गोरियाकोठी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
‘धाकड़ धामी’ के भाषण ने भरा जनता में जोश, सभा में उमड़ी भारी भीड़
सिवान (बिहार): गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के नामांकन व आशीर्वाद सभा के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस मौके पर आयोजित जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और ‘धाकड़ धामी’ का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अपने ओजस्वी भाषण से माहौल को जोशीला बना दिया। उन्होंने केंद्र और उत्तराखंड सरकार के गुड गवर्नेंस मॉडल को साझा करते हुए बिहार के विकास की दिशा में भाजपा की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास, सुरक्षा और सुशासन की नई परिभाषा लिखी जा रही है। उन्होंने बिहार की जनता से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।
सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि बिहार में भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति जनता का भरोसा मजबूत बना हुआ है।