लालकुआं। नगर में निवास करने वाली युवती की आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाले फरार युवक को लालकुआं पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पीड़िता की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो अपलोड कर रहा था। फोटो और वीडियो हटाने के बदले पीड़िता से निजी फोटो व वीडियो की मांग कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
पीड़िता ने 29 जुलाई 2025 को कोतवाली लालकुआं में तहरीर दी. थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सत्यम कुमार गुप्ता निवासी दमदाहा, जिला पूर्णिया (बिहार) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपी न केवल उसकी आपत्तिजनक सामग्री वायरल कर रहा था, बल्कि उसके भाई व पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।


