मतदान कार्मिकों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं: निर्वाचन आयुक्त डॉ. सन्धु
देहरादून, 8 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखवीर सिंह सन्धु ने मंगलवार को देहरादून में प्रदेश की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में डॉ. सन्धु ने निर्देश दिए कि प्रदेश में युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में संलग्न कार्मिकों के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाए। इसके लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडलों में एक-एक विशेष ट्रेनिंग सेंटर चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने राजनीतिक दलों से समन्वय स्थापित कर बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की तैनाती की प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार नए बीएलओ की तैनाती प्रक्रिया जारी है। अगस्त व सितंबर माह में डीईओ, ईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ व बीएलए के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आयोग के नए दिशा-निर्देशों के तहत ऐसे मतदान केंद्रों की पहचान की गई है जहां 2 किमी से अधिक की पैदल दूरी है या जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। इन मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में लगभग 1,000 नए पोलिंग बूथ स्थापित किए जा रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून डॉ. सविन बंसल, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, तथा उप जिलाधिकारी डॉ. अपूर्वा सिंह भी उपस्थित रहीं।