफाई का कार्य 24 घंटे संचालित रहे। यह सुनिश्चित किया जाए कि मेला क्षेत्र में किसी तरह का अतिक्रमण न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, सड़कों पर यातायात प्रभावित न हो, यातायात प्रबंधन के लिये बेहतर रूट प्लान बनाया जाए। उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अन्य राज्यों से परस्पर समन्वय बनाकर कॉमन डायवर्जन प्लान बनाने के भी निर्देश दिए।

इसके अलावा वाटर एंबुलेंस की व्यवस्था भी कावड़ यात्रा के दौरान की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा में भी विशेष वेरिफिकेशन ड्राइव चलाए जाए। ताकि पहचान छुपा कर आने वाले लोगों पर सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जा सके। विभिन्न कार्यों के सुपरविजन हेतु विशेष मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां भी की जाए।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कावड़ मेला अवधि 22 जुलाई से 2 अगस्त तक है। इस वर्ष 5.5 करोड़ कावड़ियों के हरिद्वार आने की संभावना है। कांवड यात्रा के सुचारू संचालन हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 24 घण्टे संचालित होगा। यात्रा के सुचारू संचालन हेतु 14 सुपर जोन, 36 जोन एवं 130 सेक्टर बनाये गये हैं। मेले के लिए 5 नोडल अधिकारियों को नामित किए गए हैं। कांवड पटरी एवं प्रमुख मार्गों को यात्रा हेतु सुगम एवं सुविधाजनक बनाया गया है। स्वास्थ्य शिविर, मोबाईल मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की सुविधा भी बढ़ाई जा रही है।

बैठक के दौरान श्री गंगा सभा, विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों ने बीते वर्ष सफल कावड़ यात्रा हेतु मुख्यमंत्री का आभार जताया एवं कावड़ मेला- 2024 के लिए अपने सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। जिस पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन एवं विभिन्न संगठनों, एनजीओ एवं स्थानीय जनता के सहयोग से यात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया। साथ ही वर्चुअल माध्यम से जुड़े जिलाधिकारी देहरादून, रूद्रप्रयाग और पौड़ी ने जिले स्तर पर की गई तैयारी के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक श्री आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, श्रीमती ममता राकेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, एल.फैनई, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, सचिन कुर्वे, विनोद कुमार सुमन, डॉ. आर. राजेश कुमार, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी ए.पी. अंशुमान, आई.जी गढ़वाल के.एस नगन्याल, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एसएसपी. हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बीजेपी कार्यसमिति 15 जुलाई जिम्मेदारियां तय

0

देहरादून भाजपा की 15 जुलाई को आहूत विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण व्यस्तथा बैठक ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में संपन्न हुई । इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कार्यसमिति को शानदार और व्यवथित बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित इस बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारियां तय की है। जिसके तहत कार्यसमिति का प्रस्ताव तैयार करने समेत साहित्य, आवास, मीडिया समेत तमाम व्यवस्था को लेकर अलग अलग समिति बनाई गई ।

अपने संबोधन में अजेय कुमार ने कहा, जिस तरह जनता के आशीर्वाद से मोदी जी नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है, और जिस उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य किया है वह कार्यसमिति के आयोजन में भी झलकना चाहिए। इसके अतिरिक्त धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रम की बेहतर और सरल जानकारी प्रत्येक प्रतिभागी पदाधिकारी तक पहुंचे, इसको सभी को मिलकर सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं संपूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक आदित्य कोठारी सभी पदाधिकारियों से उन्हें सौंपे कार्य को ज़िम्मेदारी पूर्वक निर्वहन निवेदन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ये महत्वपूर्ण एवं बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसमें क़रीब 1350 के लगभग पदाधिकारी भाग लेने वाले हैं । बैठक दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी को इसके पास जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरा कर बैठक की सफलता में अपना योगदान देंगे ।

इस तैयारी बैठक में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भूपेन्द्र कंडारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, महानगर बीजेपी की टीम समेत व्यवस्था से जुड़े पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे ।

उपचुनाव परिणाम तय करेंगे सियासत का रंग हार जीत के दावे

0

देहरादून बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में परिणाम 13 जुलाई शनिवार को आएगा दोनो सीट पर जीत के लिए बीजेपी ने काफी अधिक मेहनत करते हुए चुनावी समर में जीत के लिए हर संभव कोशिश की है दोनो सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस से मंगलौर में काजी तो बद्रीनाथ में लखपत को चुनावी समर में उतारा था दोनो सीट पर उपचुनाव एक नया समीकरण लिखेगा उत्तराखंड राज्य में सीएम पुष्कर सिंह धामी से जुड़ी दोनो सीट पर राजनैतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है

उत्तराखंड में सीएम धामी अपने राजनैतिक विजन से हमेशा कुछ ऐसा करते है जिसकी धमक विरोधी सहन नही कर पाते ताजा मामले उत्तराखंड में हमेशा देखे गए है दोनो सीट पर अगर बीजेपी के पक्ष में सीटें एक नया राजनैतिक इतिहास लिखेगी इसको लेकर राज्य में नई बहस शुरू हो गई है

उपचुनाव हमेशा सत्ता पक्ष के लिए फायदा देता हुआ नजर आया है राज्य का चुनावी मिजाज रहा है जिसकी सरकार उसका उपचुनाव ऐसे में दोनो सीट पर जीत बीजेपी को मिली तो कोई बड़ी बात नहीं उत्तराखंड में कई जगह पर पिछले दो दिनों से चुनाव को लेकर हार जीत की बाते हो रही है

सोशल मीडिया पर तमंचे का रौब पडा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी

0

सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ रौब दिखाना पडा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी उतार दी है कोतवाली विकासनगर ने अवैध तमंचे के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया हैअभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो डालते हुए वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए करवाही को अंजाम दिया था

सोशल मीडिया पर इन दिनों रील से लेकर वायरल वीडियो अक्सर देखे जाते है वायरल होने के लिए कुछ लोग ऐसे वीडियो भी पोस्ट करते है जो पुराने होते है नए डिजिटल युग में आसानी से लोगो को व्यूज के लिए ऐसी हरकत को अंजाम देते है जिसका असर साफ तरह से देखा जाता है सोशल मीडिया पर अगर आप भी कुछ ऐसी ही हरकत करते है तो सावधान हो जाइए

ये खबर भी पढ़े: हल्द्वानी नगर निगम नए कर पर सीएम धामी की राहत

कोतवाली विकासनगर एक युवक द्वारा हाथ में तमंचे का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर फ़ोटो प्रसारित की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिस पर कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा उक्त युवक के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए आज दिनाँक 11-07-2024 को उक्त युवक रजत चौधरी पुत्र स्व० संजय चौधरी निवासी ग्राम बाबूगढ़, विकासनगर, देहरादून को आसान बैराज के पास से हिरासत में लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से फोटो में प्रदर्शित किया गया अवैध तमंचा बरामद किया गया।

हल्द्वानी नगर निगम भवन कर पर सीएम धामी ने लगाया ब्रेक

0
देहरादून देवभूमि का लाल भगवा हैट्रिक से होगा कमाल

हल्द्वानी हर चार साल में बढ़ाए जाने वाले भवन कर पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेशों पर नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम कर वृद्धि को स्थगित किए जाने का आदेश नगर निगम को दिया गया है।

नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा प्रत्येक 4 वर्ष में बढ़ाये जाने वाले भवन कर को 15% बढ़ाया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि मानक प्रक्रिया का पालन न होने और विधिवत अनुमोदन ना होने के कारण मुख्यमंत्री के निर्देश पर उक्त कर वृद्धि को स्थगित किए जाने का आदेश नगर निगम को दिया गया है। साथ ही भविष्य में पारदर्शी रूप से समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर अग्रिम कार्यवाही किए जाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया है ।

बाबरी मस्जिद समर्थक कर रहे श्री केदारनाथ नाम से बनने वाले मंदिर पर आपत्ति:चौहान

0

दिल्ली में भूमि पूजन को लेकर कांग्रेस ने विरोध करते हुए सीएम के केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक मन्दिर को लेकर मोर्चा खोल दिया है तो वही बीजेपी ने भी कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है बाबरी मस्जिद समर्थक कर रहे श्री केदारनाथ नाम से बनने वाले मंदिर पर आपत्ति करने के आरोप बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने लगाए है सियासत का रंग लेता पूरा मामला केदारनाथ के प्रतीकात्मक मन्दिर को लेकर सामने आ रहा है पहली बार बाबा केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक मन्दिर का भूमि पूजन दिल्ली में किया गया है

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी करते हुए क्या लिखा है उसको यहां पोस्ट किया जा रहा है प्रेस नोट के अनुसार प्रतीकात्मक मन्दिर बनने से नही बदलता पौराणिक स्वरूप, कांग्रेस की चिंता राजनैतिक: चौहान

मन्दिर की शाखा नही बल्कि वह देवालय, कांग्रेसियों मे सनातन की समझ का अभाव

बाबरी मस्जिद के समर्थक कर रहे हैं , श्री केदारनाथ के नाम से बनने वाले मंदिर पर आपत्ति है

