Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyउत्तराखंड बोर्ड 2025: हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित, छात्रों ने रचा...

उत्तराखंड बोर्ड 2025: हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित, छात्रों ने रचा कीर्तिमान

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) दोनों के नतीजे एक ही दिन घोषित किए गए, जिसमें छात्राओं ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी।

हाईस्कूल टॉपर्स की सूची

इस वर्ष कक्षा 10वीं में कमल सिंह चौहान (विवेकानंद वीएमआईसी, मंडलसेरा, बागेश्वर) और जतिन जोशी (एचजीएस एसवीएम आईसी, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों ने 500 में से 496 अंक (99.20%) प्राप्त किए।

दूसरे स्थान पर रहीं कनकलता, जिन्होंने 495 अंक (99.00%) अर्जित किए। वह एसवीएम आईसी, न्यू टिहरी (टिहरी गढ़वाल) की छात्रा हैं और लड़कियों में पूरे प्रदेश की टॉपर भी बनीं।

तीसरा स्थान तीन छात्रों ने साझा किया –

  • दिव्यम (गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएमआईसी, उत्तरकाशी)
  • प्रिया (सीएआईसी, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग)
  • दीपा जोशी (पीपी एसवीएमआईसी, नानकमत्ता, ऊधम सिंह नगर)

इन सभी ने 494 अंक (98.80%) प्राप्त किए।

हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77% रहा, जिसमें 93.25% छात्राएं और 88.20% छात्र पास हुए। इस बार भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा।


इंटरमीडिएट (12वीं) के परिणाम

इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुष्का राणा (देहरादून) ने टॉप किया, जिन्होंने 500 में से 493 अंक (98.60%) हासिल किए।

दूसरे स्थान पर रहे केशव भट्ट, जिन्होंने 489 अंक (98.60%) प्राप्त किए।
तीसरे स्थान पर रहे आयुष सिंह रावत, जिनके 484 अंक (96.80%) रहे।

इंटर का कुल परीक्षाफल 83.23% रहा। इसमें 86.20% छात्राएं और 80.10% छात्र पास हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments