Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunउत्तरकाशी आपदा पर मुख्यमंत्री धामी की सतर्क निगरानी, प्रभावितों को राहत पहुंचाने...

उत्तरकाशी आपदा पर मुख्यमंत्री धामी की सतर्क निगरानी, प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश

उत्तरकाशी आपदा पर मुख्यमंत्री धामी की सतर्क निगरानी, प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश

देहरादून, 5 अगस्त 2025।उत्तरकाशी जिले में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपना आंध्र प्रदेश का कार्यक्रम निरस्त कर तत्काल देहरादून लौटते ही आपदा से जुड़े अधिकारियों की आपात बैठक ली और स्थिति की ताजा जानकारी प्राप्त की।

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान धराली और आसपास के इलाकों में हुआ है, जहां सड़कों और मकानों को भारी क्षति पहुंची है। विधायक सुरेश चौहान से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि बेघर हुए लोगों को स्कूलों में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी किनारे बसे इलाकों में खतरे की आशंका को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत शिफ्ट किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नेटवर्क कनेक्टिविटी से लेकर भोजन, दवाइयों और सुरक्षित आश्रय जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम ठीक रहा तो वह बुधवार को स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।

सड़क संपर्क टूटा, नेटवर्क बाधित

प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, जिससे संपर्क साधने में कठिनाई हो रही है। नेताला के पास सड़क बंद होने के बावजूद जिला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) सड़कों को खोलने के काम में जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द राहत कार्य सुचारु हो सके।

सरकार द्वारा राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद मिल सके मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य और एसपी सरिता डोभाल से बात कर राहत बचाव कार्य का फीडबैक लिया है स्कूलों में बारिश को देखते हुए उत्तरकाशी में अवकाश रहेगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जानकारी दी नेताला के पास बंद मार्ग को खोल दिया गया है यहाँ से अफसरों की टीम देर रात को आगे बढ़ गई प्रभवित एरिया में जल्द से जल्द बिजली वयवस्था को सुचारु कर लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments