Wednesday, December 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 11

हल्द्वानी: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण प्रकरण, फैसले से एक दिन पहले पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

0

Screenshot 20251209 122408 WhatsAppBusiness

हल्द्वानी: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कल अहम फैसला आने वाला है। फैसले से पहले हल्द्वानी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। इसी क्रम में पुलिस, प्रशासन और रेलवे पुलिस बल ने आज संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया। अधिकारियों ने क्षेत्र में घूमकर हालात का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि—

सुप्रीम कोर्ट में कल फैसला आने को देखते हुए शहर में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

लोगों से अपील है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने को पुलिस तैयार है।

फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

IMA देहरादून में आर्टिलरी कैडेट्स का सम्मान:13 दिसंबर को पास आउट होंगे कैडेट्स, 80 कैडेट्स को मिला प्रतीक चिह्न

0

ima

देहरादून के IMA में गोल्डन की गनर्स ऑफिसर्स मेस में सोमवार को रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के नए जेंटलमैन कैडेट्स के लिए एक विशेष और भावनात्मक रण-सज्जा समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कैडेट्स को उनकी नई सैन्य जिम्मेदारियों का प्रतीक माने जाने वाले विशेष चिह्न प्रदान किए गए। यह कैडेट्स के सैन्य करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है।

समारोह में आर्टिलरी रेजिमेंट के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों ने एक-एक कैडेट को प्रतीक चिह्न सौंपे। यह क्षण कैडेट्स के लिए गर्व और भावनात्मकता से भरा रहा, क्योंकि यही पल उन्हें प्रशिक्षु जीवन से अधिकारी बनने की राह पर आगे बढ़ाता है।

मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजेंद्र प्रकाश का प्रेरक संबोधन

कार्यक्रम में मेजर जनरल राजेंद्र प्रकाश, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर 157 रेगुलर कोर्स, 140 टीजीसी, 55 एससीओ और 46 टीईएस के कुल 80 कैडेट्स को संबोधित किया। ये सभी कैडेट्स 13 दिसंबर 2025 को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से पास आउट होने वाले हैं।

अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि “सत्यनिष्ठा, अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र-समर्पण ही एक सैनिक की वास्तविक पहचान है।” उन्होंने कैडेट्स को भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने और टीम भावना को सर्वोपरि रखने की सलाह दी।

यादगार बना कैडेट्स का दिन

यह रण-सज्जा समारोह हर कैडेट के सैन्य जीवन का सबसे भावुक और महत्वपूर्ण क्षण माना जाता है। वरिष्ठ अधिकारियों और पूर्व सैनिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। सभी ने कैडेट्स को उनके उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्र सेवा के पथ पर सफलता की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्र सेवा का संकल्प

आर्टिलरी रेजिमेंट का हिस्सा बनने जा रहे इन नए कैडेट्स ने देश की रक्षा में योगदान देने की शपथ दोहराई। कार्यक्रम का पूरा माहौल गौरव, देशभक्ति और सैन्य अनुशासन की भावना से ओतप्रोत रहा।

समारोह की मुख्य झलकियां

  • 80 कैडेट्स को आर्टिलरी रेजिमेंट के प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए।
  • पूर्व सैन्य अधिकारियों ने कैडेट्स को किया सम्मानित।
  • कैडेट्स 13 दिसंबर को IMA से होंगे पास आउट।
  • समारोह में देशभक्ति और अनुशासन की अद्वितीय झलक देखने को मिली।

मोबाइल एप परिचय के बाद युवती ने साथियों संग युवक पर जबरन शादी का बनाया दबाव, तीन पर मुकदमा

0

mobile new 1fb45fff7b0cc8659b21969f5164e685

मोबाइल एप के जरिए हुए परिचय के बाद एक युवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जबरन शादी का दबाव बनाया और इंकार करने पर युवक व उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाली रुड़की क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका बेटा लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। काम के दौरान उसकी मुलाकात मोबाइल एप के माध्यम से एक युवती से हुई और दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान शादी की बात भी हो गई।

पीड़िता के अनुसार, बाद में युवक को पता चला कि युवती पहले ही धर्मांतरण कर एक मुस्लिम युवक से शादी कर चुकी है और इस मामले में लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज है। यह जानकारी मिलने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया।

आरोप है कि इसके बावजूद युवती ने अपने दो साथियों के साथ रुड़की आकर पीड़ित के घर में घुसकर जबरन शादी का दबाव बनाया और मां-बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, फोन पर भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवती समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Champawat: मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति में करिश्मा चयनित

0

5069574 78b7fad17f3a886245c2d595195c9e72

चंपावत: भारत-नेपाल सीमा से सटे दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र पासम के जूनियर स्कूल की छात्रा करिश्मा का मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में चयन हुआ है। संसाधनों की कमी और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद करिश्मा ने यह उपलब्धि हासिल की है।

यह क्षेत्र एक समय बालिका शिक्षा के संकट से जूझ रहा था। अब शिक्षकों के प्रयासों से शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है, जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं। करिश्मा की सफलता को इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

विद्यालय के छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम दिलाने में शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नरेश जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जोशी ने करिश्मा की उपलब्धि को विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम बताया।

विद्यालय के शिक्षकों सुभाष चंद्र और कृष्ण कुमार चौबे, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मोहन सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रकांत तिवारी, अभिभावकों और ग्रामवासियों ने करिश्मा को बधाई दी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) मान सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट ने भी करिश्मा को बधाई देते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। करिश्मा की यह सफलता कठिन परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा के प्रति समर्पण और प्रयासों को दर्शाती है।

क्रिसमस और 31st सेलिब्रेशन:नैनीताल और कैंचीधाम आ रहे है तो इस बात का रखे ख्याल,वाहनों का दबाव बढ़ा तो जाएंगे शटल सेवा से

0

235571 kainchi dham

क्रिसमस और 31st के साथ-साथ नए साल का उत्सव मनाने के लिए हर साल महानगरों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करने को तैयार हैं। नैनीताल,भवाली, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा के लिए सर्वाधिक पर्यटक आते हैं। जिसको देखते हुए यातायात व्यवस्था और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा की दृष्टिगत नैनीताल पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के माध्यम से दूसरे जनपदों से बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स की मांग की है। वही पहाड़ों पर ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार किया है जहां पहाड़ों पर यातायात का दबाव बढ़ने पर बाहर से आने वाले पर्यटकों के गाड़ियों को हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर में रोककर अतिरिक्त बनाई गई अस्थाई पार्किंग में पार्क कराएगा। जिसके बाद पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल और कैंची धाम भेजने की योजना तैयार किया है। यही नहीं क्रिसमस और 31st के मौके पर बाहर से आने वाले पर्यटकों की होटल के बुकिंग के दौरान होटल के पास पार्किंग सेवा या उसकी बुकिंग उपलब्ध नहीं होने पर पर्यटकों की गाड़ियों को नैनीताल नहीं जाने दिया जाएगा। एसएसपी नैनीताल डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया क्रिसमस और 31st के मौके पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जहां टैक्सी यूनियन और होटल एसोसिएशन के साथ भी बैठक हो चुकी है पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है।नैनीताल में पार्किंग फुल होने की स्थित में पर्यटकों के वाहनों को कालाढूंगी रामनगर और हल्द्वानी बनाए गए अस्थाई पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। पुलिस ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि क्रिसमस और 31st के मौके पर अनावश्यक ओवरटेकिंग न करें। कोई हुडदंग न करें, शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

शर्मनाक : आंदोलनरत नर्सिंग अभ्यर्थी को पुलिस ने जड़ा थप्पड़, हुआ बवाल

0

Untitled 7

उत्तराखंड में एक नर्सिंग अभ्यर्थी को पुलिस कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रख रहीं महिलाओं और युवाओं के साथ पुलिस का व्यवहार आक्रामक रहा, जिसके बाद यह मामला प्रदेशभर में गुस्से का कारण बन गया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे सिर्फ अपनी लंबे समय से लंबित नर्सिंग भर्ती की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ जोर-जबर्दस्ती, धक्कामुक्की और हिंसक व्यवहार किया।

युवाओं का सवाल है कि आखिर नौकरी की मांग करना कब से गुनाह बन गया? पिछले कुछ समय से भर्ती परीक्षाओं में देरी, पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर युवा पहले ही निराश हैं। ऐसे में जब वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखते हैं, तब उन पर लाठीचार्ज या थप्पड़ जैसे घटनाएं होना कहीं न कहीं व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Untitled1

युवाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस बार-बार अत्यधिक बल प्रयोग कर रही है, और यह वही पुलिस है जो हाल के महीनों में अपने गलत आचरण को लेकर कई बार सुर्खियों में रही है। अभ्यर्थियों ने यह भी पूछा कि किसके इशारे पर बेरोज़गार युवाओं और युवतियों पर हाथ उठाया जा रहा है? क्या सरकार युवाओं की आवाज़ सुनने के बजाय उसे दबाने की कोशिश कर रही है।
राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यदि राज्य सरकार भर्ती नहीं दे पा रही है, तो कम से कम युवाओं की गरिमा की रक्षा करे। नौकरी मांगना अपराध नहीं है, यह उनका संवैधानिक अधिकार है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सरकार की छवि पर सीधा पुलिस की कार्य प्रणाली पर असर डालती हैं। युवाओं की आवाज दबाने से समस्याओं का समाधान नहीं होगा, बल्कि असंतोष और गहरा सकता है। अभी तक इस मामले में अधिकारी स्तर पर जांच की मांग की जा रही है, जबकि अभ्यर्थी दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एमडीडीए ने लगभग 72 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त, नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

0

WhatsApp Image 2025 12 08 at 6.56.44 PM 1

एमडीडीए का लक्ष्य है- एक स्वच्छ, संगठित और पारदर्शी शहरी विकास मॉडल तैयार करना, जिसमें जनता की सुरक्षा और हित सबसे ऊपर हों- बंशीधर तिवारी

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को और तेज कर दिया है। नियोजित एवं सुरक्षित शहरी विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एमडीडीए की टीम ने विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई, होरोवाला रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। प्राधिकरण का स्पष्ट संदेश है कि नियमों से खिलवाड़ करने वालों के लिए किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अवैध कॉलोनाइज़रों के खिलाफ यह अभियान शहरी विकास को अनुशासित और पारदर्शी दिशा देने की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम है।

WhatsApp Image 2025 12 08 at 6.56.46 PM 1 WhatsApp Image 2025 12 08 at 6.56.46 PM

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की अवैध लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई, होरोवाला रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में आज व्यापक अभियान चलाते हुए सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जिशान खान द्वारा होरोवाला रोड, देहरादून में लगभग 40-45 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार परमजीत रिखोल द्वारा खैरी गांव, मुर्गी निगम रोड, सेलाकुई में लगभग 05 बीघा क्षेत्र में की गई अवैध प्लॉटिंग पर भी कार्रवाई की गई। राहुल धनोला एवं अन्य द्वारा ग्राम शंकरपुर, नवोदय विद्यालय निकट, कैचीवाला रोड, सहसपुर में लगभग 22 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को भी ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में अवर अभियन्ता शिद्धार्थ सेमवाल, अमन पाल, सुपरवाइज़र एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी का बयान
एमडीडीए का मूल उद्देश्य सुव्यवस्थित, सुरक्षित और योजनाबद्ध शहरी विकास को लागू करना है। इसी भावना के तहत प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों और अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई गई है। हमने बीते कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर ऐसी गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई की है। अवैध कॉलोनाइज़रों द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति, बिना बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था किए प्लॉटिंग करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि भविष्य में नागरिकों के लिए गंभीर जोखिम भी पैदा करता है। एमडीडीए की ओर से साफ निर्देश है कि जो भी व्यक्ति या संस्था नियमों से खिलवाड़ करेगी, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम जनता से भी अपील करते हैं कि किसी भी भूखंड या प्लॉट को खरीदने से पहले उसकी विधिक स्थिति अवश्य जांच लें और एमडीडीए की स्वीकृत कॉलोनियों में ही निवेश करें। हमारा लक्ष्य है-एक स्वच्छ, संगठित और पारदर्शी शहरी विकास मॉडल तैयार करना, जिसमें जनता की सुरक्षा और हित सबसे ऊपर हों।

सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया का बयान
प्राधिकरण अवैध निर्माणों पर लगातार निगरानी रख रहा है और जहां भी अवैध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है, तत्काल कार्रवाई की जाती है। विकास क्षेत्रों की भौतिक रूप से जांच की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर अवैध प्लॉटिंग या निर्माण पनप न सके। नागरिकों एवं निवेशकों से अनुरोध है कि मानचित्र स्वीकृति एवं विधिक प्रक्रिया की पुष्टि कर ही भूमि खरीदें। एमडीडीए का प्रयास है कि विकास कार्य नियमों के अनुरूप और पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ें।

बनभूलपुरा रेलवे भूमि फैसले से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट, सघन चेकिंग व कड़ी निगरानी शुरू

0

IMG 20251208 WA0031

बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस है तैयार

SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी ने पुलिस बल के साथ अहम मीटिंग कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश

सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

चप्पे चप्पे पर होगा पुलिस का कड़ा पहरा, संदिग्धों की होगी सघन चेकिंग

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र, भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर भी होगी कड़ी कार्यवाही

दिनांक 10.12.2025 को रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में निर्णय हेतु तिथि नियत है। निर्णय के उपरांत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज दिनाक- 08-12-2025 को *SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी* द्वारा पुलिस अधिकारियों संग अहम मीटिंग कर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी करते हुए निम्न निर्देश दिए गए।
✔ संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेटिंग की जाएगी।
✔ बनभूलपुरा की लोकल 🆔 न होने पर कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
✔ बनभूलपुरा तथा हल्द्वानी क्षेत्र में आज से ही BDS द्वारा चैकिंग की जाएगी।
✔ संभावित उपद्रवियों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्यवाही की जाएगी।
✔ पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
✔ दिनांक 09.12.2025 को बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
✔ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं डायवर्सन प्लांट समय से जारी करने के निर्देश दिए गए।

SSP NAINITAL ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

सोशल मीडिया में भी पुलिस की पैनी नजर

नैनीताल पुलिस हर मोर्चे पर तैयार है, फील्ड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र बनाए हुए है। किसी भी प्रकार से भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात डॉ0 जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के नागरिकों के संभावित प्रभावित होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वार्ता

0

IMG 20251201 WA0004

देहरादून : गोवा के अरपोरा क्षेत्र में हुए गंभीर नाइटक्लब अग्निकांड को लेकर प्राप्त मीडिया रिपोर्टों एवं स्थानीय स्तर की सूचनाओं के अनुसार, इस घटना में उत्तराखंड के कुछ नागरिकों के संभावित रूप से प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है। इस स्थिति को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से दूरभाष पर वार्ता कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया है कि यदि किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए तथा आवश्यक सहायता—विशेष रूप से पहचान, उपचार, सहायता राशि एवं अन्य औपचारिकताओं—को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। गोवा के मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों को आवश्यक चिकित्सा एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड सरकार के सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे घटना पर लगातार नजर रखें और यदि राज्य के किसी नागरिक के प्रभावित होने की पुष्टि होती है तो परिजनों को हर आवश्यक सहायता—चिकित्सा, कानूनी, परामर्श अथवा अन्य किसी भी प्रकार की—तत्परता से प्रदान की जाए। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।

उत्तराखंड सरकार गोवा प्रशासन से सतत संपर्क में है और घटना से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड स्वयंसेवकों को दी बड़ी सौगात, अब मिलेगा वर्दी, भोजन और प्रशिक्षण भत्ता

0

1200 675 25556300 thumbnail 16x9 pic n aspera 1

होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं की। इसमें महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश दिए जाने सहित कई घोषणाएं शामिल हैं।

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इसके साथ मुख्यमंत्री धामी ने अहम घोषणाएं भी की। होमगार्ड जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश मिलेगा।

सीएम धामी ने घोषणा की कि 9000 फीट से ऊपर तैनाती पर 200 प्रोत्साहन राशि  पुलिस-एसडीआरएफ की तर्ज पर दिया जाएगा। एसडीआरएफ ट्रेनिंग प्राप्त होमगार्ड को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा वर्दी भत्ता भी दोबारा शुरू, किया गया  है। भोजन भत्ते में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। ट्रेनिंग भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया गया।

प्रथम सीडीएस को दी श्रद्धांजलि
वहीं सीएम धामी ने कनक चौक स्थित पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें उत्तराखंड एवं देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जीवन देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणादायक मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सैनिकों एवं नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।