विकास धूलिया का निधन उत्तराखंड की पत्रकारिता ने खोया जिंदादिल इंसान
देहरादून उत्तराखंड की पत्रकारिता में ईमानदार छवि सरल स्वभाव अपनी खास पहचान से खबरों को धार देने वाला जिंदादिल इंसान दुनिया को अलविदा कह गया उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष रहे विकास धूलिया दैनिक जागरण में सीनियर पत्रकार रहे उनके निधन का समाचार सोमवार मॉर्निंग मिला तो हर कोई आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध रहा मीडिया जगत में उनकी लेखनी का कोई सानी नहीं था जागरण में सत्ता के गलियारे कॉलम काफी असरदार रहता था हर वो बात इसमें नज़र आती थी लेकिन अब विकास की खामोशी के साथ जागरण में आने वाला उनका लेखन भी खामोश हुआ है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख और उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई नेताओं सहित मीडिया जगत ने उनके निधन पर दुःख जताया है