Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsसियासत पिच पर तीन मूर्ति क्लीन बोल्ड

सियासत पिच पर तीन मूर्ति क्लीन बोल्ड

देहरादून उत्तराखंड में पुष्कर सरकार के खिलाफ साजिश का खेला किया जा रहा है गैंग में शामिल कुछ अपनों की करतूत जगजाहिर हो चुकी है ऐसा पहली बार नहीं हो रहा धामी के खिलाफ पहले भी साजिश के बीज बोए जा चुके है जिनका परिणाम आज तक ऐसे चेहरे बीजेपी टॉप लीडर शिप से नजरे नहीं मिला पाए है अपना राजनैतिक घर जला चुके ऐसे लोग घर की कोठरी में कैद हुए है

लेकिन सीएम धामी हर साजिश के बीज को जड़ से खत्म करने का इंतजाम करते देखे गए है नतीजा ये रहा धामी अधिक निखर कर बीजेपी टॉप लीडर शिप के सामने मजबूत हुए है आज वो उत्तराखंड की जनता के दिलो पर उनके उम्मीद रूपी विकास को आगे बढ़ा रहे है

उत्तराखंड में सीएम धामी अपना तीन साल का कार्यकाल बेदाग छवि के राज्य की जनता के लिए दिन रात एक करके जुटे हुए है ऐसे में कुछ अपनी ही पार्टी के वफादार गैंग जो धामी को पचा नहीं पा रहे उनको अपच हो रही है राज्य में कुमायूं गढ़वाल का मजहबी चोला ओढ़ कर ऐसे चेहरे पार्टी के बड़े नेताओं के समाने बेनकाब हो चुके है जिसने धामी के कद को बड़ा करने का काम किया है

ताजा मामला राज्य में सियासत की तिगड़ी से जुड़ा हुआ देखा जा रहा है एक नेता के कंधे पर बंदूक चला रहे राज्य के कभी एक दूसरे के विरोधी रहे नेतागढ़ इन दिनों हाथ मिला चुके है जिसकी भनक सियासत के गलियारों में आवाज के रूप में सुनी जा रही है उत्तराखंड में तख्त पलट की ऐसी बानगी पहले भी अंजाम दी जा चुकी है कांग्रेस बीजेपी दोनों राजनैतिक दल इसको बखूबी जानते है

1003872507

ऐसे में सीएम धामी अपनी सियासत की पिच पर बैटिंग करते हुए उनको सियासत के ग्राउंड से बाहर कर चुके है बीजेपी की टॉप लीडर शिप के पास सभी जानकारी पहले ही मौजूद है ऐसे में धामी को मजबूत करते हाथ ओर अधिक मजबूती देते देखे जा रहे है धामी की मजबूती से तीन मूर्ति गैंग को जैसा साप सूंघ गया है ताजा राजनेतिक माहौल केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बनाया जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments