उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, राहत-बचाव में जुटी सेना और प्रशासन
उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 5 अगस्त 2025। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में मंगलवार को खीरगाड़ क्षेत्र के धाराली गांव में बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। तेज बहाव के साथ आया मलबा गांव तक पहुंच गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कई ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है। पानी के साथ बहुत तेज़ी से मलबा आया है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आपदा प्रबंधन विभाग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।”
उत्तरकाशी पुलिस ने जानकारी दी कि खीरगाड़ का जलस्तर बढ़ने से धराली क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है। पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य आपदा टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
भूस्खलन और बाढ़ के कारण गांव में हालात गंभीर हो गए हैं। आइबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेना की टुकड़ी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है और अब तक हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सेना एवं स्थानीय प्रशासन संकट की इस घड़ी में हरसंभव सहायता देने के लिए तत्पर हैं।