उत्तराखंड में हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन का आयोजन, आदि कैलाश और माणा-मलारी होंगे केंद्र
वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में होगा शामिल, सीमांत क्षेत्रों में फसलों की सुरक्षा व आपदा प्रबंधन पर भी ज़ोर
देहरादून, 6 जुलाई: प्रातः कालीन बैठक में उत्तराखंड के उच्च अधिकारियों को पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा एक नई पहल के तहत हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य के सीमांत और ऊँचाई वाले क्षेत्रों को पर्यटन के नक्शे पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना है।
गुंजी से आदि कैलाश और नीति-माणा से मलारी तक दौड़ेगा पर्यटन
निर्देशों के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र में यह मैराथन गुंजी से आदि कैलाश तक और गढ़वाल क्षेत्र में नीति-माणा से मलारी तक आयोजित की जाएगी। अधिकारियों को इसे राज्य के वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में शामिल करने और प्रत्येक वर्ष निर्धारित तिथि पर इसका आयोजन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
आपदा प्रबंधन और फसल सुरक्षा पर भी विशेष निर्देश
बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि आपदा प्रबंधन तंत्र को और अधिक सशक्त बनाया जाए तथा प्रभावितों को समय पर सहायता राशि प्रदान करने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही सीमांत एवं पर्वतीय क्षेत्रों में फसलों की सुरक्षा हेतु घेरबाड़/सोलर फेंसिंग की योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसानों को राहत मिल सके।