राजनैतिक चाणक्य धामी देश भर में बजाते डंका

चाणक्य धामी बीजेपी के लिए बजा रहे डंका

देहरादून उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश भर में मोदी जीत हैट्रिक के लिए अपनी राजनैतिक ताकत से बीजेपी के पक्ष में माहोल बना रहे है धामी पहले ऐसे नेता है जो अपनी सरकार के फैसलों को लेकर बीजेपी के नेशनल अजेंडे में शामिल हुए है स्टार प्रचारक के रूप में pushkar singh dhami धामी हर जगह रैली से लेकर जनसभा में उमड़ रहे उत्साह से लबरेज है

बीजेपी के लिए देश भर में पसीना बहा रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी मेहनत से विरोधियो को भी चारो खाने चित करने का हुनर बखूबी जानते है उत्तराखंड में उनके कई विरोधी धामी को राजनैतिक चाणक्य कहते हुए सुने जा सकते है पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह उत्तराखंड से लेकर देश भर में बीजेपी के पक्ष में प्रचार अभियान में धार देकर विपक्ष की बोलती बंद की है उसका फायदा कई राज्यों में हिन्दू वोट बैंक बीजेपी की तरफ झुकाव के रूप जा सकता है चाणक्य धामी बीजेपी के लिए बजा रहे डंका

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम चार जून को आयेंगे तो तस्वीर हकीकत से रूबरू करवाती नज़र आएगी फिलहाल धामी अपने राजनैतिक कौशल से हर जगह पहुंच पाने में कामयाब रहे है लोकसभा चुनाव में अपने वयस्त सफरनामे के बाद भी उत्तराखंड में नज़र बनाये रखे है हर समय वो चार धाम यात्रा में किये जा रहे प्रयास को लेकर अफसरों को मोर्चे पर लगाए रखे है बीजेपी नेशनल अजेंडे में उत्तराखंड के राजनैतिक चाणक्य धामी बने हुए है

राज्य में अपनी सरकार के कड़क फैसलों को लेकर धामी हमेशा सुर्खियों में रहे है भर्ती घोटालो के मास्टर माइंड हो या फिर रिश्वत खोर अफसरों की टोली सभी को जेल की सलाखों के पीछे करने वाले धामी अपने राजनैतिक विजन से सभी को कंट्रोल करने में माहिर रहे है उत्तराखंड प्रदेश में ईमानदार सरकार की छवि कायम रखने वाले धामी सरकार पर अभी तक विपक्ष किसी भी घोटाले से लेकर गलत काम का आरोप लगाकर साबित नहीं कर पाया है

यही वजह है धामी का मुरीद विपक्ष भी कई बार प्रदेश में हो चूका है अच्छे फैसलो से अच्छे दिन दिखने वाले धामी विपक्ष के लिए मिसाल बने हुए है लोकसभा चुनाव में बीजेपी उनका बखूबी उपयोग कर रही है हर मोर्चे पर डटे पहाड़ के धाकड़ धामी अपनी मजूबत सोच से पहाड़ की तरह खड़े होकर विपक्ष की बोलती बंद किये हुए है अगर ये कहा जाएं धामी सरकार देश भर में एक नया मॉडल तैयार करने में कामयाब रही है तभी हर जगह धामी की गारंटी को मोदी की गारंटी से जोड़ कर देखा जा रहा है