Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyबॉयफ्रेंड संग पकड़ी गईं महिला इंस्पेक्टर

बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गईं महिला इंस्पेक्टर

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को आवास में इंस्पेक्टर संग पकड़ी गईं एक थाना प्रभारी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वह गानों में रील बनाते दिख रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही हैं। लोग उनके वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Screenshot 2024 08 04 20 19 30 90 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

मामले को लेकर पुलिस विभाग में चर्चा दोनों के आपसी प्रेम को लेकर चल रही है पत्नी काफी समय से अपने पति पर नज़र बनाये हुए थी मामला खुला तो अब तस्वीर कुछ अलग ही है फिलहाल मामले को लेकर काफी चर्चा है वही जो लोग महिला पुरुष को पीट रहे है उस समय मीडिया के कुछ लोग भी मोके पर नज़र आये है पुरे मामले को देखकर लगता है कही न कही पूरा मामला पहले से प्लान किया गया है

मामला रकाबगंज थाना परिसर का है। परिसर में बने आवास में थाना प्रभारी अकेले रहती हैं। शनिवार को मुजफ्फरनगर में तैनात उनके दोस्त इंस्पेक्टर पवन नागर उनसे मिलने आए थे। इसी बीच दो महिलाएं और कुछ आदमी गाली गलौज करते हुए उनके आवास पर घुस गए। अंदर से महिला इंस्पेक्टर और मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर को घसीटकर बाहर लाए।

वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर बनियान पहने थे। युवकों ने पिटाई लगा दी। वहीं महिला इंस्पेक्टर के दोनों हाथ पकड़कर तमाचे जड़े। हाथ मरोड़ दिया। मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर की पत्नी ने गालीगलौज की। काफी देर तक चीख पुकार मची रही। इसी दरम्यान सूचना मिलने पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंचीं। उसके कुछ देर बाद डीसीपी सिटी सूरज राय भी आ गए।

पूछताछ में एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम गीता नागर है। महिला इंस्पेक्टर के घर से उसने अपने पति पवन नागर को पकड़ा है। पवन नागर मुजफ्फरनगर में तैनात थे। विजिलेंस में तबादला हो गया है। एक महीने से मेडिकल अवकाश पर हैं। घर से यह कहकर निकले थे कि तबादला रुकवाने जा रहे हैं। कई दिनों से घर पर संपर्क भी नहीं किया था।

उन्हें शक था कि पति आगरा में महिला इंस्पेक्टर के घर होगा। वह अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर, बेटे अधिराज नागर के साथ आगरा आईं। सीधे महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंचीं। बाहर पति की गाड़ी खड़ी थी। उन्होंने महिला इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ दो पुरुष भी आए थे। वे बाद में भाग गए थे। वीडियो में कैद हैं।

नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी मित्रता
इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पूर्व में नोएडा में तैनाती थी। इंस्पेक्टर वहां तैनात थीं। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। वह समझ नहीं पा रही हैं कि उनके पति चाहते क्या हैं। पत्नी ने यह आरोप तक लगाए कि उनके पति को यह लालच भी है कि इंस्पेक्टर से मोटी रकम ले लेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments