Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsविकास धूलिया का निधन उत्तराखंड की पत्रकारिता ने खोया जिंदादिल इंसान

विकास धूलिया का निधन उत्तराखंड की पत्रकारिता ने खोया जिंदादिल इंसान

विकास धूलिया का निधन उत्तराखंड की पत्रकारिता ने खोया जिंदादिल इंसान

देहरादून उत्तराखंड की पत्रकारिता में ईमानदार छवि सरल स्वभाव अपनी खास पहचान से खबरों को धार देने वाला जिंदादिल इंसान दुनिया को अलविदा कह गया उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष रहे विकास धूलिया दैनिक जागरण में सीनियर पत्रकार रहे उनके निधन का समाचार सोमवार मॉर्निंग मिला तो हर कोई आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध रहा मीडिया जगत में उनकी लेखनी का कोई सानी नहीं था जागरण में सत्ता के गलियारे कॉलम काफी असरदार रहता था हर वो बात इसमें नज़र आती थी लेकिन अब विकास की खामोशी के साथ जागरण में आने वाला उनका लेखन भी खामोश हुआ है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख और उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई नेताओं सहित मीडिया जगत ने उनके निधन पर दुःख जताया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments