Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyरोडवेज की सभी बसों में लगेंगे जीपीएस व कैमरे, एक ही कंट्रोल...

रोडवेज की सभी बसों में लगेंगे जीपीएस व कैमरे, एक ही कंट्रोल रूम से होगा ट्रैक

उत्तराखंड रोडवेज की बसों की निगरानी अब जीपीएस और ऑनलाइन कैमरों से होगी

उत्तराखंड रोडवेज की बसों की निगरानी अब परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा जीपीएस डिवाइस और ऑनलाइन कैमरों के माध्यम से की जाएगी। इस योजना की तैयारी शुरू हो चुकी है और जल्द ही सभी बसों में जीपीएस डिवाइस और ऑनलाइन कैमरे लगाए जाएंगे। रोडवेज बसों के संचालन, माइलेज और सवारियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम प्रबंधन इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी कर रहा है।

परिवहन निगम की एमडी रीना जोशी ने इस योजना के लिए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सबसे पहले उन कंपनियों को बुलाया जाएगा जो बसों में जीपीएस और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे लगाने की सुविधा प्रदान कर सकती हैं। जीपीएस लगाने का एक बड़ा लाभ यह होगा कि रोडवेज की बसें निर्धारित मार्गों से अलग नहीं चलेंगी, जिससे बसों का संचालन व्यवस्थित रहेगा और उनका माइलेज भी दुरुस्त रहेगा।

07 05 2023 roadways 23405194

जीपीएस और सीसीटीवी की ट्रैकिंग की सुविधा

एमडी रीना जोशी ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि जीपीएस को एक ही कंट्रोल रूम से ट्रैक किया जा सकेगा। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कंट्रोल रूम से देखी जा सकेगी, जिससे सवारियों की शिकायतों में कमी आएगी। इसके अलावा, ड्राइवर और कंडक्टर भी ज्यादा अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे।

अभी तक कुछ बसों में कैमरे तो लगे हैं, लेकिन उनकी लाइव फुटेज देखने की व्यवस्था नहीं है। यदि किसी बस में सवारियों या चालक-परिचालक के साथ अभद्रता का मामला होता है, तो फुटेज बस में रखी हार्ड डिस्क से ली जाती है। लेकिन लाइव फुटेज की व्यवस्था होने के बाद निगरानी अधिक आसान और रियल टाइम होगी।

एमडी रीना जोशी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और पहले कंपनियों से आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) लिए जाएंगे। इसके बाद ही आगे के कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments