उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के राजस्व ग्राम ओडाटा स्थित मोरा तोक गुजर बस्ती में शुक्रवार देर रात एक हृदयविदारक हादसा हुआ। देर रात करीब दो बजे गुलाम हुसैन के घर की दीवार अचानक गिर गई, जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया।
हादसे में गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), तीन वर्षीय बेटा आबिद और 10 माह की बेटी सलमा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, एसडीआरएफ और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
यह हादसा भारी बारिश और जर्जर दीवार की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं और पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
प्रशासन ने परिवार की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व सहायता सुनिश्चित करने की बात कही है।