Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandउत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने मनाया नव वर्ष मिलन कार्यक्रम

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने मनाया नव वर्ष मिलन कार्यक्रम

कार्यक्रम में नव निर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं महामंत्री को बुके देकर किया सम्मानित

देहरादून। नव वर्ष की पावन बेला पर आज उज्जवल रेस्तरां में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने नव वर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सभी पत्रकार साथियों ने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी ।

श्री सकलानी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार महासंघ सदैव पत्रकार हितों के लिए मांग उठाता आ रहा है। उन्होंने महासंघ के सभी सदस्यों से अपेक्षा व्यक्ति की है की शासन व सरकार में बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि पत्रकार हितों के लिए अपना अमूल्य योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें। इस मौके पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए महासंघ के नव वर्ष कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय राणा व महासचिव योगेश सेमवाल को बुके देकर महासंघ की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी गई और उनसे अपेक्षा व्यक्ति की कि महासंघ के सदस्यों को भी उत्तरांचल प्रेस क्लब की सदस्यता दिलाने में अध्यक्ष एवं महासचिव भविष्य में अपनी अहम भागीदारी प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम में महासंघ की वरिष्ठ पदाधिकारी बीना उपाध्याय, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, जिला अध्यक्ष कैलाश सेमवाल, जिला महासचिव कृपाल सिंह बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष टीना वैश्य, घनश्याम जोशी, जिला उपाध्यक्ष राकेश भट्ट, राजेंद्र सिंह सिराडी, इंद्रेश्वरी, मंमगाई, यशराज आनंद, राजेश बहुगुणा,भूपेंद्र भट्ट,हेमंत शर्मा, धन सिंह बिष्ट, ओमी पाल, विनोद ममगाईं, आजाद सिंह, मदन उपाध्याय, शादाब त्यागी आदि लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments