उत्तराखंड मंत्रीमंडल फैसले Uttarakhand Mantrimandal DECISION देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में हुई जिसमे 6प्रस्ताव के साथ बड़े फैसले सरकार लिए है
सचिवालय में कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते अपर सचिव,मुख्यमंत्री/महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया उधम सिंह नगर में 9 हैक्टयर जमीन सर्किल रेट पर प्राधिकरण की मिली है फाजलपुर महरोला में जमीन की डिमांड सरकार से की थी जिसके बाद सरकार ने जमीन उपलब्ध करवाई है यहाँ पर कार्शिअल और आवासीय निर्माण किया जायेगा
महाधिक्वता कार्यालय नैनीताल में दो पदों का सर्जन किया गया है जिसको मंत्री मंडल ने फैसला लेते हुए अनुमति दी है आशुलिपिक, वरिस्ठ निजी सचिव
प्रधानमंत्री बस सेवा के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का हुआ गठन देहरादून में ट्रैफिक समस्या का समाधान किये जाने के लिहाज से ई बसों का संचालन किया जायेगा देहरादून में अभी कुछ सिमित जगह पर बसें चल रही है
पशुपालन विभाग की कुटकुट परियोजना को बढ़ावा देते हुए उत्तराखंड के पर्वतीय ज़िलों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तीन हज़ार मुर्गियों वाले पोल्ट्री फार्म या रोजगार सर्जन करने में ये फीड खरीद किये जाने पर उत्तराखंड सरकार ने दस रूपए किलो के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी पर्वतीय ज़िलों में ट्रांसपोर्ट चार्ज अधिक होने से अभी तक रोजगार सर्जन करने वालो को महंगा फीड मिलता था