Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsनिकाय चुनाव में बड़े मंत्रियों की नो एंट्री पहली लिस्ट पर मंथन...

निकाय चुनाव में बड़े मंत्रियों की नो एंट्री पहली लिस्ट पर मंथन फाइनल

देहरादून उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस में दावेदार टिकट पाने के लिए जुगत में लगे हुए है बुधवार को बीजेपी मजबूत दावेदार पर अपना होमवर्क कर चुकी है ऐसे में राजनैतिक जुगाड़ से टिकट पाने वाले कई चेहरे टिकट पाने से महरूम हो सकते है ऐसा बीजेपी जीत दर्ज करने के लिए फार्मूला वर्क आउट करती देखी जा रही है पहली सूचि में अभी तक 170 से अधिक दावेदारों पर मंथन हुआ है

पहली सूची बीजेपी जल्द जारी कर सकती है तीन नामों के पैनल पर फोकस है छोटी सरकार के चुनाव में बड़े मंत्रियों की नो एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट मिल रहा है निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर सरकार के मंत्री से लेकर किसी को भी मतदाता केंद्र के अंदर प्रवेश को बंद कर दिया है कोई भी नयी घोषाण राज्य में जो निकाय चुनाव को प्रभावित करती हो नहीं हो सकेगी चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी ही नहीं सत्ताधारी दल के लिए भी विशेष नियम बनाए हैं। कोई भी सरकार का मंत्री अपने मतदान केंद्र के भीतर केवल एक मतदाता की हैसियत से ही जा सकेगा।

बीजेपी में बाहरी दलों से आए कई दावेदार खेल बिगाड़ सकते है अधिक दावेदार होने से बीजेपी भी असहज नज़र आ रही है सही टिकट वितरण जीत का आधार बनेगा ऐसा प्रदेश भर में मिली गोपनीय रिपोर्ट में नज़र आ रहा है फिलहाल निकाय चुनाव का बिगुल बज जाने से उत्तराखंड में अगले एक महीने तक राजनैतिक सरगर्मिया नज़र आएगी जबकि कांग्रेस कई जगह पर मजबूत दावेदारों पर दांव लगाए जाने की जुगत में है कांग्रेस के पास भी कई जगह पर दावेदार मजबूत नहीं मिल रहे है ऐसे में उन जगह पर आसानी से जीत पाना टेडी खीर साबित हो सकता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments