मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर युवाओं ने जताया आभार — मुलायम सिंह रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुँचा
देहरादून:उत्तराखंड युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत के नेतृत्व में एक युवा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता, युवाओं के लिए रोजगार प्रयासों और अन्य जनहित के मुद्दों पर लिए गए निर्णयों को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना
भाजयुमो महामंत्री मुलायम सिंह रावत ने कहा:
“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के लिए हर मोर्चे पर संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। उनकी सरकार ने जिस तरह युवाओं की बात सुनी और समाधान के लिए पहल की, वह सराहनीय है।”
युवा वर्ग की ओर से धन्यवाद
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में युवाओं से जुड़े विषयों को गंभीरता से लेने और उनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयास करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। युवा मोर्चा ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश में युवाओं को बेहतर अवसर और सुरक्षित भविष्य मिलेगा।