Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunपूर्व सीएम निशंक की घोषणा 13 सालों में पूरी नहीं सीएम धामी...

पूर्व सीएम निशंक की घोषणा 13 सालों में पूरी नहीं सीएम धामी से मांग

सरनोल सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल जिसमे सरनोल सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने की मांग की गई बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान के नेतृत्व में सीएम धामी से मिली प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से वर्ष 2011 में पूर्व सीएम निशंक की घोषणा को पूरा किए जाने की बात रखी गई है

राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम होगा वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम

देहरादून। सरनोल सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम पर करने की भी मांग की।

सीएम को दिये ज्ञापन मे क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2011 मे तत्कालीन सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने इस स्थल को पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन तब से अभी तक न इस ट्रैक को न मानचित्र पर उतारा गया और न ही कोई स्वीकृति संबंधी कार्यवाही धरातल पर आई।

सरनोल से सुतडी होते हुए सरुताल बुग्याल के मध्य मनमोहक पुष्प वाटिका और आकर्षक बुग्याल हैं। सुतडी सरुताल ट्रैक पर पर्यटन की अपार संभावना है। पर्यटक स्थल घोषित होने से संपूर्ण यामुनाघाटी एवं रवाई क्षेत्र के लोगों और युवाओं के लिए यह रोजगार का अहम जरिया बन सकेगा। उन्होंने घोषणा के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय स्वीकृति देने की मांग की।

राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम अमर शहीद वीर बलिदानी श्रवण सिंह चौहान के नाम पर किये जाने की मांग पर सीएम ने सकारात्मक अश्वासन दिया।

इस मौके पर जगमोहन सिंह राणा, बलवीर सिंह राणा,सरदार रावत , तरवीन राणा,अवतार रावत , धनवीर रावत,राजेंद्र सेमवाल,जबर सिंह चौहान,सोबेंद्र सिंह चौहान,कमला जुड़ियाल,कपूर राणा,प्यार चंद राणा,सरदार चौहान ,विमल चौहान चैन सिंह महर आदि लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments