Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunउत्तरकाशी में मुख्यमंत्री पुष्कर ने किया कैंप अफसरों को 24 घंटे अलर्ट...

उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री पुष्कर ने किया कैंप अफसरों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश

उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जल स्तर व आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

धराली उत्तरकाशी में सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना आपसी समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बीती रात 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बंद रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

हर्षिल, धराली में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। रेस्क्यू टीमों द्वारा आपदा स्थल से 135 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है, धराली के पास(गंगोत्री की तरफ) से लगभग 100 लोग तथा हर्षिल आर्मी गेट से नीचे की तरफ 35 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी, प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी और निरीक्षण किया जा रहा है।अतरिक्त कार्यबल को आपदाग्रस्त क्षेत्र में भेजने की क़वायद जारी है।अवरुद्ध हाईवे को सुचारु करने तथा मेजर रोड ब्लॉक वाले स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर कार्य तेजी से जारी है।

धराली, हर्षिल में आपदा स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस, प्रशासन, फायर, SDRF, NDRF, ITBP, आर्मी सहित सभी दल राहत बचाव कार्यों में जुटे हैं। अतिरिक्त पुलिस व अन्य आपदा राहत टीमें धराली के लिये रवाना हैं। लगातार बारिश व भू-स्खलन से कई जगहों पर गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध होने के कारण टीमों को पहुँचने में समय लग रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments