Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyनाबाद पुष्कर सिंह धामी सफलता की कहानी

नाबाद पुष्कर सिंह धामी सफलता की कहानी

नाबाद पुष्कर सिंह धामी सफलता की कहानी Unwavering Pushkar Singh Dhami’s success story

देहरादून जीरो टॉलरेंस उत्तराखंड सरकार जनता के बीच कड़ा सन्देश देने में कामयाब रही है पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने अभी तक के कार्यकाल में जनहित फैसलों से ईमानदार सरकार का चेहरा बनाये जाने में कामयाब रही है धामी सरकार के फैसले काफी लोकप्रिय रहे है नक़ल विरोधी कानून से लेकर अवैध जमीनों पर धामी सरकार का हंटर खूब चला है भू कानून जैसे मामले पर सरकार का स्टेण्ड भी मजबूत रहा जिसकी बदौलत जमीनों की खरीद पहाड़ो पर पाबंद हुई है

उत्तराखंड में हिंदुत्व काम चेहरा परवान किये जाने में पुष्कर सरकार का योगदान काफी अहम् रहा है अवैध मजारो पर हुई कारवाही ने साबित किया है सरकार ईमानदार छवि से अतिक्रमण की कमर तोड़ पाने में सफल रही है विपक्ष का दुःख इस कदम से साफ नज़र आया है कुमायु मंडल से लेकर गढ़वाल में धामी सरकार का चाबुक अवैध मजारो पर बखूबी चला जिसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी है

वर्ष 2021 से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर सियासत पिच पर बैटिंग कर रहे है उनकी टीम का पूरा सहयोग भले ही उनको कई मोर्चो पर नहीं मिला लेकिन बावजूद इसके धामी अपनी राजनैतिक पिच पर अभी तक नाबाद रहे है धामी सरकार को उनके अपने समय समय पर असहज करते देखे गए है लेकिन अपनी कुशल राजनैतिक विजन पावर से धामी ने सभी को ढेर किये जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसका नतीजा एक सफल राजनेता के रूप में धामी की नाबाद पारी उदाहरण है

उत्तराखंड में 2027 में पुष्कर सिंह धामी तैयारी में जुट गए है राज्य में बीजेपी का अध्यक्ष उनकी पारी को धार देने में राजनैतिक रूप से आवश्यक है मजबूत अध्यक्ष अगर राज्य को मिलेगा तभी उत्तराखंड में ट्रिपल हैक्ट्रिक भाजपा सरकार 2027 के रण में लगाएगी कमजोर अध्यक्ष के बूते पूरा दवाब मुखिया पर पड़ सकता है अगला वर्ष 2026 उत्तराखंड में चुनावी दर्ष्टि से काफी अहम् है जनता का भरोसा कायम रख कर विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को तीसरी बार सत्ता में लाने में दूसरे राज्यों में भाजपा सफल रही है ऐसे में उत्तराखंड पर बीजेपी अपने सफल प्रयोग पर विधानसभा सीटों पर मजबूत दावेदारों पर होमवर्क करेगी ताकि भगवा सरकार का उदय हैक्ट्रिक की कहानी के रूप में विजय पताका लहरा सके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments