Friday, September 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyइच्छाधारी विषकन्या कच्ची लंगोट पर टारगेट या साजिश

इच्छाधारी विषकन्या कच्ची लंगोट पर टारगेट या साजिश

इच्छाधारी विषकन्या कच्ची लंगोट पर टारगेट या साजिश महिलाओं का यौन शोषण मामले राजनैतिक दलों के लिए कोई नया मामला नहीं ऐसे कई मामले राजनेता का करियर खत्म तक कर चुके है उत्तराखंड से लेकर कई राज्यों में ऐसा होता रहा है कई मामलो में कीमत चूका कर मामले को रफा दफा करना पड़ा है जबकि कई मामले घरवाली अब बहारवाली होकर रह गए है जबकि कई बाहरवाली को घरवाली बना कर राजनैतिक जीवन जी रहे है कई मामले गलत भी पाए है ऐसे मामलो पर पीड़ित का सामाजिक जीवन तबाह है ऐसे मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है कई राज्यों से लेकर अफसरों को भी ब्लैकमेल किया जा चूका है हमाम में नंगे आज भी कच्ची लंगोट लेकर जगह जगह जाते देखे जा सकते है।

कई इच्छाधारी विषकन्या राजनैतिक लोगो का करियर खत्म करने के लिए उपयोग में लाई जाती है ऐसा कभी राजा महाराजा के समय किया जाता था फिलहाल ऐसे मामले तेजी से सामने आ रहे है जबकि हकीकत समाने आने में काफी समय लग जाता है ऐसे मामले सामाजिक जीवन में रहने वालो के लिए काफी घातक है।

ताजा मामला बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी की राज्य इकाई के सह-प्रभारी अमित मालवीय से जुड़ा हुआ है भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी की राज्य इकाई के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने RSS के शांतनु सिन्हा के खिलाफ मानहानि के आरोप में 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। दरअसल कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य शांतनु सिन्हा ने अमित मालवीय पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब अमित मालवीय ने इस पर सख्त एक्शन लिया है।

कांग्रेस ने मामले पर हमला बोलते हुए जल्द पद से हटाए जाने की मांग की है कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर हमला बोला है।कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बने अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं ने अपने काले कारनामों से देश का सिर शर्म से झुका दिया है और यह आरोप हम नहीं, बल्कि बीजेपी नेता खुद लगा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments