देहरादून उत्तराखंड विधानसभा मे बजट सत्र में पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले जिसके बाद उन्होंने सदन में बजट पेश किया। उन्होंने कहा ये बजट उत्तराखंड को आगे ले जाने वाला है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से राज्य को एक नई दिशा दे रहा है।
उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराया, कहा कि राज्य सरलीकरण, समाधान व निस्तारीकरण के मार्ग पर अग्रसरित हैं। बजट हमारे प्रदेश की आर्थिक दिशा और नीतियों का प्रमाण है।

धामी सरकार आज अपना आम बजट पेश करेगी। दोपहर 12.30 बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया उन्होंने कहा उत्तराखंड में पेश किया बजट आम जनता को राहत देने वाला बजट है।