देहरादून निकायों में 23 जनवरी को होंगे चुनाव जमीनी पकड़ वाले दावेदारों पर नज़र उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में मेयर, अध्यक्ष से लेकर वार्डों की आपत्तियों का निपटारा रविवार को देर रात तक कर दिया गया। सोमवार आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर होने के साथ चुनाव तिथि का एलान भी कर दिया गया।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। देर रात तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद आज सोमवार को शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। वहीं चुनाव की तिथि का एलान भी कर दिया गया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे। जबकि 25 को मतगणना होगी।
श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस में दावेदार टिकट पाने के लिए जुगत में लगे हुए है बीजेपी मजबूत दावेदार पर अपना होमवर्क कर चुकी है ऐसे में राजनैतिक जुगाड़ से टिकट पाने वाले कई चेहरे टिकट पाने से महरूम हो सकते है ऐसा बीजेपी जीत दर्ज करने के लिए फार्मूला वर्क आउट करती देखी जा रही है
बीजेपी में बाहरी दलों से आए कई दावेदार खेल बिगाड़ सकते है अधिक दावेदार होने से बीजेपी भी असहज नज़र आ रही है सही टिकट वितरण जीत का आधार बनेगा ऐसा प्रदेश भर में मिली गोपनीय रिपोर्ट में नज़र आ रहा है फिलहाल निकाय चुनाव का बिगुल बज जाने से उत्तराखंड में अगले एक महीने तक राजनैतिक सरगर्मिया नज़र आएगी जबकि कांग्रेस कई जगह पर मजबूत दावेदारों पर दांव लगाए जाने की जुगत में है कांग्रेस के पास भी कई जगह पर दावेदार मजबूत नहीं मिल रहे है ऐसे में उन जगह पर आसानी से जीत पाना टेडी खीर साबित हो सकता है