प्रतीकात्मक मंदिर को सेंटर या शाखा कहना शर्मनाक , तुष्टिकरण का परिचायक

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली मे भगवान केदारनाथ के प्रतीकात्मक मन्दिर को लेकर कांग्रेसियों की चिंता राजनीति से प्रेरित है या उन्हे सनातन या पौराणिक समझ कम है।

चौहान ने कहा कि दिल्ली अथवा कहीं भी प्रतीकात्मक मन्दिर बनने से किसी भी ज्योतिर्लिंगों का महत्व कम नही होता। पुराणों मे 12 ज्योतिर्लिंगों का उल्लेख है और किसी प्रतीकात्मक मन्दिर के बनने से कुछ भी बदलाव असंभव है।

ये खबर भी पढ़े: स्पा एक्स्ट्रा सर्विस का बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि देश मे कई प्रतीकात्मक मंन्दिर हैं और आस्थावान लोग वहां सदियों से पूजा अर्चना करते आये हैं। इससे सनातन धर्मालंबी आहत नही बल्कि राहत महसूस करेंगे। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि एक प्रतीकात्मक मन्दिर को सेंटर और शाखा कहने वालों को पहले सनातन के बारे मे समझना होगा। मन्दिर कोई व्यावसायिक संस्थान नही जिसे सेंटर या शाखा से संबोधित किया जाय।

उन्होंने कांग्रेस द्वारा सदबुद्धि यज्ञ को आडंबर बताते हुए कहा कि इन कथित धर्मध्वजा के रखवाले उस समय सनातन के अपमान पर हंस रहे थे जब कांग्रेस समर्थित वकील कोर्ट मे भगवान को काल्पनिक बता रहे थे। तब उन्होंने कोई विरोध प्रदर्शन और न ही किसी तरह से अपने हाईकमान के सामने विरोध जताया।
चौहान ने कहा कि हमेशा तुष्टिकरण के लिए सनातन की आलोचना करने वाले कांग्रेसी आज सनातन पर ज्ञान बांच रहे हैं जो कि हास्यास्पद है।

उन्होंने कहा कि सनातन विरोधियों के इस व्यवहार को देश की जनता भली भाँति जानती है और माफ नही करने वाली है। प्रतीकात्मक मन्दिर का विरोध कर रही कांग्रेस भगवान को काल्पनिक बताकर साफ कर चुकी है कि वह दोहरे मापदंड अपनाकर खुद को सनातन प्रेमी होने का ढोँग कर रही है।

चौहान ने तंज कसते हुए, कांग्रेस पर सनातन के विरोध और देवभूमि के अपमान की सुपारी लेने का आरोप लगाया है । जो लोग हमेशा बाहरी आक्रांताओं के नाम पर बनी बाबरी मस्जिद को बचाने में लगे रहे, उन्हे श्री केदारनाथ के नाम से बनने वाले मंदिर बनने पर आपत्ति है,

चौहान ने कहा, लगातार जनता द्वारा नकारे जाने के बाद भी कांग्रेस नेताओं का सनातन और देवभूमि विरोधी बयानबाजी करना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, कांग्रेस हमेशा सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यों का विरोध करती आई है । कांग्रेस नेताओं और सहयोगी दलों ने हिंदू धर्म को खुलेआम नाश करने की बात की है।

यही वजह है कि दिल्ली में श्री केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर का निर्माण उन्हे हजम नही हो रहा है । हैरानी है कि काबूल से आए लुटेरे बाबर की अयोध्या में स्थित मस्जिद को बचाने के लिए जिन्होंने रात दिन एक किए, अब उन्ही को श्री केदार मंदिर निर्माण से होने वाले प्रचार प्रसार से आपत्ति हो रही है ।

केदारनाथ विधायक के निधन पर सीएम धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलबीर रोड, स्थित भाजपा कार्यालय में केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन पूरे प्रदेश एवं पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अपनी विधानसभा की जन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहती थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमती शैलारानी रावत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा समर्पित भाव से कार्य करती थी और जनता की समस्याओं को सरकार एवं शासन स्तर पर प्राथमिकता से रख कर उनका समाधान करवाती थी। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों की आवाज को उठाने और समाधान की ओर ले जाने का कार्य किया। उनका सरल, सहज एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व था।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि श्रीमती शैलारानी रावत की कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जायेगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्या, श्री सौरभ बहुगुणा, सांसद श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री खजान दास, श्रीमती रेनू बिष्ट, श्री सुरेश सिंह चौहान एवं पार्टी पदाधिकारियों ने श्रीमती शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि दी।