Dehradun News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत अभिलेख सत्यापन कार्य 12 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में आयोग ने शुक्रवार को आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीरियल नंबर 1 से 50 तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन 12 जनवरी, 51 से 100 तक का 13 जनवरी, 101 से 150 तक का 14 जनवरी, 151 से 200 तक का 15 जनवरी तथा 201 से 250 तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन 16 जनवरी को किया जाएगा।
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपनी वरीयता (प्रेफरेंस) भर सकते हैं। अभिलेख सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी।
दस्तावेज सत्यापन से संबंधित विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।


