Tuesday, October 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsनोएडा में आठवीं मंजिल से गिरे युवक की मौत, ऑनलाइन ऐप के...

नोएडा में आठवीं मंजिल से गिरे युवक की मौत, ऑनलाइन ऐप के जरिए बने थे दोस्त

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत ने सनसनी फैला दी है। मामला सेक्टर-74 स्थित नार्थ आई सोसाइटी का है, जहां आठवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान शुभम कुमार (निवासी — हरदुआगंज, अलीगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक शुभम की पहचान करीब छह महीने पहले एक ऑनलाइन ऐप के जरिए छह युवकों से हुई थी। बताया जा रहा है कि यह ऐप समलैंगिक समुदाय से जुड़ा था। इसी माध्यम से सभी युवकों ने नोएडा के सेक्टर-74 स्थित एक फ्लैट में मिलने की योजना बनाई थी।

फ्लैट को शॉर्ट-स्टे रेंटल के रूप में बुक किया गया था। रविवार रात सभी युवक वहां पहुंचे थे। इसी दौरान शुभम अचानक फ्लैट की आठवीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। शुभम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-113 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि फ्लैट में ठहरे कुछ युवक रात में ही वहां से चले गए थे, जबकि दो युवक मौके पर मौजूद मिले। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फ्लैट को सील कर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है।

 

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शुभम की मौत दुर्घटनावश गिरने से हुई या इसके पीछे किसी तरह की साजिश या विवाद था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments